पासवर्ड बिज़नस से अमेरिका में छाई 11 साल की मीरा मोदी!

By Agrahi
|

आपने आजतक वीआईपी फोन नंबर व लकी नंबर बिकते हुए देखे होंगे। वाहनों के लकी और स्पेशल नंबर के लाखों में बिकने की बात भी जरुर सुनी होगी। इतना ही नहीं रुपए के नोट पर लिखे कुछ ख़ास नंबर के कारण नोट भी अपनी कीमत से ज्यादा दाम में बिकते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने पासवर्ड के बेचे जाने की बात सुनी है..?

ऐसे बनाए अपना Facebook अकाउंट Safeऐसे बनाए अपना Facebook अकाउंट Safe

अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की 11 साल की मीरा मोदी पासा फेंककर पासवर्ड बना रही है और साथ ही इन पासवर्ड को 2 यूएस डॉलर में बेच भी रही है। कहा जा रहा है कि ये पासवर्ड काफी सिक्योर भी हैं। जी हां! छठी कक्षा में पढ़ने वाली मीरा मोदी का मानना है कि सभी हैकिंग से बचने के लिए मजबूत और सिक्योर पासवर्ड इस्तेमाल करने चाहिए।

सस्ते स्मार्टफोन से महंगे का ऐसे उठाए मजासस्ते स्मार्टफोन से महंगे का ऐसे उठाए मजा

मीरा मोदी ने Dicewarepasswords नाम से अपनी खुद की एक वेबसाइट भी बनाई है। डाईसवेयर प्रोग्राम में एक पासे को फेंका जाता है जिससे एक अलग तरह के अंकों का कॉम्बिनेशन बनता है। जिसे फिर एक अंग्रेजी के अक्षरों से मिलन करके एक कठिन और सिक्योर पासवर्ड बनाया जाता है।

कार में ऐसे लगाएं हाईस्पीड इंटरनेट Wi-Fiकार में ऐसे लगाएं हाईस्पीड इंटरनेट Wi-Fi

आर्सटेकनिका से बातचीत के दौरान मीरा ने कहा कि, "अपने खुद के स्ट्रोंग पासवर्ड बनाने और सिक्योर रहने का यह कांसेप्ट मुझे नहीं लगता मेरे दोस्तों को समझ आता होगा, लेकिन मुझे यह बेहद पसंद है।"

ऐसे करें अपने पासवर्ड को सिक्योर-

अमेरिका में छाई भारतीय मूल की 11 साल की मीरा मोदी

अमेरिका में छाई भारतीय मूल की 11 साल की मीरा मोदी

अमेरिका में रहने वाली भारतीय मूल की 11 साल की मीरा मोदी पासा फेंककर पासवर्ड बना रही है और साथ ही इन पासवर्ड को 2 यूएस डॉलर में बेच भी रही है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पासवर्ड को सिक्योर बनाने के तरीके-

पासवर्ड सिक्योरिटी

पासवर्ड सिक्योरिटी

इनदिनों हैकिंग का खतरा काफी बढ़ गया है। इससे परेशानी से बचने के लिए सबसे जरुरी एक स्ट्रोंग व सिक्योर पासवर्ड। जिसे आपका कोई भी सोशल व अन्य अकाउंट हैक करना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल हो।

पासवर्ड सिक्योरिटी

पासवर्ड सिक्योरिटी

कई सारे पासवर्ड को याद रखने की दिक्कत से बचने के लिए कई लोग सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड रख देते हैं। लेकिन कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह काफी मुश्किल खड़ी कर सकता है।

पासवर्ड सिक्योरिटी

पासवर्ड सिक्योरिटी

पासवर्ड को याद करने के लिए अपने पासवर्ड को कहीं पर भी न लिखें।

पासवर्ड सिक्योरिटी

पासवर्ड सिक्योरिटी

सोशल अकाउंट हो या कोई अन्य, अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहे। इससे हैकिंग का खतरा कम होता है।

पासवर्ड सिक्योरिटी!

पासवर्ड सिक्योरिटी!

एक सिक्योर पासवर्ड बनाने के लिए सबसे जरुरी है स्ट्रेंथ टेस्टिंग। अपने पासवर्ड की स्ट्रेंथ को हमेशा स्ट्रोंग रखें।

पासवर्ड सिक्योरिटी

पासवर्ड सिक्योरिटी

ज्यादातर हैकिंग सेफ्टी क्वेश्चन को हैक कर के होती है। इन आसान से सवालों के माध्यम से अकाउंट हैक किया जा सकता है। इसलिए सेफ्टी क्वेश्चन का जवाब सोच समझकर दें।

पासवर्ड सिक्योरिटी

पासवर्ड सिक्योरिटी

पासवर्ड में अक्षर के साथ नंबर्स व स्टार या हैश का भी इस्तेमाल करें।

पासवर्ड सिक्योरिटी

पासवर्ड सिक्योरिटी

भले ही आज के समय में कई चीजें हैं जिनका पासवर्ड बनाया जाता है। इसलिए कई लोग आसान से या एक जैसे पासवर्ड बनाते हैं। लेकिन सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए हमें इन सभी पासवर्ड को मैनेज करना सीखना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
11 year old meera modi is becoming famous by her password business. She creates strong and secure password and sells in $2. She creates pass through diceware program.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X