20 नकली ब्रांड जिन्‍हें देख आप भी धोखा खा जाएंगे

|

इस समय आपके हाथ में जो भी फोन है क्‍या वो असली है ? ये सवाल हो सकता है थोड़ी देर के लिए चौंका दें, मार्केट में फेक प्रोडेक्‍ट की भरमार है फोन तो छोडि़ए जनाब शायद ऐसी कोई चीज इंसान ने छोड़ी हो ज‍िसकी फेक कॉपी न तैयार की हो, इन्‍हें साधाणतौर पर देखने पर आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि ये नकली है।

खासकर गैजेट की बात करें तो पेन ड्राइव से लेकर पूरा का पूरा नकली पीसी भी आपको मिल सकता है। कोई भी इलेक्‍ट्रॉनिक सामान खरीदने से पहले उसके बारे में पहले से थोड़ी जांच पड़ताल कर लें। हम आपको 20 ऐसे ही टेक प्रोडेक्‍ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो दूर से देखने में हूबहू असली ब्रांड की तरह लगते हैं।

PolyStation

PolyStation

सोनी प्‍लेस्‍टेशन का क्‍लोन है ये जिसे पॉलीस्‍टेशन के नाम से बनाया गया है मगर जैसे ही आप इसमें लगी सीडी ट्रे को ओपेन करेंगे आपको सीडी की जगह काट्रेज ट्रे मिलेगी।

Blueberry

Blueberry

इसके नाम को देखकर तो आप जान ही गए होंगे, ये ब्‍लैकबेरी ब्रांड का क्‍लोन है।

PX 3600

PX 3600

माइक्रोसॉफ्ट के पी एस 3 और एक्‍सबॉक्‍स 360 जो गेमिंग की दुनिया के जाने माने ब्रांड है। इनका क्‍लोन PX 3600 के नाम से बाजार में बिक रहा है मगर इसकी सीडी ट्रे में आपको काट्रेज का ऑप्‍शन मिलेगा।

Wiwi

Wiwi

वीवी एक गेमिंग कंसोल है जो कई देशों में काफी पसंद किया जाता है मगर इसका फेक मॉडल भी आपको मिल जाएगा।

Action Pad

Action Pad

अगर आपका आईपैड काम नहीं कर रहा है तो एक्‍शन पैड है न ये चाइना में धड़ल्‍ले से बिकता है। हालाकि इसे आईपेड से कंपेयर करना बेवकूफी होगी।

CECT m188

CECT m188

आप सोंच रहे होंगे आईफोन का क्‍लोन बनाना इतना आसान नहीं मगर चाइना में आपको CECT m188 नाम से आईफोन का क्‍लोन भी मिल जाएगा।

Teso Blackbook Air

Teso Blackbook Air

मैकबुक एयर का क्‍लोन टेस्‍को ब्‍लैकबुक एयर आपको थोड़ा धोखा दे सकता है।

Fake Apple Store

Fake Apple Store

अगर आप चाइना को कॉप कैट कहें तो शायद कुछ गलत नहीं होगा। आपको सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा। मगर चाइना में कई नकली एपल स्‍टोर भी मिलेगा।

Blockberry

Blockberry

ओबामा भी फोन बेचतें हैं, इस प्रचार में ब्‍लॉकबेरी नाम का फोन बना हुआ है जो हूबहू ब्‍लैकबेरी की नकल है ऊपर से इसमें प्रेसिडेंट ओबामा की तस्‍वीर भी छापी गई है।

PCP Station

PCP Station

पीसीपी स्‍टेशन गेमिंग कंसोल का क्‍लोन मॉडल है जिसकी स्‍क्रीन को आप निकाल सकते हैं। 

Red Star OS

Red Star OS

ये नॉथ कोरियन लिनिक्‍स बेस ओएस है, इसे कोरिया में बनाया गया है जिसमें किम जोन की पिक्‍चर भी आपको आसानी से मिल जाएगी।

Sciphone A5

Sciphone A5

देखने में ये आपको हाईब्रिड एपल माउस की तरह लगेगा। इस फोन को एपल माउस की नकल करके बनाया गया है।

CoolK07

CoolK07

पॉम पीसी का डिज़ाइन आपको ध्‍यान है, कूल के 07 चाइना में बनाया गया पॉम की कॉपी है।

MiniPolyStation3

MiniPolyStation3

पीएस 3 का मजा सस्‍ते में लेना चाहते हैं तो मिनी पॉलीस्‍टेशन 3 आपको भले ही पीएस 3 गेम्‍स का मजा न दे सके मगर उसकी जैसा लुक जरूर देगा। 

i-dong

i-dong

माइक्रोसॉफ्ट ने कभी सोंचा भी नहीं होगा कि उसके काइनेटिक बॉक्‍स की कोई नकल भी बना सकता है। आईडांग काइनेटिक की तरह दिखने वाली डिवाइस है। 

iPhoho6

iPhoho6

अगर आप लेटेस्‍ट आईफोन 6 नहीं खरीद पा रहे हैं तो आईफोहो 6 ले आईए। इसे आईफोन 6 का क्‍लोन कहा जा सकता है। 

HP Spectre One

HP Spectre One

एचपी स्‍पेक्‍ट्री वन एचपी डेस्‍कटॉप पीसी की कॉपी है। 

Chuwi PadMini

Chuwi PadMini

देखेने में हूबहू आईपैड की तरह दिखने वाले पैडमिनी बस आपको होम बटन और एक्‍ट्रो पोर्ट नहीं मिलेगी बाकी लुक के मामले में आप इसे पहचान नहीं पाएंगे।

Samsung

Samsung

सैमसंग ने कई एपल प्रोडेक्‍ट की कॉपी की, इसका उसे काफी फायदा भी हुआ, यूजर इंटरफेज से लेकर ऊपरी डिज़ाइन भी आपको कई सैमसंग फोन में एपल की तरह मिलेगी।

Xiaomi

Xiaomi मी पेड की इस प्रचार को अगर आप देखेंगे तो एपल के आईपैड एयर की तरह आपको इसका लुक दिखेगा। अब इसे कॉपी नहीं तो क्‍या कहेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Think of all the popular hardware brands in technology right now. The Apples and Sonys that have the distinct honor of being considered a luxury brand.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X