10 स्‍मार्टफोन जिनके दामों हुए है कम

|

हर रोज बाजार में नए स्‍मार्टफोन आ रहे हैं, जिसके चलते कंपनियों को अपने पुराने मॉडलों के दामों में कमी करनी पड़ रही है। इस समय आपको मार्केट में कई ऐसे स्‍मार्टफोन मिल जाएंगे जिनके दाम पहले के मुकाबले काफी कम कर दिए गए हैं।

 

जिसमें लिनोवो वाइब एक्‍स, नोकिया लूमिया 1020, नोकिया एक्‍स, सोनी एक्‍सपीरिया जेड 1, सोनी एक्‍सपीरिया जेड अल्‍ट्रा, एचटीसी वन ड्युल सिम, ब्‍लैकबेरी जेड 30, एलजी जी 2 और ओपो एन 1 शामिल है। आईए नजर डालते है इनके दाम पहले कितने थे और अब ये कितनी कीमत में मिल रहे हैं।

लिनोवो वाइब एक्‍स
लिनोवो वाइब एक्‍स 25,999 रुपए में लांच किया गया था जो इस समय 22,999 रुपए में मिल रहा है। वाइब एक्‍स को भारतीय बाजार में दिसंबर 2013 में लांच किया गया था। फोन में 5 इंच की गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 स्‍क्रीन दी गई। फोन में एंड्रायड 2.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है जिसे किटकैट ओएस में जल्‍द अपग्रेड कर सकते हैं।

Lenovo Vibe X

Lenovo Vibe X

लिनोवो वाइब एक्‍स 25,999 रुपए में लांच किया गया था जो इस समय 22,999 रुपए में मिल रहा है। वाइब एक्‍स को भारतीय बाजार में दिसंबर 2013 में लांच किया गया था। फोन में 5 इंच की गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 स्‍क्रीन दी गई। फोन में एंड्रायड 2.2 जैलीबीन ओएस दिया गया है जिसे किटकैट ओएस में जल्‍द अपग्रेड कर सकते हैं।

Nokia Lumia 1020

Nokia Lumia 1020

नोकिया का लूमिया 1020 स्‍मार्टफोन 41 मेगापिक्‍सल वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन है जो इस समय 35,500 रुपए में उपलब्‍ध है। लूमिया 1020 को 35,500 रुपए में लांच किया गया था। इसमें 4.5 इंच की स्‍क्रीन के साथ विंडो 8 ओएस और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है, 2 जीबी रैम के साथ फोन के कैमरे में जि़नॉन लिड फ्लैश और 2,000 एमएएच बैटरी लगी हुई है। वहीं फ्रंट में 1.2 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है।

Nokia X
 

Nokia X

नोकिया का पहला ड्युल सिम एंड्रायड फोन एक्‍स इस समय ऑनलाइन 6,500 रुपए में उपलब्‍ध है जिसे 8,599 रुपए में लांच किया गया था। नोकिया एक्‍स में 4 इंच की डब्‍लूवीजिए एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है साथ में ड्यलु सिम और 1 गीगाहर्ट का क्‍वॉलकॉम प्रोसेसर लगा हुआ है। दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो फोन में 512 एमबी रैम और एंड्रायड का 4.1.2 ओएस दिया गया है।

Sony Xperia Z1

Sony Xperia Z1

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 1 इस समय ऑनलाइन 35,700 रुपए में उपलब्‍ध है जबकि इसे 44,990 रुपए में लांच किया गया था। फोन में 5 इंच की फुल एचडी एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है, 2.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर के साथ फोन में 2 जीबी रैम इनबिल्‍ड है। वहीं कैमरे के फीचरों में नजर डालें तो सोनी एक्‍सपीरिया जेड 1 में 20.7 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

