फ्री इंटरनेट नहीं, ये हैं रिलायंस जियो के 20 असली फायदे

रिलायंस जियो कंपनी ने न केवल इंटरनेट बल्कि अन्य कई सेवाएं उपलब्ध कराइ हैं। जियो के यूज़र्स को कई सारे फायदे हैं।

By Agrahi
|

रिलायंस जियो टेलिकॉम की शुरुआत आधिकारिक रूप से साल 2016, 5 सितंबर में हुई। इससे पहले कंपनी अपने यूज़र्स को प्रीव्यू ऑफर के तहत सभी अनलिमिटेड फ्री सुविधाएं दे रही थी। जियो के लॉन्च के बाद इसी ऑफर को वेलकम ऑफर नाम दिया गया, जिसमें डाटा लिमिट 4जीबी प्रतिदिन की गई थी।

एंड्रायड स्मार्टफोन में ढूंढते रह जाते ये 12 सीक्रेट फीचर्सएंड्रायड स्मार्टफोन में ढूंढते रह जाते ये 12 सीक्रेट फीचर्स

रिलायंस जियो के लॉन्च के बाद से अब तक करीब 10 मिलियन से अधिक यूज़र्स हैं, जिनमें से 7 मिलियन से अधिक यूज़र्स ने जियो की प्राइम मेंबरशिप के लिए सब्सक्राइब किया है।

3G यूज़र्स के लिए बेस्ट प्लान लेकर आई बीएसएनएल3G यूज़र्स के लिए बेस्ट प्लान लेकर आई बीएसएनएल

फ्री इंटरनेट नहीं, ये हैं रिलायंस जियो के 20 असली फायदे

भारतीय मार्केट में रिलायंस जियो के आ जाने से एक ओर जहां अन्य टेलिकॉम कंपनियों की नींदें उड़ी हुई हैं, वहीं यूज़र्स की जिंदगी में काफी आराम आया है। जिन सेवाओं के किए यूज़र्स पहले दो से तीन गुने दाम दिया करते थे, वहीं आज इन सेवाओं को यूज़र्स फ्री में या फिर कम दाम में ले सकता है।

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के केवल ये ही नहीं बल्कि और भी कई फायदे हैं। आज इस आर्टिकल में हम जियो की सभी सेवाओं के बारे में बात करेंगे। जिनके आने से काफी कुछ बदला है और कई आने वाली सेवाओं से भी बदलने वाला है। ये हैं जियो के 20 बड़े फायदे।

फ्री अनलिमिटेड कॉल

फ्री अनलिमिटेड कॉल

रिलायंस जियो की जब से मार्केट में एंट्री हुई है तब से अब तक जियो नेटवर्क यूज़र्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिली है। जियो यूज़र्स को इसके लिए अलग से न ही किसी टैरिफ कि जरुरत पड़ती हैं न ही किसी प्लान की। यह सुविधा हर यूज़र के लिए फ्री है।

फ्री मैसेज

फ्री मैसेज

अनलिमिटेड कॉलिंग की ही तरह जियो की एसएमएस सेवा भी मुफ्त है। पहले इसमें अनलिमिटेड एसएमएस की सेवा थी, हालाँकि बाद में इसे घटाकर 100 मैसेज प्रतिदिन कर दी गई है। जो कि एक सामान्य इस्तेमाल के लिए काफी है।

सस्ता इंटरनेट

सस्ता इंटरनेट

रिलायंस जियो टेलिकॉम के आने के बाद से सबसे बड़ी सुविधा जो यूज़र्स को मिली है वो फ्री और सस्ते इंटरनेट की। जियो के आने से पहले तक यूज़र्स महीने भर के हजारों रुपए इंटरनेट प्लान में खर्च करते थे, लेकिन जियो ने यही सुविधा यूज़र्स को एकदम फ्री में उपलब्ध कराई। अब जियो की सेवा के लिए भुगतान करना पड़ता है, लेकिन यह भी अन्य की अपेक्षा काफी कम है।

फ्री रोमिंग

फ्री रोमिंग

रिलायंस जियो ने आते ही अपने यूज़र्स को फ्री रोमिंग का तोहफा दिया है। अपने जियो नंबर को आप भारत में कहीं भी कभी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं पड़ता है।

फ्री मूवी एंटरटेनमेंट

फ्री मूवी एंटरटेनमेंट

रिलायंस जियो यूज़र्स को जियो की एप्स का लुफ्त उठाने का भी पूरा मौका मिलता है। जियोसिनेमा में जियो यूज़र्स नई पुरानी हर तरह की फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। जियो यूज़र्स के लिए यह मुफ्त है।

फ्री म्यूजिक

फ्री म्यूजिक

जियो सिनेमा की तरह जियो म्यूजिक एप भी है जिसमें यूज़र्स अपनी पसंद के लेटेस्ट गाने सुन सकते हैं। इस एप को माय जियो एप में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

फ्री न्यूज़

फ्री न्यूज़

रिलायंस जियो की माय जियो एप में आपको न्यूज़ भी मिलेगी, इस एप को डाउनलोड कर आप दुनिया की हर खबर से परिचित हो सकते हैं। यहां आपको सभी अपडेट्स मिलेंगे।

