10 साल पहले इन फोनों का था जलवा

By Rahul
|

अगर आज आप किसी स्‍मार्टफोन यूजर से ये सवाल करेंगे कि 10 साल पहले कौन से फोन यूज़ करते थे तो शायद की वो किसी एक मॉडल का नाम बता पाए। अगर हम 2005 के करीब जाएं तो हाई इंड फीचर फोन के अलावा आपको कुछ ऐसे साधारण फोन भी मिल जाएंगे जिन्‍होंने फोन के इतिहास में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।

 

पढ़ें: बिना इंटरनेट कैसे यूज़ करें गूगल मैप ?

जैसे इन्‍हीं में एक है नोकिया 1110 जिसकी करीब 150 मिलियन यूनिट बिकीं थीं।

Motorola Moto RAZR V3

Motorola Moto RAZR V3

गूगल से पहले मोटोरोला ने कुछ ऐसे हैंडसेट बनाएं जो प्रोफेशनलों की पहली पसंद थे। इन्‍हीं में से एक हैं मोटो रेजर जो 2004 में लांच किया गया है। इसमें छोटी स्‍क्रीन के साथ ज्‍यादा बटनें दी गई थीं। हालाकि ये स्‍लीक और देखने में प्रोफेशनल लुक वाला फोन था।

Sony Ericsson K750

Sony Ericsson K750

सोनी एरिक्‍सन के 750 को कैमरा फोन की शुरुआत कह सकते हैं इसमें 2 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ था, जो उस समय 13 मेगापिक्‍सल के बराबर था।

Nokia N70
 

Nokia N70

इसे आप कंम्‍यूनिकेटर, पीडीए भी बोल सकते हैं, एन 70 आजकल के स्‍मार्टफोन की नींव था जिसमें 2.1 इंच की बड़ी स्‍क्रीन दी गई है। ये एडवांस 60 यूआई पर रन करता था।

BlackBerry 7100

BlackBerry 7100

2005 ब्‍लैकबेरी के लिए काफी अच्‍छा साल था, ब्‍लैकबेरी 7100 में एडवांस बीबी ओएस दिया गया है जिसमें ईमेल की सुविधा थी तो उस समय इस फोन को हिट कराने में काफी मद्दगार साबित हुई।

Nokia 8800

Nokia 8800

स्‍टेनलेस स्‍टील लुक के साथ ये स्‍लाइड फोन की दुनिया के सबसे कामयाब मॉडलों में से एक था, जिसमें 1.7 इंच की स्‍क्रीन और एसवीजिए कैमरा लगा हुआ था। इसकी सक्रीन 256 के कलर सपोर्ट करती थी।

Motorola Q8

Motorola Q8

मोटोरोला का क्‍यू 8 उस समय का सबसे एडवांस मॉडल था जिसमें 5 वें नेविगेशन बटनें दी गईं थी, बिजनेस यर्जस के बीच ये फोन काफी पॉपुलर हुआ था।

Nokia 1110

Nokia 1110

नोकिया का 1110 अभी तक के सबसे कामयाब नोकिया फोन्‍स में से एक हैं जिसकी करीब 150 मिलियन यूनिट बिंकी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Ask teens these days what phones people used just 10 years ago, and you might find the answers are far from reality. Indeed, there’s been a profound change in technology, a gigantic leap forward that has completely overhauled the mobile phone landscapes.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X