Sony Xperia Z Ultra

Sony Xperia Z Ultra

सोनी का प्रीमियम फैबलेट जेड अल्‍ट्रा दुनिया का सबसे पतले स्‍मार्टफोनों में से एक है जिसे 46,990 रुपए में लांच किया गया था जो इस समय 33,999 रुपए में उपलब्‍ध है। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी ट्राइल्‍यूमियस डिस्‍प्‍ले दिया गया है साथ ही इसमें डस्‍ट और वॉटर रजिस्‍टेंट तकनीक दी गई है। 2.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस फोन में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ है।

HTC One Dual Sim

HTC One Dual Sim

एचटीसी के ड्युल सिम से लैस वन इस समय 34,999 रुपए में मिल रहा है जिसे 53,590 रुपए में लांच किय गया था। एचटीसी वन ड्युल सिम में 4.7 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है। साथ में 1.7 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम इंस्‍टॉल है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

BlackBerry Z30

BlackBerry Z30

ब्‍लैकबेरी जेड 30 को 39,990 रुपए में लांच किया गया था जिसे मार्च में कम करके 34,990 रुपए कर दिया था, इस समय ई कॉर्मस साइट में जेड 30 स्‍मार्टफोन 33,734 रुपए में उपलब्‍ध है। जेड 30 में ब्‍लैकबेरी 10 ओएस के साथ 1.7 गीगाहर्ट का ड्युल कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 64 जीबी तक एक्‍सपेंड कर सकते हैं।

LG G2

LG G2

एलजी ने जी सीरीज स्‍मार्टफोन 2013 में उतारे थे जिसमें जी 2 को 41,500 रुपए में लांच किया गया था लेकिन इस समय फोन के 16 जीबी मॉडल की कीमत 30,999 रुपए है। जी 2 में 5.2 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जिसके साथ में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 2.26 गीगाहर्ट स्‍पीड से रन करता है। फोन की रैम 2 जीबी है और इंटरनल मैमोरी 16 जीबी इसका 32 जीबी वर्जन भी बाजार में उपलब्‍ध है। फोन में एंड्रायड का किटकैट 4.4 ओएस दिया गया है।

Oppo N1

Oppo N1

चाइनीज स्‍मार्टफोन मेकर कंपनी ओपो ने भारतीय बाजार में ओपो एन 1 को 39,999 रुपए में लांच किया था जिसकी कीमत इस समय 37,990 रुपए है। 5.9 इंच की फुल एचडी आईपीएस स्‍क्रीन के साथ ओपो एन 1 में 1.7 गीगाहर्ट का क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है। एन 1 की सबसे खास बात है इसमें दिया गया 13 मेगापिक्‍सल का स्‍व्रिल कैमरा जिसे फ्रंट और रियर दोनों कैमरों की तरह प्रयोग किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S5

Samsung Galaxy S5

एस 5 लांच होने के एक महिने के अंदर ही इसमें दाम 10,000 रुपए कम कर दिए गए थे। एस 5 स्‍मार्टफोन 51,500 रुपए में लांच किया गया था जो इस समय ऑनलाइन 40,000 रुपए में मिल रहा है। फोन में हार्टबीट सेंसर के साथ 4 के वीडियो रिकार्डिंग, फिंगर स्‍कैनर के अलावा डस्‍ट और वॉटर रजिस्‍टेंट कोटिंग दी गई है साथ ही फोन में एक्‍सनॉस ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है।

नोकिया लूमिया 1020
नोकिया का लूमिया 1020 स्‍मार्टफोन 41 मेगापिक्‍सल वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन है जो इस समय 35,500 रुपए में उपलब्‍ध है। लूमिया 1020 को 35,500 रुपए में लांच किया गया था। इसमें 4.5 इंच की स्‍क्रीन के साथ विंडो 8 ओएस और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है, 2 जीबी रैम के साथ फोन के कैमरे में जि़नॉन लिड फ्लैश और 2,000 एमएएच बैटरी लगी हुई है। वहीं फ्रंट में 1.2 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है।

