10 गैजेट जो क्रिसमस के लिए है सबसे शानदार गिफ्ट

By Rahul
|

क्रिसमस में क्‍या आप किसी को गिफ्ट देने की सोंच रहे हैं, या फिर खुद कुछ लेना चाहते हैं। तो जरा इन 10 गिफ्ट पर नजर डाल लीजिए क्‍योंकि हो सकता है इनमें से कोई गैजेट आप खरीदना चाहें। ये सभी गिफ्ट ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

इनमें लैपटॉप बैग, ब्‍लूटूथ स्‍पीकर, पेन ड्राइव जैसी कई दूसरी चीजें शामिल हैं। तो फिर देर मत करिए अमेजन, फ्लिपकार्ट या फिर जिस साइट से भी आप चाहते हैं ये गैजेट बुक कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी गिफ्ट शॉप में ये मॉडल सर्च कर सकते हैं।

1

1

अगर आप म्‍यूजिक के शौकीन हैं तो गिफ्ट में ब्‍लूटूथ स्‍पीकर दे सकते हैं। ये स्‍पीकर न सिर्फ आप ट्रैवलिंग दौरान प्रयोग कर सकते हैं बल्‍कि इनकी साउंड क्‍वालिटी भी आपके फोन से बेहतर होगी। 

2

2

लैपटॉप का एक अच्‍छा विकल्‍प टैबलेट हो सकते हैं बशर्ते अगर आपको ज्‍यादा भारी काम न करना पड़ता हो। आजकल विंडो टैबलेट काफी कम दाम में आने लगे हैं यानी आप इन्‍हें अपने मिनी पीसी की तरह प्रयोग कर सकते हैं। 

3

3

आगे आने वाला समय वियरेबल गैजेट का होगा। हालाकि इस समय जहो भी स्‍मार्टवॉच मार्केट में उपलब्‍ध है वे काफी महंगी हैं। लेकिन अगर आपको बजट की खास चिंता नहीं हैं तो स्‍मार्टफोन भी इस क्रिसमस एक अच्‍छा गिफ्ट हो सकतीं हैं। 

4

4

स्‍मार्टफोन तो हर किसी को पसंद है, आप चाहें तो किसी अपने को स्‍मार्टफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं। 

5

5

पॉवर बैंक किसी तो किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं क्‍योंकि ये एक मल्‍टीपरपज़ गैजेट है। 

6

6

डिज़ाइनर पेन ड्राइव हर किसी को पसंद हैं, अगर आप किसी को क्रिसमस गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये डिज़ाइनर पेनड्राइव गिफ्ट कर सकते हैं। 

7

7

साधारण लैपटॉप बैग से हटकर ये डिज़ाइनर बैग आपके दोस्‍त को काफी पसंद आएगा। ऐसे बैग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते हैं। 

8

8

अगर आपको लगता है आपके घर में बड़े भाई या फिर किसी और चहेते सदस्‍य को पीसी की जरूरत है तो आजकल कई बजट लैपटॉप बाजार में आपको मिल जाएंगे तो गिफ्ट का एक अच्‍छा विकल्‍प हैं। 

9

9

म्‍यूजिक के शौकीन है तो कलरफुल हेडफोन भी आप चुन सकते हैं बाजार में जेबीएल से लेकर फिलिप्‍स जैसे कई दूसरे ब्रांडों के हेडफोन उपलब्‍ध हैं। 

10

10

अगर आप घर के लिए कोई कैमरा लेना चाहते हैं तो डिजिटल कैमरा लीजिए ये न सिर्फ प्रयोग करने में आसान है बल्‍कि इसे हर कोई कैरी कर सकता है। आपको 3,000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक के कैमरे मिल जाएंगे। 

 
Best Mobiles in India

English summary
We are feeling Christmas all around us, and we realise how along with the pretty lights and celebration, comes the anxiety of buying the best gift for your loved ones!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X