लॉलीपॉप में दिए गए 10 फीचर जो किटकैट में नहीं मिलेंगे आपको

By Rahul
|

एंड्रायड लॉलीपॉप ओएस के बारे में तो आप सबने सुना होगा, ये एंड्रायड का सबसे लेटेस्‍ट ओएस है जो फिलहाल मोटो जी के अलावा कुछ हाईइंड स्‍मार्टफोन में आ रहा है। धीरे-धीरे एंड्रायड लॉलीपॉप अपडेट कई दूसरे स्‍मार्टफोन में मिलना शुरु हो जाएगा।

 

हम आपको बता दें एंड्रायड लॉलीपॉप किटकैट 4.4.4 के वर्जन के बाद मिलेगा यानी अगर आपके फोन में एंड्रायड किटकैट 4.4.4 वर्जन इंस्‍टॉल है तो लॉलीपॉप अपडेट आपको मिल सकता है हालाकि लो इंड यानी कम कीमत के फोन में ये अपडेट मिलने की उम्‍मीद कम ही करें। अब बात करते हैं नए अपडेट में दिए गए फीचरों के बारे में, यानी किटकैट के मुकाबले एंड्रायड लॉलीपॉप में आपको कौन-कौन से ऐसे फीचर मिलेंगे तो पिछले ओएस नहीं दिए गए हैं।

1.Inbuilt Flashlight

1.Inbuilt Flashlight

आपको हमेशा ये बात सताती होगी कि आखिर एंड्रायड फोन में फ्लैश लाइट यूज़ करने के लिए अलग से एप्‍लीकेशन क्‍यों इंस्‍टॉल करनी पड़ती है। मगर लॉलीपॉप अपडेट के बाद आपकी ये शिकायत दूर हो जाएगी।

Battery changes

Battery changes

एंड्रायड किटकैट स्‍मार्टफोन में बैटरी चार्ज करते समय आपको इस बात की जानकारी तो मिलती रहती थी कि कितनी बैटरी चार्ज हो रही है लेकिन कितने देर में फोन की बैटरी चार्ज होगी इसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं मिलती मगर लॉलीपॉप ओएस में आप को चार्जिंग का समय भी पता चल जाएगा यानी आपको फोन कितने समय में चार्ज होगा इसकी सूचना भी मिलती रहेगी।

3. Guest user
 

3. Guest user

एंड्रायड के नए लॉलीपॉप ओएस में आप गेस्‍ट यूजर का एकाउट बना सकते हैं यानी अगर आपके अलावा कोई दूसरा व्‍यक्ति भी वही फोन यूज़ करता है तो उसके लिए विंडो की तरह अलग एकाउंट बना सकते हैं।

4. Flappy Bird easter egg

4. Flappy Bird easter egg

लॉलीपॉप ओएस में आपको फ्लैपी बर्ड गेम का मॉडीफाइड वर्जन मिलेगा इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर एबाउट फोन में क्‍लिक करके कई बार क्‍लिक करना होगा।

5. Notification panel

5. Notification panel

लॉलीपॉप का नोटिफिकेशन पैनल में कई जरूरी फीचर दिए गए हैं जैसे आप फोन को बिना अनलॉक किए नोटिफिकेशन देख सकते हैं हालाकि सेटिंग में जाकर इस फीचर को हटाया भी जा सकता है। ये फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिन्‍हें बार-बार फोन चेक करने के लिए उसे अनलॉक करना पड़ता है।

6. Trusted Places

6. Trusted Places

लॉलीपॉप ओएस में Trusted Places का नया फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने फोन के सारे पासवर्ड डिसेबल कर सकते हैं ये फीचर उस मौके पर काफी काम आता है जब आप ड्राइव कर रहे हों या फिर अपने घर में हों। इसके लिए सेटिंग में जाकर आप सिक्‍योरिटी स्‍मार्टलॉक सेट कर सकते हैं जो आपकी लोकेशन के हिसाब से काम करता है।

7. Soft key redesign

7. Soft key redesign

लॉलीपॉप में दी गई बटने किटकैट के मुकाबले अलग है, इसमें दिए गए आईकॉनल थोड़े छोट और कॉम्‍पैक्‍ट है मगर ये पहले से ज्‍यादा आकर्षक लगते हैं।

8. Multitasking

8. Multitasking

एंड्रायड लॉलीपॉप में मल्‍टीटास्‍किंग की मदद से आप अपने सारे नोटिफिकेशन आसानी से देख सकते हैं इसके अलावा एप्‍लीकेशन को ओपेन किए बिना उसके बारे में कई जानकारी देख सकते हैं।

9. Prioritize apps

9. Prioritize apps

स्‍मार्टफोन में ढेरों एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करने के बाद फोन में मैसेज की बाढ आनी शुरु हो जाती है। मगर लॉलीपॉप में आप अपनी जरूरत के हिसाब से एप्‍लीकेशन को सेट कर सकते हैं जिसके बाद आपको उसी के हिसाब से नोटिफिकेशन भी मिलना शुरु हो जाएंगे।

10. Quick access to Chromecast

10. Quick access to Chromecast

लॉलीपॉप अपडेट के बाद आपको अपने फोन में क्रोमकास्‍ट के लिए अलग से कोई ऐप इंस्‍टॉल करने की जरूरत नहीं। गूगल के लॉलीपॉप अपडेट में आपको ऑफीशियल क्रोमकास्‍ट ऐप मिलेगी। इसके लिए बस आपको नोटिफिकेशन पैनल में कास्‍ट ऐप को ऑन करना होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Most Android-powered devices probably won’t update to Android 5.0 Lollipop for several months Google’s new mobile operating system is currently available only on the search giant’s own Nexus 6 phone and Nexus 9 tablet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X