फ्री टीवी

फ्री टीवी

अब आपको टीवी के लिए भी कहीं और जाने की जरुरत नहीं है, क्योंकि रिलायंस जियो टीवी में आपको हर चैनल देखने को मिलेगा। इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज देने की जरुरत नहीं है। बता दें कि अभी तक ऐसी कोई एप नहीं है जो फ्री चैनल की सुविधा देती है।

सस्ते 4जी स्मार्टफोन

सस्ते 4जी स्मार्टफोन

मुकेश अंबानी की कंपनी है रिलायंस जियो लाइफ ब्रांड स्मार्टफोन। लाइफ ब्रांड के सभी स्मार्टफोन 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ आते हैं। इनकी अच्छी बात यह है कि यह सभी बजट स्मार्टफोन हैं, यानी काफी कम रुपए में आपको 4जी VoLTE फीचर की सुविधा मिलती है।

जियो सिक्योरिटी

जियो सिक्योरिटी

रिलायंस जियो की माय जियो एप में ही शामिल है जियो सिक्योरिटी एप। इस एप से आपका फोन काफी सिक्योर रहता है। इस एप को इंस्टॉल करने के बाद आपको फोन में कोई एंटीवायरस एप रखने की जरुरत नहीं है।

4G सुविधा

4G सुविधा

जहां एक और अन्य टेलिकॉम कंपनियां 3जी में ही बेहतर स्पीड देने पर लड़खड़ा रहे थे, वहां जियो ने सभी के लिए 4जी सुविधा पेश की। जियो के 4जी की खास बात है कि यह केवल शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों पर भी बेहतर सुविधा देता है।

VoLTE सुविधा

VoLTE सुविधा

वॉयस ओवर लॉन्ग-टर्म इवोल्यूशन, यह आपक हाई स्पीड वायरलेस कम्युनिकेशन का फायदा देती है। इसे कम्युनिकेशन और बेहतर होता है। वॉयस क्वालिटी शानदार होती है।

जियो माई-फाई

जियो माई-फाई

रिलायंस जियो ने अपना जियो माई-फाई डिवाइस भी पेश किया है। इससे यूज़र्स को यह फायदा है कि यदि आपके पास 4जी फोन नहीं है, तो आप इस डिवाइस में जियो सिम का इस्तेमाल कर घर के सभी डिवाइस में जियो इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। इसमें जियो टैरिफ प्लान ही प्रयोग होते हैं।

धन धना धन ऑफर

धन धना धन ऑफर

समर सरप्राइज ऑफर के बंद होने के बाद जियो ने अपने यूज़र्स को दिया धन धना धन ऑफर। इस ऑफर में यूज़र्स को 309 और 509 रुपए में 90 दिनों के लिए 1जीबी 4जी डाटा व 2जीबी 4जी डाटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा अन्य सभी सेवाएं फ्री हैं, जिसमें कॉल, एसएमएस, एप्स आदि शामिल हैं।

सैमसंग ऑफर

सैमसंग ऑफर

हाल ही में सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 और एस8 + लॉन्च हुआ है। जियो ने इन दोनों स्मार्टफोन पर एक शानदार ऑफर दिया है। जो भी यूज़र्स इन फोन को खरीदेंगे, उन्हें धन धना धन का डबल डाटा ऑफर मिलेगा। यानी 309 रुपए में के रिचार्ज पर जहां अन्य यूज़र्स को 1जीबे एहर दिन मिलता है, वहीं गैलेक्सी एस8 के यूज़र्स को 2जीबी हर दिन मिलेगा।

जियो डीटीएच

जियो डीटीएच

हाल ही में जियो के सेट टॉप बॉक्स की फोटो लीक हुई थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही जियो अपनी एक और सेवा सबके सामने पेश करने वाली है। सुनने में आया है कि जियो, टेलिकॉम की तरह ही इसमें भी काफी सस्ते प्लान पेश करेगी।

4जी फीचर फोन

4जी फीचर फोन

जियो अपने सस्ते 4जी फीचर फोन को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में रही है। काफी खबरें हैं कि जियो जल्द ही सस्ता फीचर फोन भी लॉन्च कर सकती है, जो कि 4जी VoLTE सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन की कीमत 999 रुपए से लेकर 1,500 रुपए तक के बीच हो सकती है।

ब्रॉडबैंड

ब्रॉडबैंड

सुनने में आया है कि जियो ने हाल ही में पुणे और मुंबई में जियो फाइबर ब्रॉडबैंड की टेस्टिंग की है। हालाँकि जियो की ओर से इस विषय में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि जियो जल्द ही यह सेवा भी पेश करेगा।

अन्य टेलिकॉम कंपनियां टैरिफ सस्ते करने पर मजबूर

अन्य टेलिकॉम कंपनियां टैरिफ सस्ते करने पर मजबूर

रिलायंस जियो के आने से यूज़र्स को जो एक और बड़ी राहत मिली, वो है ये है कि अन्य टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपन टैरिफ प्लान्स की कीमत में काफी कटौती की है। यूज़र्स आज पहले जैसी सुविधाएं आधे से भी कम कीमत में ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
20 Benefits users can have from Reliance jio. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X