ऐसे स्‍मार्टफोन चार्जर जो आपको बना देंगे स्‍मार्ट

|

हैंडी गैजेट आजकल रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग होने वाले आम गैजेट बन गए हैं, जैसे मल्‍टी परपज़ चार्जर, सोलर टार्च इसके अलावा ऐसे कई गैजेट हैं जो सफर के दौरान हम अपने साथ लेकर चलते हैं।

 

पढ़ें: क्‍या आपने कभी खींची हैं ऐसी तस्‍वीरें!

मोबाइल चार्जर इनमें से सबसे ज्‍यादा पॉपुलर गैजेट हैं लेकिन साधारण चार्जर के अलावा बाजार में कई दूसरी डिज़ाइन के चार्जर भी मार्केट में उपलब्‍ध हैं। ऐसे चार्जर न सिर्फ आपका फोन चार्ज करेंगे बल्‍कि आपके ऑफिस की मेज को आकर्षक लुक भी देंगे। हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चार्जर जाए हैं जो आपने पहले कभी नहीं देखें होंगे।

Hand Turbine Smartphone Charger

Hand Turbine Smartphone Charger

हैंड टरबाइन स्‍मार्टफोन चार्जर में एम और एफएम रेडियो दिया गया है इस चार्जर को खासतौर से आउटडोर के लिए डिजाइन किया गया है। चार्जर में लगे हुक को घूमाने पर ये अपने आप चार्ज हो जाता है।

CampStove

CampStove

जैसा की आप नाम से ही जान गए होंगे कैप स्‍टोव की मदद से आप अपना स्‍मार्टफोन कहीं भी चार्ज कर सकते हैं। खासतौर पर ट्रैकिंग के समय, इसे साधारण स्‍टोव की तरह प्रयोग किया जाता है। साथ ही इस ऊर्जा से स्‍मार्टफोन भी चार्ज हाेता है।

Epiphany onE Puck
 

Epiphany onE Puck

चाहे आप कोल्‍डड्रिंक पीजिए या फिर चाय इस चार्जर की मदद से अपना स्‍मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं। 

Electree

Electree

ये कोई साधारण बोनसाइ पेड़ नहीं है बल्‍कि इसमें लगे सोलर पैनल की मदद से आप फोन के अलावा दूसरे गैजेट भी चार्ज कर सकते हैं। 

PowerTrekk

PowerTrekk

पॉवरट्रीक मोबाइल चार्जर 2इन 2 काम करता है इससे न सिर्फ आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं बल्‍कि ये पॉवर बैंक का भी काम करता है।

PowerPot

PowerPot

पॉवरपॉट में आप पानी गर्म करने के साथ अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं। 

Solar Sunflower

Solar Sunflower

सोलर सनफ्लॉवर को अपने घर के खिड़की के पास रखकर आराम से अपना स्‍मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं।

Self-Energy Converting Sunglasses

Self-Energy Converting Sunglasses

ये सन ग्‍लासेस कोई साधारण ग्‍लासेस नहीं है इनमें सोलर ग्‍लास लगे हुए हैं जो धूप में चलने चार्ज हो जाते है इसके बाद आप इससे दूसरी डिवाइसेस चार्ज कर सकते हैं

solar powered printer

solar powered printer

सोलर पैनल प्रिंटर को आप कहीं भी प्रयोग कर सकते है। इस प्रिंटर में सोलर सेल लगे हुए हैं जो चार्ज होने के बाद प्रिंटर को पॉवर देते हैं जिसकी मदद से आप कई प्रिंट निकाल सकते हैं।

Solar Camera Strap

Solar Camera Strap

सोलर कैमरा स्‍ट्रैप की मदद से आप अपने कैमरे की चार्जिंग को लेकर बिल्‍कुल बेफ्रिक हो जाएं क्‍योंकि ये कोई साधारण स्‍ट्रैप नहीं हैं इसमें सोलर सेल लगे हुएं है जिसकी मदद से आप कभी भी अपना कैमरा चार्ज कर सकते हैं।

solar Traffic lights

solar Traffic lights

भविष्‍य में ये सोलर लाइट आपको हर जगह दिखेंगी, क्‍योंकि ये लाइटें दिन में अपने आप चार्ज होकर रात में ट्रैफिक को संभाल सकती हैं।

solar powered and portable radio

solar powered and portable radio

रेडियो की जगह भले ही आजकल एमपी3 प्‍लेयर ने ले ली हो लेकिन रेडियो का अपना एक अलग मजा है क्‍योंकि भविष्‍य के रेडियो में सोलर सेल लगें होंगे जिसकी मदद से आप कहीं भी जी भरकर रेडियो सुन सकते हैं।

Solar Battery Charger

Solar Battery Charger

सोलर बैटरी चार्जर खासतौर से ट्रैवलिंग परपज़ के लिए बनाया गया है। जिसकी मदद से कोई भी डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, एमपी 3प्‍लेयर बड़ें आराम से चार्ज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphone Chargers You Have Not Seen Before

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X