एक मिनट से भी कम समय में एक एजेंट ने बुक कर दिया ₹11,17,000 का 426 रेलवे टिकट

|

इंटरनेट के इस्तेमाल के बढ़ने के बाद से लोग अपने ज्यादातर काम ऑनलाइन ही करने लगे हैं। ऑनलाइन सुविधा शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा राहत रेलवे टिकट खरीदने वाले यात्रियों को हुई पहले जहां रेलवे टिकट खरीदने के लिए कई घंटों तक लाइन में खड़े होकर टिकट खरीदना पड़ता था लेकिन अब ऑनलाइन सुविधा आने के बाद लोग घर बैठे इंटरनेट की मदद से टिकट खरीद लेते हैं।

एक मिनट से भी कम समय में एक एजेंट ने बुक कर दिया ₹11,17,000 का 426 रेलवे टिकट

IRCTC टिकट बुकिंग में धांधली

इस काम के लिए कई एजेंट भी रेलवे टिकट बनाते हैं जो इंटरनेट। इसमे पर आईआरसीटीसी की मदद से रेलवे टिकट बुक करते हैं एजेंट द्वारा टिकट बुक करने पर कई तरह की गड़बड़ियां भी होती हैं। ऐसी ही एक गड़बड़ी या कहें कि कोई अपराध जैसा सीन इस बार भी हुआ है।

रेलवे की टिकट बुक करते समय एक एजेंट में 1 मिनट से भी कम समय में 426 टिकट आईआरसीटीसी के साइड से बुक कर दी। एजेंट ने सभी टिकट कंफर्म बुक किए हैं जो काफी हैरान करने वाली बात है। जिसके बाद रेलवे ने उस एजेंट के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसके ऊपर जांच की जा रही है।

आरपीएफ रेलवे पुलिस फोर्स ने इस मामले को दर्ज करके एजेंट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और वह जांच कर रही है कि आखिर एक एजेंट ने 1 मिनट से कम समय में 426 टिकट कैसे बुक किए। इस टिकट बुकिंग एजेंट का नाम मोहसिन जलियांवाला है जो अहमदाबाद का रहने वाला है।

इस बुकिंग एजेंट ने 1 मिनट में 426 टिकट बुक किए जिसकी कीमत ₹11,17,000 है। आरपीएफ में मामला दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल मोहसिन नाम का यह बुकिंग एजेंट फरार है और आरपीएफ इसकी खोज कर रही है।

1 मिनट से भी कम में 426 टिकट बुक

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी की साइड से एक टिकट बुक करने में कम से कम 90 सेकेंड का वक्त लगता है। ऐसे में सवाल उठता है कि यह बुकिंग एजेंट 1 मिनट से भी कम समय में 426 टिकट कैसे बुक कर सकता है। अगर इंटरनेट की स्पीड बहुत ज्यादा तेज भी हो तो भी 1 मिनट से कम समय में 426 टिकट बुक कर पाना आसान नहीं है।

ऐसे में एक बात तो तय हो जाती है कि इंटरनेट से टिकट बुक करने वाले इस एजेंट के पास किसी ना किसी रेलवे अधिकारी का कांटेक्ट जरुर था। किसी ना किसी रेलवे के बड़े अधिकारी के कांटेक्ट होने की वजह से ही इसने इसको किया है और 426 टिकट 1 मिनट से कम वक्त में बुक कर दिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
While booking railway tickets, an agent booked 426 tickets from IRCTC side in less than 1 minute. The agent has booked all the tickets, which is quite surprising. After which the railway has registered a case against that agent and it is being investigated.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X