Motorola ने पेश किए 4 नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

|

सभी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने बेस्ट स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। वहीं, कुछ कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने अपने स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया है। काफी समय से खबर आ रही थी कि मोटोरोला कंपनी जल्द बाजार में अपने स्मार्टफोन उतारने वाली है। आखिरकार मोटोरोला ने ब्राजील मार्केट में Moto G7 सीरीज में चार नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

Motorola ने पेश किए 4 नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने अपने Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power को लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने Moto G7 को $299 यानी लगभग 21,300 रुपये, Moto G7 Plus को $349 यानी 24,900 रुपये, Moto G7 Play को $199 यानी 14,200 रुपये और Moto G7 Power को $249 यानी लगभग 17, 800 रुपये की कीमच के साछ लॉन्च किया है। स्मार्टफोन्स को फरवरी के बीच में ग्लोबल लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी ने इन सभी स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 9 पाई के साथ लॉन्च किया है।

स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G7 को 6.24इंच की Max Vision डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। जिसके पैनल में फुल HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। वहीं, फोन octa-core Qualcomm Snapdragon 632 chipset के साथ आता है। जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.8GHz है। स्टोरेज के लिए फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।

Moto G7 Plus की बात करें तो फोन 6.24इंच के Max Vision डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमें Snapdragon 636 chipset, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 12MP का कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (16MP+5MP) है। कंपनी के Moto G7 Power स्मार्टफोन की बात करें तो फोन में Snapdragon 632 SoC को पेश किया गया है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.8GHz है।

यह भी पढ़ें:- Motorola और शाओमी के स्मार्टफोन्स को मिला नया अपडेट, जानिए इसकी खासियतयह भी पढ़ें:- Motorola और शाओमी के स्मार्टफोन्स को मिला नया अपडेट, जानिए इसकी खासियत

स्मार्टफोन 6.2-inch की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल्स का है। स्मार्टफोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक में 12MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है। कंपनी के चौथे स्मार्टफोन यानी Moto G7 Play की बात करें तो फोन को Qualcomm Snapdragon 632 SoC के साथ पेश किया गया है। जिसमें 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है। बता दें, स्मार्टफोन की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 5.7-inch की Max Vision HD डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन 3,000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन के बैक में 13MP का कैमरा है और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Companies making all the smartphones are preparing to launch their best smartphones in the market. At the same time, there are some companies who have dropped their smartphones in the market. Finally, Motorola launched four new smartphones in the Moto G7 series in the Brazilian market.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X