जानिए बिल गेट्स के बारे में 10 रोचक तथ्‍य

By Rahul
|

दुनिया के सबसे धनी व्‍यक्ति बिल गेट्स को कौन नहीं जानता, वे न सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक हैं और प्रभावशाली अमरीकी व्यवसायी है बल्‍कि उन्‍हें एक परोपकारी व्‍यक्ति के रूप में भी जाना जाता है। बिल गेट्स ने जनवरी 2000 में माइक्रोसोफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद छोड़ दिया मगर इसके बाद भी वे और उनकी पत्‍नी मेलिंडा दुनिया भर में कई संस्‍थानों के लिए काम करते रहते हैं।

 

हम आपको बिल गेट्स के बारे में आज कुछ ऐसे रोचक तथ्‍यों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा।

School

School

Lakeside Prep नाम के स्‍कूल में बिल गेट्स ने जनरल इलेक्‍ट्रिक के लिए एक प्रोग्राम लिखा था ये प्रोग्राम tic-tac-toe गेम में कंप्‍यूटर प्रतिद्वंद्वी के रूप में बनाया गया है।

Computer

Computer

बिल गेट्स जिस स्‍कूल में पढ़ते थे उसी स्‍कूल ने उन्‍हें एक कंप्‍यूटर प्रोग्राम लिखने के लिए कहा जिसमें वे स्‍कूली बच्‍चों की शिड्यूलिंग कर सकें।

College Drop
 

College Drop

दूसरे टेक हस्‍तियों की तरह बिल गेट्स ने कॉलेज ड्रॉप किया था उन्‍होंने 1975 में हार्वड यूनीवर्सिटी को छोड़ दिया था और माइक्रोसॉफ्ट के लिए पूरी तरह से काम करने लगे थे।

Jail

Jail

1977 में गेट्स को बिना लाइसेंस और रेड लाइट क्रॉस करने के जुर्म में गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

Own plane

Own plane

1997 में बिल गेट्स साधारण प्‍लेन में यात्रा करते थे अब उनके पास अपना एक खुद का प्‍लेन है जिसे वे बेफिजूल का खर्च बताते हैं।

leonardo da vinci

leonardo da vinci

प्‍लेन के अलावा बिल गेट्स के पास लियोनार्डो द विंसी के कई लेखों का संग्रह है जिसे उन्‍होंने एक $30.8 मिलयन में खरीदा था।

Earning

Earning

बिल गेट्स हर सेकेंड करीब 250 डॉलर कमाते हैं यानी एक दिन में 20 मिलियन डॉलर जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से एक सेकेंड में 12054 रुपए कमाते हैं।

बिल गेट्स

बिल गेट्स

बिल गेट्स अगर पूरी दुनियां में प्रत्‍येक व्‍यक्ति को 821 रुपए दे तब भी उनके पास 27,3975000 रुपए बच जाएंगे।

michael jordan

michael jordan

माइकल जार्डन यूएस के सबसे महंगे एथलीट है, अगर वे अपनी हर महिने की इनकम बिल्‍कुल न खर्च करें और उसे सेव करें तो बिल गेट्स के बराबर उन्‍हें पैसा इक्‍ट्ठा करने में 277 साल लग जाएंगे।

Country

Country

अगर बिल गेट्स का कोई अपना देश होता तो पूरी दुनिया में वो 37 सबसे अमीर देश होता।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bill Gates – a business magnate, dutiful philanthropist, software pioneer, and the world’s richest man.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X