सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 के 10 बेहतरीन फीचर

|

सोनी भारत में तेजी से उभरते हुए स्‍मार्टफोन ब्रांडों में से एक है, कंपनी ने हाल ही में एक्‍सपीरिया ज़ी 3 स्‍मार्टफोन बाजार में लांच किया है जिसके फीचरों की वजह से स्‍मार्टफोन मार्केट में इसकी काफी चर्चा हो रही है। सोनी ज़ी 3 में की शानदार बिल्‍ड क्‍वालिटी, फास्‍ट प्रोसेसर, बेहतर बैटरी बैकप इसके सबसे खास फीचर है जो मार्केट में इसे दूसरी स्‍मार्टफोन से अलग बनाते हैं।

वहीं दूसरी ओंर इसमें ड्युल लेंस कैमरा दिया गया है जो आपको फोटोग्राफी के नए अनुभव देता है। ऊपर से इसकी कीमत पर नजर डालें तो ये आईफोन 6 प्‍लस के मुकाबले 11,900 रुपए कम कीमत में उपलब्‍ध है। सोनी एक्‍सपीरिया जेड 3 इस समय बाजार में 50,000 रुपए के आकर्षक कीमत में उपलब्‍ध है।

सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में दिए गए फीचर

सोनी एक्‍सप‍ीरिया ज़ी 3 में 5.2 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 1920x1080 पिक्‍सल सपोर्ट करती है, फोन की स्‍क्रीन में सोनी ने ट्राइल्‍यूमिनियस तकनीक का प्रयोग किया है। स्‍मार्टफोन में पॉवर के लिए क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 801 एसओसी 2.5 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर सीपीयू और 4 जी एलटीई मॉडम और एड्रीनो 330 जीपीयू दिया गया है, इसके अलावा मल्‍टीटास्‍किंग ऑपरेशन के लिए सोनी ने ज़ी 3 में 3 जीबी रैम दे रखी है।

गूगल के एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस पर रन करने वाले ज़ी 3 में 20.7 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा ऑटोफोकस फीचर के साथ दिया गया है साथ में लिड फ्लैश की मदद से आप कम रोशनी में भी अच्‍छी तस्‍वीरें देख सकते हैं। सेल्‍फी के लिए 2.2 मेगापिक्‍सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा हुआ है। स्‍मार्टफोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं।

कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शनों में नजर डालें तो ज़ी 3 में 4 जी एलटीई सपोर्ट के साथ ग्‍लोनॉस, ब्‍लूटूथ 4.0, एनएफसी, यूएसबी टीथरिंग, यूएसबी हाईस्‍पीड 2.0 और माइक्रोयूएसबी सपोर्ट दिया गया है। बैटरी बैकप की ओंर नजर डालें तो सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है, सोनी के अनुसार फुल चार्ज होने के बाद ज़ी 3 में 19 घंटे का टॉक टाइम और 740 घंटे का स्‍टैंडबॉय टाइम मिलेगा।

Classic Form Factor

Classic Form Factor

देखने में ये भले ही अपने पिछले मॉडल की तरह लगे लेकिन इसमें लगे स्‍पीकर पर ग्‍लास और एल्‍यूमीनियम का प्रयोग किया गया है, फोन की मोटाई 7.3 है तो अपने पिछले मॉडल ज़ी 2 से स्‍लिम है। इतना ही नहीं इसका भार भी काफी कम है जिसकी वजह से इसे हैंडल करने में कोई दिक्‍कत नहीं होती।

Amazing Display

Amazing Display

सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में पहले के मुकाबले ज्‍यादा र्शाप स्‍क्रीन, बेहतर कैमरा और कई दूसरे फीचर दिए गए है, खासकर एक्‍सपीरिया ज़ी 3 की में दी गई 5.2 इंच की आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन आपको पसंद आएगी इसकी क्‍लियरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये 1,920 x 1,080 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। वहीं दूसरी ओंर ये गैलेक्‍सी एस 5 और आईफोन 6 से ज्‍यादा बड़ी भी है। फोन को यूज़ करने पर हमें महसूस हुआ इसमें ज्‍यादा नैचुरल स्‍क्रीन कलर दिखते है साथ ही एडाप्‍टिव डिस्‍प्‍ले मोड माहौल के हिसाब से खुद एडजस्‍ट हो जाता है।

