अब 13 डिजिट का होगा मोबाइल नंबर, 10 डिजिट वाले भी कर सकेंगे अपग्रेड

By Neha
|

आपके मोबाइल नंबर में बहुत जल्द बदलाव हो सकता है। जी हां, जल्द ही मोबाइल नंबर 10 अंको की जगह 13 अंकों के होंगे। पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से जारी एक लेटर में मोबाइल नंबर में अहम बदलाव के बारे में कहा गया है।

साथ ही इन यूजर्स के मोबाइल नंबर 10 अंकों के हैं वह भी 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2018 के बीच अपने मोबाइल नंबर को 13 अंकों में अपग्रेड करा सकेंगे।

अब 13 डिजिट का होगा मोबाइल नंबर, 10 डिजिट वाले भी कर सकेंगे अपग्रेड

रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल की तरह से कथित तौर पर अपने नेटवर्क मैनेजमेंट वेंडर्स की तरफ से लेटर पेश किया गया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि नए सब्सक्राइवर्स को 10 अंकों की जगह 13 अंकों के मोबाइल नंबर दिए जाएंगे। ये काम 1 जुलाई 2018 से शुरू होगा। इसके अलावा बीएसएनएल के पुराने सब्सक्राइवर्स भी 10 अंकों से 13 अंकों में अपने मोबाइल नंबर को ट्रांजिट कर सकेंगे और ये 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2018 के बीच किया जा सकेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 अंकों के लेवल में अब नए मोबाइल नंबरों की गुंजाइश नहीं बची है। इसी वजह से अंकों की जगह 13 अंकों की मोबाइल सीरिज शुरू की जा रही है।

1 लाख का iphone X या फिर 40 हजार से कम वाला oneplus 5T

1GB डेटा हर रोज वाले आ गए दो नए प्लान, जानें कौन सा है बेस्ट 1GB डेटा हर रोज वाले आ गए दो नए प्लान, जानें कौन सा है बेस्ट

हालांकि इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि 31 दिसंबर के बाद क्या बीएसएनएल के मौजूदा 10 अंकों के मोबाइल नंबर इनवैलिड हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि बीएसएनएल ने इसके लिए अपने पार्टनर ZTE Telecom और नोकिया सॉल्यूशन से बात की है। फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है कि बीएसएनएल के अलावा अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर भी अपने सब्सक्राइवर्स के लिए ये बदलाव करेंगे।

अब 13 डिजिट का होगा मोबाइल नंबर, 10 डिजिट वाले भी कर सकेंगे अपग्रेड

अगर 10 नंबर के मोबाइल नंबर को 13 नंबर नंबरों में वाकई बदला जाता है, तो ये जाहिर है कि इन नंबरों को याद रखना और थोड़ा मुश्किल होगा। जहां हमें कोई भी नया 10 अंकों का मोबाइल नंबर याद करने में वक्त लगता है, ऐसे में हर 13 अंकों के मोबाइल नंबर को याद रख पाना मुश्किल होगा और यूजर्स हर बार अपनी फोन बुक को देखने के लिए मजबूर होंगे।

डेटा बैनेफिट के साथ 98 रुपए में एयरटेल का नया प्लान लॉन्चडेटा बैनेफिट के साथ 98 रुपए में एयरटेल का नया प्लान लॉन्च

इसका एक और साइड है कि बिजनेस मामलों में भी 13 अंकों के मोबाइल नंबर से यूजर्स को थोड़ी परेशानी हो सकती है। बैंक में भी फिलहाल 10 अंक का मोबाइल नंबर लिखने का प्रॉविजन है। इन सबसे ज्यादा मुश्किल की बात है कि सरकार के काफी बार कहने के बाद मोबाइल यूजर्स ने अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराया था। एक बार फिर नंबर बदलने पर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना होगा, जो कि मोबाइल नंबर उपभोक्ताओं को वाकई परेशान कर सकता है। इस खबर से जुड़ी अपडेट जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
bsnl india me July 1st se 13 Digit ka mobile numbers la sakti hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X