10 वजह जो विंडो फोन को एंड्रायड फोन से ज्‍यादा बेहतर बनाती हैं

|

विंडो स्‍मार्टफोन का नाम आते ही आपमें से कई लोगों का मुहं बन जाता होगा, कुछ लोगों का मानना है विंडो स्‍मार्टफोन एंड्रायड स्‍मार्टफोन के मुकाबले काफी पीछे हैं, या कुछ सोंचते हैं विंडो फोन का इंटरफेज़ आसान नहीं हैं। मगर ये सिर्फ सुनी सुनाई बातें हैं जिनपर हमेशा यकीन नहीं किया जा सकता। अगर आप किसी विंडो स्‍मार्टफोन यूजर से पूछेंगे कि उसे क्‍या पसंद है विंडो फोन या फिर एंड्रायड फोन तो उसका जवाब विंडो स्‍मार्टफोन ही होगा।

ऐसे गैजेट्स जो आपने कभी नहीं देखे होंगे

ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कि वो कई दिनों से विंडो स्‍मार्टफोन प्रयोग कर रहा है बल्‍कि विंडो स्‍मार्टफोन में आपको ऐसे कई फीचर मिल जाएंगे जो एंड्रायड फोन में नहीं मिलेंगे। हम आपको आज 10 ऐसे ही फीचरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से विंडो स्‍मार्टफोन एंड्रायड फोन से ज्‍यादा बेहतर हैं।

Quality

Quality

विंडो स्‍मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी क्‍वालिटी आप कोई भी विंडो स्‍मार्टफोन उठा कर देख लीजिए एंड्रायड के मुकाबले उसी रेंज के विंडो स्‍मार्टफोन आपको बेहतर क्‍वालिटी के मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको इसके कई प्राइज़ रेंज भी मिलेंगी।

Gorgeous Apps

Gorgeous Apps

एंड्रायड के बारे में एक और बात आपको सुनने में मिली होगी कि इसमें ढेरों ऐप हैं, मगर विंडो ऐप स्‍टोर को एक बार खोल कर देंखे आपको एंड्रायड से कम ऐप नहीं मिलेंगी। वहीं स्‍काइप, फेसबुक जैसे जरूरी सभी ऐप्‍स विंडो में दी गईं हैं।

Seamless Email And Social Media

Seamless Email And Social Media

विंडो फोन में सोशल मीडिया हब की मदद से आप बिना ऐप ओपेन किए सभी स्‍टेट्स चेक कर सकते हैं इसकेलिए फेसबुक, ट्विटर, लिंक्‍डइन ऐप को ओपेन करने की कोई जरूरत नहीं हैं।

Microsoft Integration And Support

Microsoft Integration And Support

अगर आप माइक्रोसॉफ्ट सर्विस प्रयोग कर रहे हैं तो विंडो फोन आपको काफी पसंद आएगा। क्‍योंकि विंडो फोन में एक्‍सबॉक्‍स, वननोट, वन ड्राइव स्‍काइप जैसे फीचर दिए गए हैं।

Consistency Across All Devices

Consistency Across All Devices

एंड्रायड अलग-अलग साइज़ और शेप में उपलब्‍ध है जिसकी वजह से इसमें परफार्मेंस को लेकर काफी दिक्‍कते आती रहती है लेकिन विंडो फोन में आपके ये दिक्‍कते नहीं मिलेंगी क्‍योंकि ये न सिर्फ वेट में एंड्रायड से हल्‍का है बल्‍कि स्‍मूद भी है।

Customizations On Lockscreen

Customizations On Lockscreen

विंडो में आप फोन लॉक को अलग-अलग तरीके से कस्‍टमराइज कर सकते हैं, उसकी बैकग्राउंड पिक्‍चर बदल सकते हैं। मगर एंड्रायड में ओएस के हिसाब से अलग अलग लॉक स्‍क्रीन दी गई है।

Play Your XBox Games On Windows Phone

Play Your XBox Games On Windows Phone

विंडो फोन से बेहतर गेमिंग का एक्‍सपीरियंस आप किसी दूसरे फोन में नहीं पा सकते हैं क्‍योंकि इसमें एक्‍सबॉक्‍स गेम्‍स दिए गए हैं जो कम रैम में भी स्‍मूद रन करते हैं।

Versatility Of Live Tiles

Versatility Of Live Tiles

विंडो स्‍मार्टफोन में दिए गए टाइल्‍स आपको स्‍क्रीन में सरे नोटिफिकेशन देखने की सुविधा देते हैं साथ ही आप अपनी सहूलियत के अनुसार टाइल्‍स को एडजस्‍ट भी कर सकते हैं।

Offline Maps Integration

Offline Maps Integration

विंडो फोन्‍स में ऑफलाइन मैप दिया गया है आप बिना इंटरनेट कनेक्‍शन के जीपीएस यूज़ कर सकते हैं।

Expandable Storage

Expandable Storage

विंडो स्‍मार्टफोन में इंटरनल मैमोरी के अलावा एक्‍पेंडेबल मैमोरी का ऑप्‍शन भी रहता है, इसके अलावा अगर आपको फिर भी ज्‍यादा स्‍टोरेज की जरूरत महसूस हो रही है तो माइक्रोसॉफ्ट के क्‍लाउड स्‍टोरेज में 7 जीबी तक का मैमोरी स्‍पेस आप यूज़ कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X