10 सबसे महंगे स्‍मार्टफोन जिन्‍हें खरीदना सबके बस की बात नहीं

|

महंगाई चाहे जितनी बढ़ रही हो लेकिन लोगों के शौक में कोई कमी नहीं आई है, बाजार में मौजूद नए स्‍मार्टफोन इसका जीता जागता उदाहरण हैं। लेकिन इनके अलावा दुनिया में ऐसे कई रईस हैं जो गैजेट का शौक रखते हैं, इनके लिए पैसा कोई मायने नहीं रखता बस इनका शौक पूरा होना चाहिए। ऐसे ही गिने चुने लोगों के बनाए गए कुछ ऐसे स्‍मार्टफोन हैं जिन्‍हें हर कोई नहीं खरीद सकता।

<strong>पढ़ें: लड़की ने फेसबुक पर अपलोड की ब्वॉयफ्रेंड की न्यूड फोटो !</strong>पढ़ें: लड़की ने फेसबुक पर अपलोड की ब्वॉयफ्रेंड की न्यूड फोटो !

जैसे स्‍लाइड में दिए गए पहले स्‍मार्टफोन एचटीसी वन गोल्‍ड एडीशन की कीमत 2,75,000 रुपए है वहीं आईफोन ब्‍लैक डायमंड 1,00,00,00,000 रुपए का है जिसे शायद टाटा, अंबानी भी खरीदने से पहले थोड़ा सोंचेगें कि इतना महंग स्‍मार्टफोन ले सकते हैं या नहीं। खैर आईए नजर डालते हैं ऐसे की कुछ दूसरे स्‍मार्टफोन्‍स पर।

पढ़ें: ये 10 स्‍मार्टफोन आपको बना देंगे सुपर स्‍मार्ट

HTC One Gold Edition

HTC One Gold Edition

एचटीसी के अलावा एपल और सैमसंग भी अपने गोल्‍ड कलर वर्जन लांच कर चुकी है। लेकिन एचटीसी वन के गोल्‍ड कलर एडीशन की कीमत 2,75,000 रुपए में जो सैमसंग के गोल्‍ड कलर एडीशन के मुकाबले महंगा है।

iPhone 5 Black Diamond

iPhone 5 Black Diamond

गोल्‍ड कलर आईफोन 5सी के अलावा एचटीसी और सैमसंग गैलेक्‍सी एस 5 के भी गोल्‍ड कलर वर्जन बनाए गए हैं, जिनमें से हर एक फोन की कीमत 2,75,000 रुपए के करीब है।

Tonino Lamborghini Antares

Tonino Lamborghini Antares

इंटेलियन कार मेकर लेंर्बोगिनी का नाम तो आप सबने सुना ही होगा, लेंर्बोगिनी के इन लग्‍ज़री स्‍मार्टफोन में लेदर के साथ डायमंड का प्रयोग किय गया है। लैंर्बोगिनी स्‍मार्टफोन की कीमत 2,50,000 रुपए के करीब है।

Tag Heuer smartphone

Tag Heuer smartphone

स्विट्जरलैंड की लग्‍जरी घड़ी बनाने वाली कंपनी टैग ह्यूअर ये फोन न सिर्फ देखने में रॉयल है बल्‍कि ये वॉटरप्रूफ और शॉक प्रूफ भी है। टैग ह्यूअर के इस स्‍मार्टफोन की कीमत 4,20,000 रुपए है।

Dior's Reverie smartphone

Dior's Reverie smartphone

डॉयोर के इस स्‍मार्टफोन की कीमत 78,00,000 रुपए है , क्‍योंकि इस स्‍मार्टफोन का हर एक यूनिट फ्रांस में एसेंबल होता है साथ ही इसमें 18 कैरेट व्‍हाइट गोल्‍उ और 1,539 डॉयमंड और 46 कीमती मोती लगे हुए हैं।

Porsche smartphone

Porsche smartphone

लग्‍जरी कार मेकर र्पोशे का P9981 ब्‍लैकबेरी बीबी7 ओएस पर रन करता है इसमें जिसमें गोल्‍ड फिनिशिंग दी गई है। र्पोशे के इस स्‍मार्टफोन की कीमत 1,39,990 रुपए है।

Vertu smartphone

Vertu smartphone

वर्चु के इस स्‍मार्टफोन की कीमत 4,16,000 रुपए है इसमें 4.3 इंच की एचडी स्‍क्रीन दी गई है जो 342 पिक्‍सल पर इंच सपोर्ट करती है, फोन की स्‍क्रीन में सफायर 5.1 किस्‍टल प्रोटेक्‍शन दिया गया है। यानी इसमें किसी भी सूरत में स्‍क्रेच लगने का डर नहीं। काल्‍फ लेदर फिनिश के साथ ये 5 अलग-अलग रंगों में उपलब्‍ध है।

Ulysse Nardin

Ulysse Nardin

यूलिसे नारदिन लग्‍जरी घड़ी बनाने वाली कंपनी है जिसे काफी समय पहले न्‍यूमरिक कीपैड वाला रेट्रो फोन पेश किया था इस फोन में कायनेटिक रोटर सिस्‍टम लग हुआ है जो फोन की बैटरी चार्ज करता रहता है यहीं सिस्‍टम घडि़यों में भी लगा होता है। इसके अलावा इसमें कई हीरे भी लगे हुए है। यूलिसे नारदिन के इस स्‍मार्टफोन की कीमत 7,20,000 रुपए से लेकर 29,00,000 रुपए के बीच है।

Savelli's Jardin

Savelli's Jardin

सेलेली जारदिन के 11 लग्‍जरी फोन में से एक इस स्‍मार्टफोन की खास बात है ये हैंडक्राफटेड स्‍मार्टफोन है, साथ ही इसके स्‍पीकरों और यूआई का डिजाइन प्रोफेशनल फोटोग्राफरों और डीजे ने तैयार किया है। सेवेली जारदिन के इस स्‍मार्टफोन की कीमत 6,00,000 रुपए से लेकर 72,00,000 रुपए के बीच है।

Mobiado Grand 350 Pioneer

Mobiado Grand 350 Pioneer

लग्‍ज़री फोन की रेंज में मोबीडो का ग्रांड 350 पॉयनियर भी शामिल है जिसकी कीमत 7,00,000 रुपए है। इस फोन का बैक कवर अंतरिक्ष से गिरे उल्‍का पिंड से बना है जो इसकी खासियत है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Mobile phones are available in entire world at low prices, also high prices but it depends on specifications, features and all other functions according to your demands. check out world’s top 10 so expensive mobile phones

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X