सिक्योरिटी गार्ड नहीं वीडियो डोर फोन करेगा आपके घर की सुरक्षा

|

आजकल स्मार्टफोन के जमाने में सब कुछ स्मार्ट होने लगा है। आजकल घर की निगरानी करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड नहीं बल्कि स्मार्ट गैजेट्स आ गए हैं। पहले लोग अपने-अपने घरों की निगरानी करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड को रखा करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब लोग अपने घरों में स्मार्ट गैजेट्स को रखने लगे हैं। हम अपने इस आर्टिकल में आपको 3 वीडियो डोर फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने घर को बिना किसी सिक्योरिटी गार्ड के भी सुरक्षित रख सकते हैं।

 
सिक्योरिटी गार्ड नहीं वीडियो डोर फोन करेगा आपके घर की सुरक्षा

Godrej Seethru वीडियो डोर फोन किट

गोडरेज कंपनी के इस गैजेट्स के लिए कंपनी का दावा है कि इसकी वीडियो क्वालिटी काफी शानदार होगी। यह एक पूरा किट है, जिसमें 7 इंच की TFT LCD टच डिस्प्ले मिलेगी। इसमें एक नाइट विज़न कैमरा भी दिया गया है। इसमें टू वे कॉम्यूनिकेशन की सुविधा भी दी गई है।

 

इसके फोन में कॉल को फॉरवर्ड करने की सुविधा दी गई है वहीं रिंग के लिए कंपनी ने 16 ऑप्शन दिए हैं। इसमें 100 फोटो और वीडियो सेव किया जा सकता है। इन चीजों को सेव करने के लिए कंपनी ने इसमें 32 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी है और पूरे किट की कीमत 4,880 रुपए है।

CP Plus वीडियो डोर फोन किट

इस किट का पूरा नाम CP Plus CP-NVK-70M1 Video Door Phone है। इस वीडियो डोर फोन में कंपनी ने 7 इंच की कलर TFT-LCD टच डिस्प्ले दी है। इसमें भी आप 100 फोटो और वीडियो को सेव कर सकते हैं। इसमें कंपनी ने कॉलिंग की सुविधा दी है और नाइट विज़न सपोर्ट भी दिया है। इसकी कीमत 7,000 रुपए है।

Zebronics VD7WR वीडियो डोर फोन किट

इस कंपनी के वीडियो डोर फोन में कंपनी ने 7 इंच की TFT टच डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रिजॉल्यूशन 800*400 पिक्सल का है और इसमें कंपनी ने दो मॉनिटर दिए हैं। इस वीडियो डोर फोन में भी यूज़र्स को नाइट विज़न सपोर्ट और माइक्रोफोन सपोर्ट भी कंपनी ने दिया है। इसका व्यूइंग एंगल 120 डिग्री है और इसकी कीमत कंपनी ने 4,841 रुपए तय की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now people are putting smart gadgets in their homes. We are going to tell you about 3 video door phones in this article, using which you can protect your house without any security guard.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X