अमेज़न से खरीददारी करने के 12 स्‍मार्ट टिप्‍स

By Aditi
|

क्‍या आप अक्‍सर अमेज़न से खरीददारी करते रहते हैं। अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है क्‍योंकि हम आपको कुछ स्‍मार्ट टिप्‍स बताने जा रहे हैं जो शॉपिंग को आसान और सस्‍ता बना देते हैं।

कई लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग का शौक होता है लेकिन वे बस खरीदते जाते हैं, उन्‍हें न ही ऑफर से कोई मतलब होता है और न ही किसी और स्‍पेशल सर्विस से। ऐसे कस्‍टमर अक्‍सर घाटे का सौदा ही करते हैं। वर्चुअल शॉपिंग करते समय निम्‍न बातों को हमेशा ध्‍यान में रखें और सुपर सेंस के साथ शॉपिंग करें:

एप का इस्‍तेमाल:

एप का इस्‍तेमाल:

अच्‍छे और बढि़या ऑफर्स को जानने के लिए बेहतर विकल्‍प है कि आप अपने स्‍मार्टफोन में अमेज़न का एप इंस्‍टॉल कर लें। इससे आप जब चाहें, जहां चाहें बैठे-बैठे ऑफर्स पर नजर डाल सकते हैं और अच्‍छा दिखने पर फटाक से खरीद भी सकते हैं।

अमेज़न बेस्‍ट सेलर प्रोडेक्‍ट खरीदने के लिए क्लिक करें 

 

ऑफर पर ध्‍यान दें:

ऑफर पर ध्‍यान दें:

अगर आने मेल से अमेज़न को सब्‍सक्राइब कर रखा है तो ऑफर्स को बताने वाले मेल पर ध्‍यान दें। कई बार ये काफी फायदेमंद भी साबित होते हैं। अमेज़न 

अमेज़न की टॉप टेन डील्‍स के बारे में जानने के लिए क्‍लिक करें अमेज़न की टॉप टेन डील्‍स के बारे में जानने के लिए क्‍लिक करें 

प्राइम मेम्‍बरशिप शेयर करें:

प्राइम मेम्‍बरशिप शेयर करें:

अमेज़न, प्राइम मेम्‍बरशिप देता है जिसे परिवार के लोगों या उसी पते पर रहने वाले लोगों के साथ आसानी से शेयर किया जा सकता है। यह एक दिन के लिए होता है। इसके लिए आपको साइट पर जाकर मैनेज मेम्‍बरशिप पर क्लिक करना होगा और परिवार के सदस्‍यों को इनवाइट भेजना होगा। साथ ही मेलआईडी व उन लोगों के साथ क्‍या सम्‍बंध है, इसकी जानकारी देनी होगी।

अपने ब्राउजर में विशलिस्‍ट को चेक करें:

अपने ब्राउजर में विशलिस्‍ट को चेक करें:

वेबसाइट पर अपनी विशलिस्‍ट तैयार कर लें और उसे अपने ब्राउजर से ट्रैक करते रहें। क्रोम या फॉयरफॉक्‍स से आप आसानी से उस लिंक को खोल सकते हैं। इससे आपको जानकारी रहेगी कि आपकी पसंद का प्रोडक्‍ट अमेज़न मार्केट में आ गया है या नहीं।

आधी कीमत में फोन लेने के लिए देखें ये डील्‍स आधी कीमत में फोन लेने के लिए देखें ये डील्‍स 

 फ्री प्राइम ट्रायल्‍स:

फ्री प्राइम ट्रायल्‍स:

अमेज़न, मुफ्त में प्राइम ट्रायल्‍स भी ऑफर करता है जिसे एक महीने के लिए फ्री में उपलब्‍ध करवाया जाता है। कई प्रोडक्‍ट को सैम्‍पल के लिए भी रखा जाता है, इसके लिए कोई कीमत नहीं देनी होती है। इन ऑफर्स का लाभ आप लगातार अमेज़न की साइट देखते हुए उठा सकते हैं। लेकिन इनका लाभ उठाने के लिए मेम्‍बरशिप होना जरूरी होता है।

टॉप 10 स्‍मार्टफोन के बारे में जानने के लिए क्‍लिक करेटॉप 10 स्‍मार्टफोन के बारे में जानने के लिए क्‍लिक करे

 ऑनलाइन ऑउटलेट:

ऑनलाइन ऑउटलेट:

जिस तरह आपको मॉल के बाहर आउटलेट मिलते हैं उसी तरह ऑनलाइन ऑउटलेट भी अमेज़न उपलब्‍ध करवाता है। आप चाहें तो उसे भी देख सकते हैं। इसमें ऑफर्स और डील के बारे में अच्‍छी तरह जानकारी दी गई होती है।

सबसे अच्‍छे दाम पर माल:

सबसे अच्‍छे दाम पर माल:

UK.CamelCamelCamel.com से सारे प्रोडक्‍ट के रेट को अच्‍छी तरह स्‍टडी किया जाता है और उससे साफ हुआ है कि अमेज़न में प्रोडक्‍ट की कीमत बाकी सभी से काफी कम है। साथ ही कब किस प्रोडक्‍ट की कीमत पिछले सात दिनों में कितनी कम और ज्‍यादा हुई, इसका विवरण भी देखने को मिलता है।

फ्री एंड्रायड एप:

फ्री एंड्रायड एप:

आपको शायद यह बात नहीं मालूम होगी कि अमेज़न का अपना निजी एंड्रायड एप स्‍टोर है। अमेज़न मोबाइल एप का उपयोग करते हुए, आप अपनी डिवाइस पर सीधे ही एप को इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
We love Amazon for its convenience, variety, and prices. We also love tricks and tips that help us save money and reap more benefits when shopping the mega online store. Here are 12 of our favorite Amazon Tips for online shopping.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X