8000 रुपए तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं सैमसंग-नोकिया के ये स्मार्टफोन

By Neha
|

हर जब भी स्मार्टफोन खरीदने का सोचते हैं, तो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यहीं ढूंढ़ते हैं कि अपने पसंदीदा फोन पर डिस्काउंट मिल जाए। ये डिस्काउंट तब और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाता है, जब इसके साथ में ऑफर्स आते हैं। इन ऑफर्स और डिस्काउंट से महंगा फोन भी हमारे बजट में आ जाता है।

कई ऑनलाइन सेलर्स भी इस समय पॉपुलर स्मार्टफोन को डिस्काउंट और ऑफर पेश कर रहे हैं। अगर आप अपने लिए शानदार फीचर्स के साथ बजट स्मार्टफोन की तलाश में है, तो यहां हम नोकिया, सैमसंग और हॉनर जैसे ब्रांड के हैंडसेट की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप 8000 रुपए तक के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।

8000 रुपए तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं सैमसंग-नोकिया के ये स्मार्टफोन

आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और इन पर मौजूद डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में।

500 रुपए में आएगा 4G स्मार्टफोन, 60 रुपए महीने का टैरिफ प्लान500 रुपए में आएगा 4G स्मार्टफोन, 60 रुपए महीने का टैरिफ प्लान

Nokia 8 (8000 रुपए डिस्काउंट)

Nokia 8 (8000 रुपए डिस्काउंट)

  • कीमत- 36,999
  • डिस्काउंट के बाद कीमत- 28,999
  • नोकिया 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो कि यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है, इसमें 6000-सीरीज एलुमिनियम बिल्ट दिया गया है. इस फोन को ग्लॉसी पॉलिश के साथ कॉपर और ब्लू कलर में पेश किया था. यह स्मार्टफोन IP54 रेटेड है, यानी कि यह कंपनी का स्प्लैश प्रूफ फोन है. यह स्मार्टफोन 5.3 इंच के 2K LCD डिस्प्ले के साथ आता है, इसके साथ स्क्रीन पर गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है. इस फोन को फिलहाल एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि कंपनी का कहना है कि इसमें एंड्रायड oreo अपडेट भी जल्द ही मिल जाएगा. इसमें 4जी VoLTE सपोर्ट भी दिया गया है, इसके अलावा 3.5mm जैक, यूएसबी टाइप सी आदि ऑप्शन भी है. नोकिया 8 स्मार्टफोन अन्य हाई स्मार्टफोन की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन में 4जीबी रैम होगी. फोन की इंटरनल मैमोरी 64 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. यह फोन 3090 mAh बैटरी के साथ आता है साथ ही इसमें क्विक चार्ज 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो डूअल रियर कैमरा के साथ आता है, इसमें दो 13 मेगापिक्सल कैमरा RGB और मोनोक्रोम सेंसर्स के साथ आता है. यह कैमरा कार्ल ज़िस के साथ मिलकर बनाया गया है. इस फोन का फ्रंट कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का ही है.

    Honor 8 Pro (4000 रुपए डिस्काउंट)

    Honor 8 Pro (4000 रुपए डिस्काउंट)

    • कीमत- 29,999
    • डिस्काउंट के बाद कीमत- 25,999
    • ऑनर 8 प्रो ग्लास और मेटल से बनाया गया है। यह कॉम्बिनेशन फोन को प्रीमियम लुक देता है और साथ ही इसे मजबूत भी बनाता है। इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इस फोन में 5.7 इंच का एलटीपीएस एलसीड डिस्प्ले है और साथ ही इसमें गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गई है। ऑनर 8 प्रो में कंपनी का किरिन 960 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6जीबी की रैम भी है और इसकी इंटरनल मैमोरी 128जीबी की है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड कि मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 ओएस पर काम करता है। हुवावे ऑनर का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 12एमपी डूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें लेइका लेंस का प्रयोग किया गया है। यह डूअल कैमरा शानदार रिजल्ट देता है। यह 4के विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। इस फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। ऑनर 8 प्रो स्मार्टफोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन में ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई, हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनफीसी, जीपीएस और आईआर ब्लास्टर दिया गया है।

      Oppo A71 (3000 रुपए डिस्काउंट)

      Oppo A71 (3000 रुपए डिस्काउंट)

      • कीमत- 12,990
      • डिस्काउंट के बाद कीमत- 9,990
      • ओप्पो ए71 में कंपनी ने मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया है। फोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो (1280 x 720) पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6750T ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, यह माली T860 MP2 GPU के साथ आता है। इसमें 3जीबी की रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं। Oppo A71 में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है साथ में 3000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है यानी बैटरी को आप निकाल नहीं सकते। ओप्पो ए71 गोल्ड और ब्लैक कलर आप्शन में उपलब्ध है।

        Coolpad Cool 1 Dual (6000 रुपए डिस्काउंट)

        Coolpad Cool 1 Dual (6000 रुपए डिस्काउंट)

        • कीमत- 11,999
        • डिस्काउंट के बाद कीमत- 7,999
        • इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है कि यह 13मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा के साथ आता है जो कि फोन के बैक में दिया गया है। कूल 1 ड्यूल स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। ग्राफ़िक्स के लिए फोन में 510 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट है, जिसके साथ 3जीबी या 4जीबी रैम दी जाएगी। फोन में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। कूलपैड कूल 1 ड्यूल 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमेलोऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4000mAh पॉवर की बैटरी दी है।

          Samsung Galaxy J7 Prime (2,600 रुपए डिस्काउंट)

          Samsung Galaxy J7 Prime (2,600 रुपए डिस्काउंट)

          • कीमत- 15,300
          • डिस्काउंट के बाद कीमत- 13,900
          • सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम स्मार्टफोन 5.5 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ आता है। फोन में ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 7870 1.6GHz प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ फोन में होगी 3जीबी रैम। फोन की इंटरनल स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और एलईडी फ़्लैश है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है। इस फोन की बैटरी 3300mAh पॉवर की है।

            Fastest file shraing app for android 'MI Drop'! (Hindi)
            Coolpad Note 5 (4,000 रुपए डिस्काउंट)

            Coolpad Note 5 (4,000 रुपए डिस्काउंट)

            • कीमत- 11,999
            • डिस्काउंट के बाद कीमत- 7,999
            • कूलपैड नोट 5 स्मार्टफोन में 5.50 इंच का डिसप्ले दिया गया है, जो 1080x1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का फ्रंट कैमरा ब्यूटिफिकेशन फ़ीचर के साथ आता है। मेटल यूनीबॉडी वाले इस फोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। वन टच फ़ीचर के साथ इसमें मात्र 0.5 सेकेंड में स्मार्टफोन अनलॉक करने का दावा किया गया है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में इस फोन में 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Agar aap budget me apne liye best smartphones kharidne ka soch rahe hain to Nokia, Oppo, Samsung, HTC, Vivo brands ke handset par discount mil raha hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X