251 रुपए में स्‍मार्टफोन देने का किया था वादा, अब खुद ही छोड़ दी कंपनी

2016 में सबसे ज्‍यादा चर्चा में रही खबरों में से एक रिंगिंग बेल कंपनी के एमडी मोहित गोयल ने इस्‍तीफा दे दिया गया है। अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कंपनी का नया एमडी कौन होगा।

By Rahul
|

Freedom 251 तो आपको याद ही होगा, वही फोन जिसकी कीमत सुनने के बाद इस फोन को बुक करने वालों की होड़ लग गई थी। लेकिन अब इस फोन को बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स के एमडी मोहित गोयल ने इस्‍तीफा दे दिया है हम आपको बता दें वे कंपनी के फाउंडर भी थे।

251 रुपए में स्मार्टफोन देने वाले मोहित गोयल ने छोड़ी रिंगिंग बेल्स!

सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कंपनी की बागडोर किसने हाथों में जाएगी साथ ही सबसे सस्‍ता फोन देने का वादा जो मोहित गोयल ने किया था उसका क्‍या होगा। वैसे इसे कंपनी की नई स्‍ट्रैटजी भी कह सकते हैं क्‍योंकि मोहित गोयल अपनी नई कंपनी खोलने जा रहे है।

कौन होगा नया एमडी

कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घाषणा नहींं की गई है लेकिन सुनने में आ रहा है कंपनी की बागडोर वे अपने भाई अनमोल को दे सकते है।

किसको मिला फ्रीडम 251

इस सवाल के जवाब कितनी सच्‍चाई है ये कोई नहीं जानता हालाकि कंपनी का कहना है उसने 70,000 लोगों को फोन सप्‍लाई की है जबकि 251 रुपए के फ्रीडम को देश भर में 7 करोड़ लोगों ने बुक किया था जिसमें से करीब 30000 लोगों ने फोन का एडवांस पेमेंट भी कर दिया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
Freedom 251. Mohit Goel, the managing director of the Noida-based Ringing Bells, which launched the Freedom 251 smartphone priced at Rs 250, has quit.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X