10 टिप्‍स जो आपके बच्‍चे को इंटरनेट से रखेंगी सुरक्षित

By Rahul
|

इंटरनेट की इस भागती दुनिया में हर कोई कंप्‍यूटर जैसा फास्‍ट होना चाहता है ऐसे में हमें अपने बच्‍चों को इंटरनेट से दूर नहीं रख सकते, स्‍कूलों में भी छोटी क्‍लास से ही बच्‍चों को कंप्‍यूटर सिखाने की शुरुआत कर दी जाती है।

पढ़ें: अपने मोबाइल का बैलेंस कैसे करें चेक ?

ऐसे में अगर आप भी अपने बच्‍चे को नया लैपटॉप गिफ्ट कर रहें, या फिर उसे पीसी सिखाने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है। ये टिप्‍स न सिर्फ आपके बच्‍चों को इंटरनेट से होने वाले नुकसान से दूर रखेंगी बल्‍कि उन्‍हें गलत राह में जाने से रोकेंगी।

पढ़ें: अपने मोबाइल का बैलेंस कैसे करें चेक ?

बच्‍चे की सीखने की क्षमता हमसे काफी तेज होती है वे देखते ही कुछ भी सीख जाते हैं और उसे हर समय दोहराते हैं। आईए जानते हैं कुछ ऐसी बातों के बारे में जो आपके बच्‍चों को ऑनलाइन सुरक्षित रखेंगी।

Secure Devices

Secure Devices

घर में अपने इंटरनेट से कनेक्‍ट सभी डिवाइसेस को हमेशा सिक्‍योर रखें, अक्‍सर बच्‍चे मोबाइल या फिर पीसी में गेम्‍स खेलते हैं जिसमें आपकी जरूरी फाइल और दूसरी चीजें रहती है। ऐसे में फ्री एंटीवायरस सिर्फ वॉयर से डिवाइस को बचाते हैं न कि फिशिंग, स्‍पैम और मालवेयर से।

Secure Internet Access

Secure Internet Access

अपने घर के इंटरनेट एक्‍सेस को पेरेंटियल कंट्रोल में रखें इसके लिए एक अलग आईडी और पासवर्ड बनाएं, अगर आपके घर में दो बच्‍चे हैं जो इंटरनेट यूज करते हैं तो इसके लिए दो पासवर्ड बनाएं ताकि वे अपना इंटरनेट एक्‍ससे यूज़ करें जिसमें आप ज्‍यादा सिक्‍योरिटी सेट कर सकते हैं1

Secure Browser And Social Media

Secure Browser And Social Media

अपने बच्‍चे के पीसी में किड्स फ्रेंडली ब्राउजर सेट करें जिसमें गेम्‍स के साथ कई इंट्रेक्‍टिव प्रोग्राम बुकमार्क हो, इसके अलावा उसकी अलग मेल आईडी और सोशल नेटर्वक सेट करें। इसके अलावा वेब कैम और जीपीएस को बच्‍चों की डिवाइस में डिसेबल यानी बंद रखें।

Set Access Limits

Set Access Limits

इंटरनेट की लत बड़ों को बिगाड़ देती है फिर ये तो बच्‍चे हैं, इसके लिए इंटरनेट एक्‍सेस लिमिटेड रखें जैसे 1 घंटा या फिर 1 घंटा या फिर दिन में आधा घंटा साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइटों की टाइम लिमिट भी सेट कर सकते हैं। जैसे फेसबुक सिर्फ आधा घंटा या फिर ट्विटर 1 घंटा।

Educate

Educate

अपने बच्‍चों को इंटरनेट की मदद से पढ़ाए ताकी वे उसका सही प्रयोग करना जान सकें और दुनिया का करीब से पहचान सकें।

Communicate

Communicate

अपने बच्‍चों से बात करें और उनकी बात सुनें, उनसे इंटरनेट के बारे में बताएं और साइबर क्राइम के बारे में थोड़ी जानकारी दें।

Monitor

Monitor

क्‍या आप अपने बच्‍चों को बाहर अकेले खेलने के लिए छोड़ देते हैं नहीं, तो फिर इंटरनेट में क्‍यों, अपने बच्‍चों की इंटरनेट गतिविधियों पर नजर रखें वो क्‍या कर रहा है।

No Free Lunches

No Free Lunches

अपने बच्‍चों को बताएं की इंटरनेट में फ्री शब्‍द को देखते ही उस पर क्‍लिक न करें। जैसे फ्री वॉलपेपर, फ्री गेम्‍स या फिर फ्री टॉफी ये सभी बच्‍चों के पीसी में फ्री मालवेयर भी ला सकते हैं।

Bedtime Restrictions

Bedtime Restrictions

अगर आपका बच्‍चा रात में सोने के टाइम भी इंटरनेट चलाने की जिद करता है तो उसे रोके, वरना ये आदत न सिर्फ उसके अगले दिन को खराब करेगी बल्‍कि उसकी पढ़ाई भी चौपट कर देगी।

The NO List

The NO List

पीसी में बच्‍चों के इंटरनेट प्रयोग करने पर कुछ चीजों की सख्‍त मनाही रखें, जैसे कोई बाहरी चैटिंग ग्रुप न ज्‍वाइन करें, मूवी न डाउनलोड करे और नहीं अपनी कोई जानकारी किसी और को

दे।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
How can you teach your children to use the internet safely? It’s a question I have been thinking about a lot, as the father of five and seven year old sons who are already adept with parental tablets and laptops alike.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X