15 साल का हुआ Gmail, जानिए शुरुआत करने वाला का नाम

|

क्या आपने जीमेल का कभी यूज़ किया है...? हम Gmail सर्विस की ही बात कर रहे हैं। आज जीमेल सर्विस ने अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। जीमेल की सर्विस को आज से ठीक 15 साल पहले 1 अप्रैल 2004 को लॉन्च किया गया था। इस सर्विस को लॉन्च करने वाले इंसान का नाम Paul Buchheit है।

15 साल का हुआ Gmail, जानिए शुरुआत करने वाला का नाम

इस सर्विस के जरिए लोग अपनी ईमेल आईडी बनाते हैं। आज के जमाने लगभग सभी ऑफिसियल लोगों का ऑफिसियल काम जीमेल के जरिए ही होता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार के ऑफिसियल और अनऑफिसियल काम के लिए भी गूगल के इस मेलिंग सर्विस का इस्तेमाल करते हैं।

1 अप्रैल, 2004 को जब इस सर्विस की शुरुआत हुई थी तब इसमें डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए सिर्फ एक जीबी स्टोरेज होती थी लेकिन अब स्टोरेज बढ़कर 15 जीबी हो गई है। अब हर यूजर्स प्रति जीमेल अकाउंट 15 जीबी स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- बिना जीमेल के यूट्यूब पर ऐसे बनाएं अपने कई अकाउंटयह भी पढ़ें:- बिना जीमेल के यूट्यूब पर ऐसे बनाएं अपने कई अकाउंट

इसमें 50 एमबी तक की फाइल को सेव कर सकते हैं वहीं 25 एमबी तक के फाइल को ईमेल भी कर सकते हैं। इससे बड़ी फाइल भेजने के लिए यूजर्स गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई तरह के बदलाव इस जीमेल सर्विस में आए हैं। इस वक्त पूरी दुनिया में जीमेल के एक्टिव यूजर्स की संख्या 1.5 अरब से भी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें:- क्‍या आप जानते हैं जीमेल में दी गई इन 10 खूबियों के बारे मेंयह भी पढ़ें:- क्‍या आप जानते हैं जीमेल में दी गई इन 10 खूबियों के बारे में

गूगल की यह जीमेल सुविधा सर्विस वाले लोगों के लिए बिल्कुल मुफ्त है लेकिन एंटरप्राइजेज के लिए नहीं है। एंटरप्राइजेज के लिए जीमेल सर्विस के लिए कंपनी ने एक पेड वर्जन लॉन्च किया है। जीमेल में कई अन्य तरह की सुविधाएं भी मौजूद है। गूगल मैप्स की सुविधा भी उनमें से एक है। गूगल मैप का इस्तेमाल यूजर्स काफी ज्यादा मात्रा में करते हैं। अक्सर लोगों को रास्तों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, ऐसे में गूगल मैप उनके लिए काफी मददगार साबित होता है। इसी तरह गूगल की इस सर्विस में कई तरह की सुविधाएं मौजूद है। हम उम्मीद करते हैं कि गूगल अपनी जीमेल सर्विस में और भी नए बदलाव लाएगा और अपने यूजर्स की सुविधाओं में इजाफा करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Have you ever used Gmail ...? We are talking about Gmail service only. Today Gmail service has completed 15 years. The Gmail service was launched today on April 1, 2004, exactly 15 years ago. The person who launches this service is Paul Buchheit.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X