25 साल पहले भेजा गया था पहला SMS, क्‍या था वो ?

By Rahul
|

Short Messaging Service कहें या SMS एक ही बात है दोस्‍तों भले ही SMS आज एक सिंपल वर्ड हो लेकिन लेकिन 25 साल पहले ये एक खास फीचर के तौर पर जाना जाता था क्‍योंकि SMS को दुनिया में आए हुए आज पूरे 25 साल हो चुके हैं, आज ही के दिन दुनिया का पहला एसएमएस टेक्‍ट भेजा गया था।

 

1992 में वोडाफोन के सॉ्टवेयर इंजीनियर Neil Papworth ने अपनी कंपनी के डायरेक्‍टर Richard Jarvis को 3 दिसंबर के दिन 'Merry Christmas' एसएमएस लिखकर भेजा था।

 
25 साल पहले भेजा गया था पहला SMS, क्‍या था वो ?

व्‍हाट्सएप और ट्विटर ने एसएमएस की लोकप्रियता कम जरूर कर दी है लेकिन आज भी इसकी एक अपनी अलग जरूरत बनी हुई है फिर वो चाहे OTP हो या फिर कंफर्मेशन मैसेज आना हो, जैसे-जैसे समय बदलता गया टेलिकॉम कंपनियों ने इसमें इमोजी भी जोड़ दिए जो एसएमएस के साथ भेजे जा सकते थे, इमोजी जोड़े जाने के बाद एसएमएस को काफी पॉपुलेरिटी मिली।

25 साल पहले भेजा गया था पहला SMS, क्‍या था वो ?

थोड़ा समय और बदला और अब हम SMS में संक्षिप्त रूप यानी acronym का प्रयोग करने लगे हैं नहीं समझे अरे LOL, TTYL, ASAP शार्टकट शब्‍द तो आपने भी भेजे होंगे, खासकर शब्‍दों की लिमिट की वजह से ये शब्‍द काफी पॉपुलर हुए।

जो भी हो आज SMS का जन्‍मदिन है, भले ही केक न काटिए लेकिन एक एसएमएस तो करना बनता ही है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
today marks the 25th anniversary of the first text message being sent, the communication form that dominated how people across the world remained in touch for roughly two decades.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X