ट्विटर में प्रयोग किए जाने वाले 10 शब्‍द

|

140 कैरेक्‍टर के साथ अपनी पूरी बात कहने में भले आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हो लेकिन इसमें अपना एक मजा भी है। यही कारण है ट्विटर का नाम दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों में शुमार है। ट्विटर में कई ऐसे टर्म जिन्‍हें हम प्रयोग तो करते हैं लेकिन इनके बारे में ज्‍यादा जानते नहीं जैसे आपने कई ट्विट्स में RT, DM, FF जैसे शब्‍द देखें हम आपको आज कुछ ऐसे ही शब्‍दों के बारे में बताएंगे साथ ही ये भी जानेंगे कि ये कि इन शब्‍दों को कब प्रयोग किया जाता है।

ट्विट
ट्विट का मतलब 140 शब्‍दों का एक मैसेज होता है जिसे हम पोस्‍ट करते है, ये सुनने में किसी चिडि़या के चहचहाने जैसा लगता है।

फॉलो
अगर आप किसी व्‍यक्ति के ट्विट अपने ट्विटर प्रोफाइल पर देखना चाहते है तो उसे फॉलो करते है, फॉलो करने के बाद आपके प्रोफाइल में उसके ट्विट दिखने लगेंगे।

री-ट्विट
अगर अपको किसी का ट्विट पसंद आता है तो उसे ट्विट का आप री ट्विट कर सकते है, रीट्विट करने के बाद वो ट्विट आपके फॉलोवर भी देख सकते हैं।

एचटी
एचटी और रीट्विट में कंफ्यूज मत हो, एचटी का मतलब आप किसी का लिंक अपनी प्रोफाइल में शेयर कर रहे है साथ में उसका सोर्स भी दे रहे हैं।

डायरेक्‍ट मैसेज
डायरेक्‍ट मैसेज यानी सीधा मैसेज करना जो सिर्फ मैसेज करने वाले व्‍यक्ति के पास ही जाएगा इसे कोई दूसरा फॉलोवर नहीं पढ़ सकता लेकिन इसके लिए आप जिस व्‍यक्ति को डायरेक्‍ट मैसेज कर रहे हैं वो जब तक आपको फॉलो नहीं करेगा आप उसे डीएम नहीं कर सकते है।

Tweet

Tweet

ट्विट का मतलब 140 शब्‍दों का एक मैसेज होता है जिसे हम पोस्‍ट करते है, ये सुनने में किसी चिडि़या के चहचहाने जैसा लगता है।

Follow

Follow

अगर आप किसी व्‍यक्ति के ट्विट अपने ट्विटर प्रोफाइल पर देखना चाहते है तो उसे फॉलो करते है, फॉलो करने के बाद आपके प्रोफाइल में उसके ट्विट दिखने लगेंगे।

RT
 

RT

अगर अपको किसी का ट्विट पसंद आता है तो उसे ट्विट का आप री ट्विट कर सकते है, रीट्विट करने के बाद वो ट्विट आपके फॉलोवर भी देख सकते हैं।

HT

HT

एचटी और रीट्विट में कंफ्यूज मत हो, एचटी का मतलब आप किसी का लिंक अपनी प्रोफाइल में शेयर कर रहे है साथ में उसका सोर्स भी दे रहे हैं।

DM

DM

डायरेक्‍ट मैसेज यानी सीधा मैसेज करना जो सिर्फ मैसेज करने वाले व्‍यक्ति के पास ही जाएगा इसे कोई दूसरा फॉलोवर नहीं पढ़ सकता लेकिन इसके लिए आप जिस व्‍यक्ति को डायरेक्‍ट मैसेज कर रहे हैं वो जब तक आपको फॉलो नहीं करेगा आप उसे डीएम नहीं कर सकते है।

@

@

अगर आप अपने ट्विट में किसी के नाम को जोड़ना चाहते हैं तो उसके नाम से पहले ऐट द रेट @ का सिंबल लगा दें, इसे वो व्‍यक्‍ति आपका मैसेज आसानी से पढ़ सकता है।

Egg

Egg

ऐग का मतलब तो आप सभी जानते होंगे, ऐग यानी अंडा, जब तक आप अपने ट्विटर प्रोफाइल में अपनी कोई तस्‍वीर नहीं लगाते आपकी प्रोफाइल में अंडे की तस्‍वीर दिखती रहेगी।

#

#

हैश टैग ट्विटस को सर्च करने का सबसे आसान तरीका है, मान लीजिए आपको किसी व्‍यक्ति का नाम सर्च करना है तो उसके नाम से पहले # टैग लगा दें और उसे सर्च बाक्‍स में सर्च कर सकते हैं।

FF

FF

फॉलो फ्राइडे ट्विटर का एक नया ट्रेंड है जिसका मतलब होता है आप किसी व्‍यक्ति को फॉलो करने के लिए कह रहे हैं। ये ट्रैंड फ्राइडे के दिन काफी चलता है।

Trends

Trends

ट्रैंड्स यानी ट्विटर पर कौन सा टॉपिक सबसे ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है वहीं सबसे ज्‍यादा ट्रेंड में आ जाता है।

एट द रेट
अगर आप अपने ट्विट में किसी के नाम को जोड़ना चाहते हैं तो उसके नाम से पहले ऐट द रेट @ का सिंबल लगा दें, इसे वो व्‍यक्‍ति आपका मैसेज आसानी से पढ़ सकता है।

ऐग
ऐग का मतलब तो आप सभी जानते होंगे, ऐग यानी अंडा, जब तक आप अपने ट्विटर प्रोफाइल में अपनी कोई तस्‍वीर नहीं लगाते आपकी प्रोफाइल में अंडे कीतस्‍वीर दिखती रहेगी।

हैश टैग
हैश टैग ट्विटस को सर्च करने का सबसे आसान तरीका है, मान लीजिए आपको किसी व्‍यक्ति का नाम सर्च करना है तो उसके नाम से पहले # टैग लगा दें औरउसे सर्च बाक्‍स में सर्च कर सकते हैं।

फॉलो फ्राइडे
फॉलो फ्राइडे ट्विटर का एक नया ट्रेंड है जिसका मतलब होता है आप किसी व्‍यक्ति को फॉलो करने के लिए कह रहे हैं। ये ट्रैंड फ्राइडे के दिन काफी चलता है।

ट्रेंड्स
ट्रैंड्स यानी ट्विटर पर कौन सा टॉपिक सबसे ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है वहीं सबसे ज्‍यादा ट्रेंड में आ जाता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X