इंटेल जल्‍द लांच करेगा नया मोबाइल और पीसी प्‍लेटफार्म 'आईस लेक'

|

अक्टूबर में इंटेल ने 9th जेन कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर को लांच किया, जिनमें इंटेल कोर i9-9900K प्रोसेसर, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेमिंग प्रोसेसर शामिल हैं। आज इंटेल ने 9जी जेन इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर फैमिली के लिए नए एडीशन पेश किए हैं, जो कैजुअल यूज़र से लेकर पेशेवरों, गेमर्स और सीरियस कंटेंट क्रिएटर्स तक हर तरह के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करेंगे। पहला 9thजेन इंटेल कोर डेस्कटाॅप प्रोसेसर इसी माह से उपलब्ध होगा, इस साल की दूसरी तिमाही तक इसे बड़ी संख्यो में रोलआउट किया जाएगा। क्‍या है इसमें नया

 

1- हमारे हाईली इंटेग्रेटेड प्लेटफार्म का विवरण जिसे हमारे आगामी पहले वॉल्‍यूम 10 एनएम पीसी
प्रोसेसर में कोड नेम 'आईस लेक' के साथ पेश किया जाएगा।
2- फोवेरोज़ 3 डी पैकेज़िंग ओर कोड नेम 'लेकफील्ड'के साथ हाइब्रिड 10 एनएम सीपीयू आर्कीटेक्चर
का प्रीव्यू क्‍या है इसमें नया
3- 9जी जेन डेस्कटॉप प्रोसेसर फैमिली का विस्तार

 
इंटेल जल्‍द लांच करेगा नया मोबाइल और पीसी प्‍लेटफार्म 'आईस लेक'

आने वाले महीनों में इंटेल, अपने पहले वॉल्युम प्रोसेसर कोड नेम 'आईस लेक' के साथ नए मोबाइल पीसी प्लेटफार्म को लांच करेगा। इंटेल के नए सनी कोड सीपीयू माइक्रोआर्कीटेक्चर- आर्कीटेक्चर डे पर बेस होंगे, आईस लेक, क्लाइंट प्लेटफार्म पर टेक्‍नालॉजी इंटीग्रेशन का नया स्तर पेश करेगा। आईस लेक पहला प्लेटफार्म है जो नए-जेन 11 इंटेग्रेटेड ग्राफिक आर्कीटेक्चर से लेस है तथा इंटेल की अडेप्टिव सिंक टेक्‍नालॉजी को सपोर्ट करता है। इस तरह यह यह स्मूद फ्रेम रेट और 1 TFLOP से अधिक क्षमता के साथ गेमिंग और क्रिएशन का शानदार अनुभव प्रदान करता है।

नए मोबाइल पीसी प्लेटफार्ममें पहली बार थंडरबोल्ट 3 को शामिल किया गया है, इसके अलावा हाई-स्पीड वाय-फाय 6 वायरलैस तथा डीएल बूस्ट इंस्ट्रक्शन जैसे फीचर्स एआई वर्कलोड को एक्सेलरेट करते हैं। आईस लेक बेहतर बैटरी लाईफ तथा सुपर-थिन, अल्ट्रा-मोबाइल डिज़ाइन के साथ बेहतरीन परफोर्मेन्स देता है, जिससे उपभोक्ता कम्प्युटिंग का अच्‍छा एक्‍सपीरियंस पा सकते हैं। इंटेल नए क्लाउड प्लेटफार्म का स्नीक-पीक भी देता है, कोड-नेम 'लेकफील्ड' के साथ यह इंटेल के नई इनोवेटिव फोवेरोर 3 डी पैकेजिंग टेक्नोलॉजी और हाइब्रिड सीपीयू आर्कीटेक्चर के साथ आता है।

