फ्री कॉल करना है तो डाउनलोड करें ये फ्री एंड्रायड ऐप

|

लैंडलाइन फोन की जगह अब मोबाइल फोन ने ले ली हैं, अगर आज भी आपके पास मोबाइल फोन नहीं है तो फिर शायद आप जमाने से काफी पीछे चल रहे हैं। पहले के मुकाबले कॉल रेट भी अब काफी सस्‍ती हो चुकी हैं साथ ही दिन पर दिन कॉल रेट और कम हो रहीं हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा ज्‍यादा बात करने के शौकीन हैं तो हर महिने भारी भरकम बिल आपको चुकाना पड़ता होगा।

पढ़ें: अपने स्‍मार्टफोन से कैसे लें डिजिटल कैमरे जैसी फोटो

खासकर कालेज यंगस्‍टर की बात करें तो एक तो कम पॉकेट मनी ऊपर से फोन कॉल का खर्च इसके लिए एक आसान और सस्‍ता उपाए है जिसकी मदद से आप घंटो फ्री कॉल कर सकते हैं बस आपके पास एक स्‍मार्टफोन होना चाहिए। हम आपको 10 ऐसी एंड्रायड एप्‍लीकेशन के बारे में बताएंगे जिसमें चैटिंग के साथ वॉयस कॉल का फीचर भी दिया गया है।

 फेसबुक मैसेंजर

फेसबुक मैसेंजर

कीमत- फ्री
फेसबुक ने कुछ समय पहले फ्री कॉलिंग का ऑपशन अपने मैसेंजर में दिया है, जिसकी मदद से आप अपने फेसबुक फ्रेंड को चैट और फ्री कॉल कर सकते हैं।

काकाओ टॉक: फ्री कॉल और टेक्‍ट

काकाओ टॉक: फ्री कॉल और टेक्‍ट

कीमत- फ्री
काकाओ अमेरिकी देशों में फ्री कॉल के लिए काफी पॉपुलर हैं। इसमें आप ग्रुप कॉल भी कर सकते हैं। एंड्रायड के अलावा काकाओ ऐप आईओएस, ब्‍लैकबेरी और विंडो फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

लाइन: फ्री कॉल और मेसेज
 

लाइन: फ्री कॉल और मेसेज

कीमत- फ्री
लाइन ऐप भी फ्री कॉल करने की पॉपुलर ऐप है जिसे करीब 400 मिलियन उपभोक्‍ता पूरी दुनिया में प्रयोग करते हैं। इसमें आप ऐप्‍लीकेशन के अलावा दूसरे यूजरों को भी कॉल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी फीस देनी होगी। लाइन पीसी के साथ फोन में भी प्रयोग की जा सकती है।

मैजिकऐप

कीमत- फ्री
मैजिक ऐप की मदद से आप ऐप यूजरों के अलावा अपने दूसरे दोस्‍तों को भी कॉल कर सकते हैं इतना ही नहीं ऐप में यूएस और कैनेडा में भी कॉल करने का ऑप्‍शन दिया गया है।

निंबज़ मैसेंजर फ्री कॉल

निंबज़ मैसेंजर फ्री कॉल

कीमत- फ्री
निंबज़ ऐप में एचडी कॉलिंग फीचर दिया गया है जो दूसरी ऐप के मुकाबले बेहतर वाइस कॉलिंग सपोर्ट देता है साथ ही इसमें ढेरों स्‍टीकर, ग्रुप चैट और टेक्‍ट चैट का ऑप्‍शन भी है।

स्‍काइप

कीमत- फ्री
स्‍काइप कार्पोरेट जगत वीडियो कॉल के लिए एक जाना-माना नाम है। स्‍काइप में आप फ्री वीडियो कॉल करने के साथ ग्रुप कॉल भी कर सकते हैं।

टैंगो मैसेंजर, वीडियो एंड कॉल

कीमत- फ्री
टैंगो मैसेंजर में आप वीडियो कॉल के साथ साधारण कॉल भी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें ग्रुप टेक्‍ट मेसेजिंग की सुविधा भी दी गई है।

 वाइबर

वाइबर

कीमत- फ्री
इस समय वाइबर को सबसे लेटेस्‍ट 4.0 वर्जन उपलब्‍ध है जिसमें ढेरों फ्री स्‍टीकर के साथ पुश टू टॉक का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने वाइबर फ्रेंड्स को फ्री कॉल कर सकते हैं। वाइबर को मुफ्त में कंप्यूटर, ऐंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज फोन, ब्लैकबेरी, बाडा और नोकिया फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

याहू मैसेंजर

याहू मैसेंजर

कीमत- फ्री
आप में से कई लोग याहू मैसेंजर पहले भी प्रयोग कर चुके होंगे। याहू मैसेंजर में वॉयस कॉल का फीचर दिया गया है लेकिन इसके लिए आपको अपने फोन में एक प्‍लगइंन इंस्‍टॉल करनी होगी। लेकिन अगर आप सिर्फ टेक्‍ट मैसेज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई प्‍लगइन इंस्‍टॉल करने की जरूरत नहीं।

बीबीएम

बीबीएम

कीमत- फ्री
बीबीएम ब्‍लैकबेरी की मैसेंजर सेवा हैं जो पहले सिर्फ ब्‍लैकबेरी हैंडसेट में ही प्रयोग कर सकते थे लेकिन बाद में ब्‍लैकबेरी ने इसे दूसरे प्‍लेटफार्म के लिए भी लांच किया। यानी आप बीबीएम सर्विस अपने एंड्रायड फोन में भी प्रयोग कर सकते हैं। बीबीएम की मदद से आप फोन कॉल और चैटिंग के साथ फोटो, वीडियो भी भेज सकते हैं।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X