फोन लेने से पहले इन 10 चौंकाने वाली बातों का रखे ध्‍यान

|

आज बात करते हैं नए फोन की, जी हा नया फोन यानी जिसे आप अपनी सैलरी से पैसे बचाबचा कर खरीदते हैं या फिर कालेज की पॉकेट मनी को जोड़-जोड़ कर खरीदते हैं। खैर जैसे भी खरीदते हो लेकिन वो होता तो नया है। शुरु-शुरु में हम उसे बिल्‍कुल ऐसे रखते है जैसे उससे अनोखी दुनिया की कोई चीज नहीं।

लेकिन कुछ दिनों बाद उसकी हालत बिल्‍कुल वैसी ही हो जाती है जैसे आप नीचे दी गई तस्‍वीरों में देख रहे होंगे। हो सकता है तस्‍वीरों को देखकर आप ये न समझ पाएं कि इसमें फोन कहा है लेकिन तस्‍वीरों के साथ हम आपको ये भी बता रहे हैं कि आखिर नए फोन की कुछ दिनों बात क्‍या हालत होती है।

1

1

मेरा नोकिया 1100 इससे ज्‍यादा अच्‍छा था

2

2

ठीक है फोन में कई फीचर है लेकिन क्‍या इसमें ड्युल सिम सपोर्ट दिया गया है।

3

3

ये अच्‍छा है लेकिन मुझे नहीं पसंद

4

4

मेरे पिछले फोन के मुकाबले ये 2 सेकेंड ज्‍यादा तेज है

5

5

अगर मेरी 3 किडनी होती तो एक बेच कर ये फोन खरीद लेता

6

6

मै अल्‍ट्रा मेगा स्‍मार्टफोन नही खरीद सकता लेकिन अल्‍ट्रा एक्‍सएल फोन खरीद सकता हूं।

7

7

फोन में बैक फ्लिप कवर दिया गया है क्‍या ये सही है।

8

8

यू ट्यूब में जाकर ढेरों वीडियो देखे तब जाकर ये फोन चुना।

9

9

अगर आप बाजार नहीं जाना चाहते तो फ्लिपकार्ट है ने ये 

10

10

मुझे नौकरी नहीं चाहिए क्‍योंकि मेरे पास स्‍मार्टफोन है 

 
English summary
15 Things We All Do When We Buy A New Phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X