स्‍मार्टफोन बैटरी बैकप बढ़ाने के लिए 10 बेस्‍ट टिप्‍स

|

ऑटोमेटिक ब्राइटनेस
अपको जानकार हैरानी होगी हाईइंड स्‍मार्टफोन जैसे आईफोन, सैमसंग गैलेक्‍सी एस 3, एलजी जी 2 में दी गई स्‍क्रीन 50 प्रतिशत बैटरी पूरे दिन में खर्च कर देती है, कारण स्‍क्रीन में अधिक ब्राइटनेस सेट रखना, इसके लिए आप हमेशा अपने फोन में ऑटोमेटिक ब्राइटनेस ऑप्‍शन सलेक्‍ट रखें ताकि स्‍क्रीन अपने आप फोन प्रयोग न होने पर स्‍क्रीन की बाइटनेस कम कर दे।

 

ईमेल
स्‍क्रीन के बाद नंबर आता है आटोमेटिक मेल का, हम अपने फोन में मेल को हमेशा ऑन रखते हैं जो हमारे फोन की काफी बैटरी खर्च कर देता है। फोन में हमेशा मेल ऑन न रखें जब जरूरत हो तभी मेल ऑन करें और चेक करने के बाद फिर बंद कर दें।

Automatic brightness

Automatic brightness

अपको जानकार हैरानी होगी हाईइंड स्‍मार्टफोन जैसे आईफोन, सैमसंग गैलेक्‍सी एस 3, एलजी जी 2 में दी गई स्‍क्रीन 50 प्रतिशत बैटरी पूरे दिन में खर्च कर देती है, कारण स्‍क्रीन में अधिक ब्राइटनेस सेट रखना, इसके लिए आप हमेशा अपने फोन में ऑटोमेटिक ब्राइटनेस ऑप्‍शन सलेक्‍ट रखें ताकि स्‍क्रीन अपने आप फोन प्रयोग न होने पर स्‍क्रीन की बाइटनेस कम कर दे।

Email

Email

स्‍क्रीन के बाद नंबर आता है आटोमेटिक मेल का, हम अपने फोन में मेल को हमेशा ऑन रखते हैं जो हमारे फोन की काफी बैटरी खर्च कर देता है। फोन में हमेशा मेल ऑन न रखें जब जरूरत हो तभी मेल ऑन करें और चेक करने के बाद फिर बंद कर दें।

Monitor your apps
 

Monitor your apps

अपने फोन में रन कर रही बेकार एप्‍लीकेशनों को बंद कर दें क्‍योंकि ये बैकग्राउंड में बेकार की बैटरी खर्च करती हैं।

Time’s up

Time’s up

अपने फोन की स्‍क्रीन में दिया गया टाइम आउट कम कर दें ताकि स्‍क्रीन कम बैटरी बैकप खर्च करें।

Wi-Fi and Bluetooth

Wi-Fi and Bluetooth

मार्डन तकनीक के नए फोन में वाईफाई और ब्‍लूटूथ दोनों ऑप्‍शन अब नार्मल हो चुके हैं। लेकिन ये दोनों की ऑप्‍शन काफी बैटरी बैकप खर्च करते हैं इसलिए इन्‍हें हमेशा ऑफ रखें जब जरूरत हो तभी ऑन करें और फिर ऑफ कर दें।

Flight mode

Flight mode

अगर आप अपने फोन के बैटरी बैकप को सेव करने के साथ थोड़ा रिलेक्‍ट होना चाहते हैं तो इसके लिए फोन को फ्लाइट मोड में सेट कर दें।

Background apps

Background apps

स्‍मार्टफोन में हम जो भी एप्‍लीकेशन एक बार खोलते हैं अगर उसे बंद न करें तो वो बैकग्रांउड में चलती रहती है जो काफी बैटरी बैकप खर्च करती हैं। इसमें लिए अपने होम पर जाकर ऐसी सभी एप्‍लीकेशनों को या तो अनइंस्‍टॉल कर दें या फिर बंद कर दें।

Get that GPS out

Get that GPS out

जीपीएस भी फोन की काफी बैटरी खर्च करता है इसलिए अगर आप ऐसी जगह हैं जहां फोन चार्ज करने की सुविधा नहीं हैं तो अपने जीपीएस को बंद रखें इसे सिर्फ इमरजेंसी में भी प्रयोग करें।

अपने फोन की एप्‍लीकेशन मैनेज करें
अपने फोन में रन कर रही बेकार एप्‍लीकेशनों को बंद कर दें क्‍योंकि ये बैकग्राउंड में बेकार की बैटरी खर्च करती हैं।

टाइम अप
अपने फोन की स्‍क्रीन में दिया गया टाइम आउट कम कर दें ताकि स्‍क्रीन कम बैटरी बैकप खर्च करें।

वाईफाई और ब्‍लूटूथ
मार्डन तकनीक के नए फोन में वाईफाई और ब्‍लूटूथ दोनों ऑप्‍शन अब नार्मल हो चुके हैं। लेकिन ये दोनों की ऑप्‍शन काफी बैटरी बैकप खर्च करते हैं इसलिए इन्‍हें हमेशा ऑफ रखें जब जरूरत हो तभी ऑन करें और फिर ऑफ कर दें।

फ्लाइट मोड
अगर आप अपने फोन के बैटरी बैकप को सेव करने के साथ थोड़ा रिलेक्‍ट होना चाहते हैं तो इसके लिए फोन को फ्लाइट मोड में सेट कर दें।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X