व्हाट्सएप पर फ़ैल रही हैं अफवाहें, आप भी रहें सावधान..!

By Agrahi
|

एक बहुचर्चित मेसेजिंग एप है। करोड़ों यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। यह एंड्रायड, विंडोज व iOS आदि सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। यूजर चाहें तो इसका इस्तेमाल डेस्कटॉप पर भी कर सकते हैं। इमेज, विडियो शेयर करने व चैटिंग के लिए यह सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले एप में से एक है। इस पर कालिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

 

एक मिनट के लिए बने गूगल के मालिक, गूगल ने दिए आठ लाख रुपए!एक मिनट के लिए बने गूगल के मालिक, गूगल ने दिए आठ लाख रुपए!

व्हाट्सएप का काफी अधिक इस्तेमाल किया जाता है। ये ही कारण है कि इस पर लोगों को गुमराह करने व धोखाधड़ी करने के मकसद से कई तरह की अफवाहें भी उड़ती हैं। आय दिन व्हाट्सएप पर तरह तरह की अफवाहें और झूठी खबरें वायरल होती हैं। कई लोग, कम जानकारी होने के कारण इन अफवाहों में फंस भी जाते हैं।

हॉलीवुड जैसा लुक चाहिए तो घर ले आइए ये 10 कूल गैजेट्स..!हॉलीवुड जैसा लुक चाहिए तो घर ले आइए ये 10 कूल गैजेट्स..!

लेकिन हमें इन बातों से सावधान रहना चाहिए, वरना ये हमारे लिए कि बढ़ी मुसीबत भी बन सकती हैं। नीचे स्लाइडर में हमने वो दस अफवाहें व झूठी जानकारी दी हैं जिन्हें नजरअंदाज करना ही बेहतर है-

व्हाट्सएप कभी मेसेज नहीं भेजता

व्हाट्सएप कभी मेसेज नहीं भेजता

व्हाट्सएप अपने ब्लॉग पर यह साफ़ कर चुका है कि वह कभी कोई मीसगे नहीं भेजता व अपने यूजर्स से कोई समपर्क नहीं करता!

व्हाट्सएप कभी बैंक डिटेल नहीं मांगता!

व्हाट्सएप कभी बैंक डिटेल नहीं मांगता!

व्हाट्सएप कभी भी किसी प्रकार की बैंक डिटेल्स नहीं मांगता है। न ही डेबिट कार्ड न ही क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछता है।

व्हाट्सएप किसी एक लिए फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं देता
 

व्हाट्सएप किसी एक लिए फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं देता

व्हाट्सएप हालांकि अब सभी के लिए फ्री है। लेकिन इससे पहले व्हाट्सएप पर मेसेज भेजे जाते थे कि यदि इस मेसेज को फॉरवर्ड करें तो फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा! जो कि गलत है।

एक्टिवेट व्हाट्सएप कालिंग

एक्टिवेट व्हाट्सएप कालिंग

व्हाट्सएप पर कालिंग को एक्टिवेट करने से सबंधित एक मेसेज जो कि एकदम फेक है, इस पर विश्वास न करें।

अफवाहें

अफवाहें

इस तरह की अफवाहें व्हाट्सएप पर आम हैं, इन पर ध्यान न दें!

अकाउंट हो जाएगा ससपेंड

अकाउंट हो जाएगा ससपेंड

व्हाट्सएप आपका अकाउंट कभी ससपेंड नहीं करेगा, ऐसा तभी हो सकता है जब कोई ऐसे अफवाहें फैलाने वाले मेसेज भेजते हैं!

कोई लॉटरी नहीं!

कोई लॉटरी नहीं!

यदि आपको व्हाट्सएप लॉटरी आदि से संबंधित कोई मेसेज मिले तो उन पर ध्यान न दें। व्हाट्स पर कोई लॉटरी नहीं लगती!

व्हाट्सएप आपको चार्ज नहीं करेगा

व्हाट्सएप आपको चार्ज नहीं करेगा

व्हाट्सएप किसी कोई भी अलग से चार्ज नहीं करता।

व्हाट्सएप बंद हो जाएगा

व्हाट्सएप बंद हो जाएगा

व्हाट्सएप पर करीब एक बिलियन यूजर्स हैं, ऐसे में इस तरह के मेसेज एक दम फेक लगते हैं। व्हाट्सएप नहीं बंद हो रहा है।

व्हाट्सएप इनस्टॉल

व्हाट्सएप इनस्टॉल

व्हाट्सएप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ही इनस्टॉल करें। किसी थर्ड पार्टी से इसे इनस्टॉल करना अवॉयड करें।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

हॉलीवुड जैसा लुक चाहिए तो घर ले आइए ये 10 कूल गैजेट्स..!हॉलीवुड जैसा लुक चाहिए तो घर ले आइए ये 10 कूल गैजेट्स..!

क्या आपकी रात भी ऐसे गुजरती है..!क्या आपकी रात भी ऐसे गुजरती है..!

'मल' भेजकर कमाया जाता है पैसा, पैसे कमाने के ऐसे 8 अजीब तरीके!'मल' भेजकर कमाया जाता है पैसा, पैसे कमाने के ऐसे 8 अजीब तरीके!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए पढें हिंदी गिज़बॉट व लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp is a very famous app for chatting and sharing images and videos. but being famous it also has hoax and scam messages which we need to avoid.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X