इन 4 तरीकों से यूज़ कर सकते हैं जीपीएस

By Rahul
|

जीपीएस नेविगेशन के लिए सबसे बढि़या टूल माना जाता है, यानी इसकी मदद से आप किसी भी देश में आराम से सफर कर सकते हैं, वहां की सड़कों, होटलों के रास्‍ते अपने फोन और टैबलेट में सर्च कर सकते हैं।

गूगल प्‍ले में ऐसी ढेरों एप्‍लीकेशन हैं जो जीपीएस की मदद से चलती है। इनमें से कुछ खास होटल सर्च करने के लिए बनाई गईं हैं तो कुछ हॉस्‍पिटल जैसी जरूरी जगहों के बारे में बताती हैं। इसके अलावा जीपीएस से कुछ दूसरे जरूरी काम भी किए जा सकते हैं। जैसे

अपने परिवार के सदस्‍यों पर नजर रख सकते हैं

अपने परिवार के सदस्‍यों पर नजर रख सकते हैं

जीपीएस की मदद से आप अपने परिवार के सदस्‍यों पर नजर रख सकते हैं, इसके लिए आईओएस और गूगल प्‍ले में Life 360 नाम से एक ऐप मौजूद है जिसे आप अपने फोन में फैमली लोकेटर की तरह प्रयोग कर सकते हैं।

अपने पालतू जानवरों में नजर रखने के लिए

अपने पालतू जानवरों में नजर रखने के लिए

अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो अपने एंड्रायड फोन की मदद से उन पर नजर रख सकते हैं इसके लिए आपके अपने पालतू जानवरों के गले में जीपीएस ट्रैकर वाला कॉलर लगा सकते हैं। ये आपको 6,700 के आसापास मार्केट में मिल जाएगा इसके अलावा 299 रुपए की मंथली फीस पे करके आप जीपीएस और जीएसएम ट्रैकर भी प्रयोग कर सकते हैं जो आपके खोए हुए सामान के बारे में मसैज द्वारा बताता रहेगा।

अपने घर के आसापास रखिए नजर
 

अपने घर के आसापास रखिए नजर

हम सभी के घर में छोटी मोटी कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनके खो जाने पर काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है जैसे चाबी, रिमोट कंट्रोल, डेटा केबल, चश्‍मा ऐसी चीजों को ट्रैक करने के लिए ब्‍लूटूथ टैग का इंस्‍तेमाल कर सकते हैं। ऐसा ही एक ट्रैकर है नोकिया ट्रैजर जो इस समय मार्केट में 2100 रुपए में उपलब्‍ध है ये जीपीएस से कनेक्‍ट रहता है यानी आप अपने फोन में भी खोई हुई चीजों को ट्रैक कर सकते हैं।

 अपनी बाइक या फिर कार ट्रैक करने के लिए

अपनी बाइक या फिर कार ट्रैक करने के लिए

Satguide's vehicle tracker की मदद से आप अपने खोई हुई कार या फिर किसी भी वाह‍न को ट्रैक कर सकते हैं, ये ट्रैकर जीपीएस से कनेक्‍ट होकर आपके फोन में लोकेशन की सारी जानकारी देता रहता है। बाजार में इसे आप 11,490 रुपए में खरीद सकते हैं।

 
English summary
GPS, though best known for navigation, can be used for much more. Depending on who or what you need to locate, there is a combination of GPS devices and free apps that you can use nowadays.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X