नोकिया एक्‍स
नोकिया का पहला ड्युल सिम एंड्रायड फोन एक्‍स इस समय ऑनलाइन 6,500 रुपए में उपलब्‍ध है जिसे 8,599 रुपए में लांच किया गया था। नोकिया एक्‍स में 4 इंच की डब्‍लूवीजिए एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है साथ में ड्यलु सिम और 1 गीगाहर्ट का क्‍वॉलकॉम प्रोसेसर लगा हुआ है। दूसरे फीचरों पर नजर डालें तो फोन में 512 एमबी रैम और एंड्रायड का 4.1.2 ओएस दिया गया है।

सोनी एक्‍सपीरिया जेड 1
सोनी एक्‍सपीरिया जेड 1 इस समय ऑनलाइन 35,700 रुपए में उपलब्‍ध है जबकि इसे 44,990 रुपए में लांच किया गया था। फोन में 5 इंच की फुल एचडी एलसीडी स्‍क्रीन दी गई है, 2.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर के साथ फोन में 2 जीबी रैम इनबिल्‍ड है। वहीं कैमरे के फीचरों में नजर डालें तो सोनी एक्‍सपीरिया जेड 1 में 20.7 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

सोनी एक्‍सपीरिया जेड अल्‍ट्रा
सोनी का प्रीमियम फैबलेट जेड अल्‍ट्रा दुनिया का सबसे पतले स्‍मार्टफोनों में से एक है जिसे 46,990 रुपए में लांच किया गया था जो इस समय 33,999 रुपए में उपलब्‍ध है। फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी ट्राइल्‍यूमियस डिस्‍प्‍ले दिया गया है साथ ही इसमें डस्‍ट और वॉटर रजिस्‍टेंट तकनीक दी गई है। 2.2 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस फोन में 8 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ है।

एचटीसी वन ड्युल सिम
एचटीसी के ड्युल सिम से लैस वन इस समय 34,999 रुपए में मिल रहा है जिसे 53,590 रुपए में लांच किय गया था। एचटीसी वन ड्युल सिम में 4.7 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है। साथ में 1.7 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम इंस्‍टॉल है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

ब्‍लैकबेरी जेड 30
ब्‍लैकबेरी जेड 30 को 39,990 रुपए में लांच किया गया था जिसे मार्च में कम करके 34,990 रुपए कर दिया था, इस समय ई कॉर्मस साइट में जेड 30 स्‍मार्टफोन 33,734 रुपए में उपलब्‍ध है। जेड 30 में ब्‍लैकबेरी 10 ओएस के साथ 1.7 गीगाहर्ट का ड्युल कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 64 जीबी तक एक्‍सपेंड कर सकते हैं।

एलजी जी 2
एलजी ने जी सीरीज स्‍मार्टफोन 2013 में उतारे थे जिसमें जी 2 को 41,500 रुपए में लांच किया गया था लेकिन इस समय फोन के 16 जीबी मॉडल की कीमत 30,999 रुपए है। जी 2 में 5.2 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जिसके साथ में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 2.26 गीगाहर्ट स्‍पीड से रन करता है। फोन की रैम 2 जीबी है और इंटरनल मैमोरी 16 जीबी इसका 32 जीबी वर्जन भी बाजार में उपलब्‍ध है। फोन में एंड्रायड का किटकैट 4.4 ओएस दिया गया है।

ओपो एन 1
चाइनीज स्‍मार्टफोन मेकर कंपनी ओपो ने भारतीय बाजार में ओपो एन 1 को 39,999 रुपए में लांच किया था जिसकी कीमत इस समय 37,990 रुपए है। 5.9 इंच की फुल एचडी आईपीएस स्‍क्रीन के साथ ओपो एन 1 में 1.7 गीगाहर्ट का क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 600 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है। एन 1 की सबसे खास बात है इसमें दिया गया 13 मेगापिक्‍सल का स्‍व्रिल कैमरा जिसे फ्रंट और रियर दोनों कैमरों की तरह प्रयोग किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X