लेकफील्ड में पांच कोर हैं जो एक छोटे से पैकेज में चार इंटेल एटम प्रोसेसर-बेस्ड कोर्स के साथ 10 एनएम के हाई-परफोर्मेन्स सनी कोव कवर से युक्त हैं, जो अपने शानदार ग्राफिक्स, अन्य आईपी, आई/ओ और मैमोरी के साथ कम पावर पर भी बेहतरीन दक्षता देता है। ऐसे में इसका बेहतरीन डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी उपभोक्ताओं को लम्बी बैटरी लाईफ के साथ शानदार परफोर्मेन्स और कनेक्टिविटी का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगी। उम्मीद की जा रही है कि लेकफील्ड इसी साल अपना उत्पादन शुरू कर देगा।

इंटेल जल्‍द लांच करेगा नया मोबाइल और पीसी प्‍लेटफार्म 'आईस लेक'

प्रोजेक्ट एथेना लाएगा लैपटॉप इनोवेशनः इंटेल ने एक इनोवेशन प्रोग्राम प्रोजेक्ट एथेना का भी एनाउंसमेट किया है। बाज़ार में नए एडवांस लैपटॉप लाने के लिए इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य है। विश्वस्तरीय परफोर्मेन्स, लम्बी बैटरी लाईफ, कनेक्टिविटी, स्लीक और खूबसूरत डिज़ाइन के सााथ ये लैपटॉप 2019 के मिडिल में विंडोज़'और क्रोम'ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध होंगे।

पढ़ें: इंटेल, फेसबुक सस्ती एआई चिप पर काम कर रही

नेक्स्ट-जनरेशन टेक्नोलॉजी के साथ नया एक्‍सपीरियंस देने के लिए प्रोजेक्ट एथेना 5 जी और आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। प्रोजेक्ट एथेना के तहत आने वाले लैपटॉप में ये कुछ नए फीचर्स मिलेंगे।

1- प्लेटफाॅर्म की आवश्यकतानुसार सालाना स्पेक
2- रियल दुनिया में इस्तेमाल किए जाने वाले मॉडल्स को ध्यान में रखते हुए नए यू़ज़र के लिए बेंचमार्किंग
3- व्यापक को-इंजीनियरिंग सपोर्टऔर इनोवेशन पाथ फाइंडिंग
4- लैपटॉप के मुख्य अवयवों के विकास और उपलब्ता को बढ़ावा देने के लिए इकोसिस्टम कोलेबरेशन
5-व्यापक सेर्टिफिकेशेन प्रक्रिया के माध्यम से प्रोजेक्ट एथेना डिवाइसेज़ का सत्यापन

लोग किस तरह अपनी डिवाइसेज़ का इस्तेमाल करते हैं, इस दौरान उन्हें कौनसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इन पहलुओं पर गहन अनुसंधान के बाद सालाना स्पेक में ऐसे इनोवेशन्स पेश किए गए हैं जो यूज़र के लिए डिवाइस के इस्तेमाल को बेहद आसान और सहज बनाएंगे। इंटेल के प्रोजेक्ट एथेना के इनोवेशन पार्टनर्स में एसर ,आसुस , डेल, गूगल , एचपी, इनोलक्स , लेनोवो , माइक्रोसॉफ्ट और सैमसंग आदि शामिल हैं

इंटेल जल्‍द लांच करेगा नया मोबाइल और पीसी प्‍लेटफार्म 'आईस लेक'

9th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर सीरीज

अक्टूबर में इंटेल ने 9th जेन कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर को लांच किया, जिनमें इंटेल कोर i9-9900K प्रोसेसर, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेमिंग प्रोसेसर शामिल हैं। आज इंटेल ने 9जी जेन इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर फैमिली के लिए नए एडीशन पेश किए हैं, जो कैजुअल यूज़र से लेकर पेशेवरों, गेमर्स और सीरियस कंटेंट क्रिएटर्स तक हर तरह के उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करेंगे। पहला 9thजेन इंटेल कोर डेस्कटाॅप प्रोसेसर इसी माह से उपलब्ध होगा, इस साल की दूसरी तिमाही तक इसे बड़ी संख्यो में रोलआउट किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
In the coming months, Intel will launch its new mobile PC platform with Intel’s upcoming first volume 10nm processor, code-named “Ice Lake.”Built on Intel’s new Sunny Cove CPU microarchitecture detailed last month at Architecture Day, Ice Lake is expected to deliver a new level of technology integration on a client platform.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X