10 बेस्‍ट एंड्रायड ऐप जो आपके फोन में जरूर होनी चाहिए

By Rahul
|

स्मार्टफोन के इस युग में खूब सारी ऐप रोज़ उभर कर आ रही है। हज़ारो स्टार्ट अप्स ने बनाई लाखों ऐप में से आप अपने फोन में कौन सी इंस्‍टॉल करें, यह चुनना अक्सर मुश्किल हो जाता है।

 

पढ़ें: एंड्रायड के कुछ सीक्रेट कोड, जरा ट्राइ करके देखिए

इस दुविधा को सुलझाने हम लाये है 2015 में बनी 10 बेस्‍ट ऐप की यह लिस्ट।

01) गूगल फोटोज

01) गूगल फोटोज

फोन में फोटो स्टोर करने पर फोटो डिलीट हो जाने एवं मेमरी खत्म हो जाने जैसी कई मुश्किलें आती है। गूगल की ये ऐप आपको आजीवन 8 मेगापिक्सेल तक के अनगिनत फोटो मुफ्त में स्टोर करने देगी जिसे आप कहीं भी कभी भी देख सकते हैं।

डाउनलोड करें

02) फेसबुक लाइट

02) फेसबुक लाइट

अगर आप अपने एंड्राइड फोन पर फेसबुक इस्तेमाल करते होंगे तो यह ज़रूर ख्याल होगा के वह कितनी मेमरी रोक लेती है। ख़ास तौर पर धीमे इंटरनेट कनेक्शन के लिए फेसबुक ने बनाई यह ऐप आपको धीमे इंटरनेट पर भी फेसबुक इस्तेमाल करने देगी और आपके फोन १ एम.बी कम जगह रोकेगी । डाउनलोड करें

03) ट्रुमेसेंजर
 

03) ट्रुमेसेंजर

ट्रूकॉलर ऐप के निर्माता के द्वारा बनाई गयी यह ऐप भी ट्रूकॉलर जैसा ही काम करती है। आपके फोन पर आनेवाला हर एस.एम.एस कोन भेज रहा है से लेकर वह आपके लिए उपयोगी है या नहीं यह भी आपको धुंध कर देती है। किसी एक नंबर को आप ब्लॉक भी कर सकते हो। डाउनलोड करें

04) ट्रिपिगेटर

04) ट्रिपिगेटर

भारत सरकार ने ही इनक्रेडिबल इंडिया के तहत बनाई यह ऍप की डिज़ाइन आपको एक ही नज़र में मंत्रमुग्ध कर देगी। यह ऍप में आप किसी भी स्थल के बारे में पूछो और साथ में आपका बजेट, तारीख आदि डाल दो और यह ऍप आपको पूरा कार्यक्रम बना कर देगी। डाउनलोड करें

05) क्रिमिनल केस

05) क्रिमिनल केस

अगर आप फेसबुक यूजर है और आपको गेमिंग में काफी रूचि है तो यह गेम के बारे में आपने न सुना हो यह मानना ज़रा मुश्किल है। किसी समय पर फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय रही यह गेम अब एंड्राइड पे भी उतनी ही लोकप्रिय है। यह गेम में आपको एनर्जी और क्लूज़ का इस्तेमाल करके किसी डिटेक्टिव की तरह खून केस सुलझाने है। डाउनलोड करें

06) प्रैक्‍टो

06) प्रैक्‍टो

यह ऍप आपको किसी भी बीमारी के लिए आपके शहर में श्रेष्ठ डॉक्टर्स की लिस्ट देती है जिसमे किसी भी डॉक्टर के पुराने पेशेंट्स ने दिए रिव्यु को ध्यान में रखके आप कोई कदम ले सकते है। यह ऍप आपको डॉक्टर की अपॉइंटमेंट आपके फोन से ही बुक करने की सुविधा भी देती है। डाउनलोड करें 

07) पेरिस्कोप:

07) पेरिस्कोप:

किसी क्रिकेट मैच के दौरान जैसे इंटरनेट पर वह मैच लाइव दिखाई जाती है कुछ वैसे ही इस ऍप के साथ आप अपने ख़ास पल आपके ट्विटर फॉलोवर्स को लाइव दिखा सकते है। इसमें कमेंट्स की भी सुविधा है जिससे आप लोगो की प्रतिक्रिया भी पा सकते है। डाउनलोड करें 

08) रेमबोट

08) रेमबोट

अगर आप गेमिंग में रूचि रखते है और बढ़िया एक्शन गेम की राह देख रहे है तो यह गेम बढ़िया विकल्प है। यह गेम में आप एक हीरो का किरदार निभा रखे हो जिसके पास बढ़िया हथियार एवं नए दाव-पेच उपलब्ध है। डाउनलोड करें

09) बाय हटके

09) बाय हटके

आजकल के इ शोप्पिंग के युग में अक्सर यह दुविधा रहती है की कौनसी साइट पर कम दाम पर अच्छी क्वालिटी मिलेगी। इस ऐप में आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्नैपडील आदि कई सारी साइट्स पर से किसी चीज़ के दाम की तुलना कर के जो साइट पर सबसे कम दाम हो वहां से खरीद सकते है। डाउनलोड करें
ऐप डाउनलोड करने के लिए क्‍लिक करें

10) नरेंद्र मोदी ऐप

10) नरेंद्र मोदी ऐप

भारतीय नागरिक होने के नाते भारतीय प्रधानमंत्री की यह ऍप काफी उपयोगी और फीचर्स से भरी है। इसमें आप प्रधानमंत्री कार्यालय के समाचार, मन की बात के ऑडियो और इंटरव्यू जैसी चीज़ो से वाकिफ रह सकते है और इसके साथ ही आप प्रधानमंत्री को सुझाव भी दे सकते है। डाउनलोड करें 

यह थी हमारी इस साल की 10 बेस्‍ट ऐप की लिस्ट। यह सारी ऐप प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
These 10 Android apps you simply must have on your Android device. It is free and gives you many features which helpful to solve your daily needs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X