क्‍या आप जानते हैं 10 तरह के कंप्‍यूटर होते हैं

|

अगर आप से कोई पूछें तो कि कंपयूटर कितने तरह के होते हैं तो शायद कंफ्यूज हो जाएंगे कि अखिर कंप्‍यूटर तो कंप्‍यूटर होता है लेकिन तकनीक जगत में कंप्‍यूटर कई तरह है होते हैं भले ही उनके रूप कई हों जैसे लैपटॉप, डेस्‍कटॉप, नेटबुक ये सभी कंप्‍यूटर ही है। आज हम आपको 5 तरह के कंप्‍यूटरों के बारे में बताएंगे जो हमेशा आपके आसपास मौजूद रहते हैं।

लैपटॉप(Laptop)
दुनिया में सबसे पहला लैपटॉप 1979 में ब्रिटिश डिजाइनर बिल माग्रीडेज ने बनाया था, ग्रीड सिस्‍टम कार्पोरेशन ने इस लैपटॉप की डिजाइन तैयार की थी। अब तो लैपटॉप का रूप काफी बदल चुका है पहले के मुकाबले लैपटॉप काफी स्‍लीक और पॉवरफुल हो चुके है।

नेटबुक (Netbook)
नेटबुक एक तरह से अल्‍ट्रापोर्टेबल कंप्‍यूटर होते हैं जो लैपटॉप के मुकाबले साइज में छोटे होते हैं। साधारण तौर पर नेटबुक की कीमत 15,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए के बीच होती है। अगर आप केवल नेट सर्फिग करना चाहते हैं तो नेटबुक आपके लिए एक बेहतर डिवाइस है।

पीडीए (PDA)
पीडीए यानी पर्सनल डिजिटल एसिस्‍टेंट डिवाइस इसमें कंप्‍यूटर की तरह हार्ड ड्राइव नहीं दी गई होती इसकी जगह पीडीए में फ्लैश मैमोरी होती है। पीडीए का साइज काफी छोटा होता है। लेकिन भार में ये थोड़े ज्‍यादा होते है भारत में पीडीए का प्रयोग कम होता है। लेकिन अन्‍य देशों में पीडीए डिवाइसेस काफी पॉपुलर हैं।

वियरेबल कंप्‍यूटर (Wearable Computer )
वियरेबल कंप्‍यूटर कंप्‍यूटिंग जगत में लेटेस्‍ट ट्रेंड के रूप में उभर कर सामने आ रहें है। इन कंप्‍यूटर को आप अपनी घड़ी की तरह पहन सकते हैं। वियरेबल कंप्‍यूटरमें सभी काम साधारण कंप्‍यूटर की तरह होतें है जैसे इमेंल भेजना, कॉलिंग करना।

डेस्‍कटॉप (Desktop)

डेस्‍कटॉप (Desktop)

डेस्‍कटॉप फास्‍ट और अपग्रेड कंप्‍यूटिंग करने वालों की पहली पसंद होतें है इनमें आप रैम से लेकर ग्राफिक कार्ड के अलावा लगभग सभी चीजों को अपग्रेड कर सकते हैं। बाजार में लिनोवा, एचपी, कॉम्‍पैक के अलावा कई दूसरी ब्रांडो के डेस्‍कटॉप उपलब्‍ध हैं।

लैपटॉप(Laptop)

लैपटॉप(Laptop)

दुनिया में सबसे पहला लैपटॉप 1979 में ब्रिटिश डिजाइनर बिल माग्रीडेज ने बनाया था, ग्रीड सिस्‍टम कार्पोरेशन ने इस लैपटॉप की डिजाइन तैयार की थी। अब तो लैपटॉप का रूप काफी बदल चुका है पहले के मुकाबले लैपटॉप काफी स्‍लीक और पॉवरफुल हो चुके है।

नेटबुक (Netbook)

नेटबुक (Netbook)

नेटबुक एक तरह से अल्‍ट्रापोर्टेबल कंप्‍यूटर होते हैं जो लैपटॉप के मुकाबले साइज में छोटे होते हैं। साधारण तौर पर नेटबुक की कीमत 15,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए के बीच होती है। अगर आप केवल नेट सर्फिग करना चाहते हैं तो नेटबुक आपके लिए एक बेहतर डिवाइस है।

पीडीए (PDA)

पीडीए (PDA)

पीडीए यानी पर्सनल डिजिटल एसिस्‍टेंट डिवाइस इसमें कंप्‍यूटर की तरह हार्ड ड्राइव नहीं दी गई होती इसकी जगह पीडीए में फ्लैश मैमोरी होती है। पीडीए का साइज काफी छोटा होता है। लेकिन भार में ये थोड़े ज्‍यादा होते है भारत में पीडीए का प्रयोग कम होता है। लेकिन अन्‍य देशों में पीडीए डिवाइसेस काफी पॉपुलर हैं।

वियरेबल कंप्‍यूटर (Wearable Computer )

वियरेबल कंप्‍यूटर (Wearable Computer )

वियरेबल कंप्‍यूटर कंप्‍यूटिंग जगत में लेटेस्‍ट ट्रेंड के रूप में उभर कर सामने आ रहें है। इन कंप्‍यूटर को आप अपनी घड़ी की तरह पहन सकते हैं। वियरेबल कंप्‍यूटर में सभी काम साधारण कंप्‍यूटर की तरह होतें है जैसे इमेंल भेजना, कॉलिंग करना।

सरवर (Server)

सरवर (Server)

सरवर एक तरह के पॉवरफुल प्रोसेसर होते हैं जो कंप्‍यूटर को पॉवर देते हैं, सरवर में ढेर सारी मैमोरी और हार्डड्राइव लगी होती हैं।

सुपरकंप्‍यूटर (Supercomputer)

सुपरकंप्‍यूटर (Supercomputer)

सुपरकंप्‍यूटर की कीमत काफी ज्‍यादा होती है ये करोड़ो कैलकुलेशन पल भर में कर देता है। सुपर कंप्‍यूटर ढेर सारे कंप्‍यूटरों का एक मिश्रण होता है। अभी तक का सबसे बड़ा सुपर कंप्‍यूटर क्रे सुपरकंप्‍यूटर कंपनी ने बनाया है।

मेन फ्रेम  (Mainframe)

मेन फ्रेम (Mainframe)

मेनफ्रेम कंप्‍यूटर काफी बड़े होते कभी कभी तो ये पूरे फ्लोर को कवर कर लेते हैं, ये कंप्‍यूटर करोड़ों कैलकुलेशन रोज करते हैं।

सरवर (Server)
सरवर एक तरह के पॉवरफुल प्रोसेसर होते हैं जो कंप्‍यूटर को पॉवर देते हैं, सरवर में ढेर सारी मैमोरी और हार्डड्राइव लगी होती हैं।

सुपरकंप्‍यूटर (Supercomputer)
सुपरकंप्‍यूटर की कीमत काफी ज्‍यादा होती है ये करोड़ो कैलकुलेशन पल भर में कर देता है। सुपर कंप्‍यूटर ढेर सारे कंप्‍यूटरों का एक मिश्रण होता है। अभी तक का सबसे बड़ा सुपर कंप्‍यूटर क्रे सुपरकंप्‍यूटर कंपनी ने बनाया है।

मेन फ्रेम (Mainframe)
मेनफ्रेम कंप्‍यूटर काफी बड़े होते कभी कभी तो ये पूरे फ्लोर को कवर कर लेते हैं, ये कंप्‍यूटर करोड़ों कैलकुलेशन रोज करते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X