Software

Software

सोनी एक्‍सपीरिय ज़ी 3 में लेटेस गूगल का एंड्रायड किटकैट ओएस दिया गया है इसके अलावा कंपनी ने ये भी कहा है इसमें एंड्रायड एल अपडेट भी अगले साल दिया जाएगा। सोनी ने ज़ी 3 में न सिर्फ यूजर फ्रेंडली यूजर इंटरफेज़ यूज़ किया है बल्‍कि कई प्री लोडेड एप्‍लीकेशन भी इंस्‍टॉल हैं।

Camera

Camera

बात करते हैं जी़ 3 में दिए गए कैमरा की, इसमें 20.7 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है साथ में लिड फ्लैश और 25 एमएम का लेंस इसे और बेहतर बनाते हैं। सेकेंडरी कैमरा में नजर डालें तो इसमें 2.2 मेगापिक्‍सल वाला कैमरा लगा हुआ है तो एचडीआर मोड भी सपोर्ट करता है। दोनों कैमरों में 1080 पिक्‍सल वीडियो क्‍वालिटी के साथ रिकार्डिंग कर सकते हैं। यानी आप सेल्‍फ वीडियो भी 4 के क्‍वालिटी के साथ रिकार्ड कर सकते हैं।

Performance

Performance

सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में 2.5 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ 3 जीबी रैम, साधारण यूजर के हिसाब से देखें तो वीडियो गेम और एचडी मूवी इसमें बड़े आराम से देखी जा सकती हैं।

Battery

Battery

सोनी ने ज़ी 3 में 3,100 एमएएच बैटरी दी है जो सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 और एचटीसी वन एम8 के मुकाबले ज्‍यादा पॉवरफुल हैं। एवरेज यूज़ करने पर सोनी के ज़ी 3 में 13 घंटे का टॉक टाइम मिलता है जो सैमसंग के गैलेक्‍सी एस 5 से ज्‍यादा है।

Rugged Nature

Rugged Nature

एचटीसी वन एम 8 और आईफोन 6 के मुकाबले सोनी एक्‍सपीरिया जी 3 न सिर्फ डस्‍ट रजिस्‍टेंट है बल्‍कि ये आईपी 68 सर्टिफाइड भी है यानी इसमें 1 मीटर की दूरी से जेट की गति से पानी डालने पर भी कुछ नही होगा।

Connectivity

Connectivity

एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में वाईफाई, 3जी, 3जी, जीपीएस ग्‍लोनॉस, एनएफसी, ब्‍लूटूथ 4.1 के साथ 4जी एलटीई कनेक्‍टीविटी ऑप्‍शन भी दिए गए हैं।

Speaker Quality

Speaker Quality

सोनी अपने हाईक्‍वालिटी स्‍टीरियो स्‍पीकर के लिए काफी पहले से जाना जाता है। सोनी ने ज़ी 3 में ड्युल स्‍पीकर दिए है जो इसी रेंज के दूसरे हैंडसेटों के मुकाबले शानदार म्‍यूजिक क्‍वालिटी देते है यानी आपको वीडियो और मूवी देखने का इसमें अलग मज़ा मिलेगा।

Remote Play Function

Remote Play Function

एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में आप पीएस 4 कंसोल कनेक्‍ट करके अपनी टीवी स्‍क्रीन में मनपसंद गेम खेल सकते हैं, यानी आप अपने फोन को एक अलग कंसोल की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

Storage

Storage

सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट की मदद से 128 जीबी तक एक्‍पेंड कर सकते हैं। जबकि ज्‍यादा स्‍मार्टफोन में 32 जीबी मैमोरी बढ़ाने का ऑप्‍शन होता है।

Sync with SmartWatch 3

Sync with SmartWatch 3

इसमें एक और खास फीचर दिया गया है वो है इसे आप अपनी स्‍मार्टवॉच 3 के साथ सिंक यानी कनेक्‍ट कर सकते हैं। सोनी ने पिछले साल इस बात की घोषणा कर दी थी दिसंबर में स्‍मार्टवॉच 3 बाजार में लांच कर दी जाएगी। यानी अगर आप स्‍मार्टवॉच 3 खरीदते हैं तो उसे ज़ी 3 के साथ कनेक्‍ट कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sony is slowly and steadily strongly emerging as a smartphone brand to reckon with in India. All thanks to the Xperia Z3 – the company’s latest flagship device – which boast some cutting-edge features.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X