5000 रुपए से भी कम में आते हैं दमदार बैटरी वाले ये 4G स्मार्टफोन

By Neha
|

पिछले साल की तरह इस साल की शुरुआत भी मिड रेंज और स्टार्टिंग रेंज के स्मार्टफोन के साथ हुई है। कई कंपनियों ने दमदार बैटरी लाइफ और शानदार फीचर्स के साथ बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। मिड रेंज स्मार्टफोन यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं और यूजर्स की डिमांड को ध्यान रखते हुए कंपनियां बजट स्मार्टफोन पेश कर रही हैं।

 

स्मार्टफोन मेकर्स ने बैटरी सेंट्रिक और ओटीजी सपोर्ट के साथ आने वाले कई स्मार्टफोन पेश किए हैं, जिन्हें कस्मटमर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अगर आप अपने लिए बजट प्राइस रेंज में दमदार फीचर्स के साथ आने वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए बेस्ट 5 स्मार्टफोन ऑप्शन लेकर आए हैं, जो सिर्फ 5000 रुपए के अंदर आते हैं।

5000 रुपए से भी कम में आते हैं दमदार बैटरी वाले ये 4G स्मार्टफोन

OTG सपोर्ट- ओटीजी (On-the-Go) सपोर्ट स्मार्टफोन में यूजर्स डायरेक्ट पैन ड्राइव और ओटीजी केबल को माइक्रोयूएसबी पोर्ट के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स बिना लैपटॉप और डेस्कटॉप की मदद के डायरेक्ट स्मार्टफोन से फाइल और डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

27,900 रुपए वाले इस हेयर ड्रायर के फीचर्स जानना चाहेंगे आप ?27,900 रुपए वाले इस हेयर ड्रायर के फीचर्स जानना चाहेंगे आप ?

OTG सपोर्ट स्मार्टफोन-

OTG सपोर्ट स्मार्टफोन-

ओटीजी (On-the-Go) सपोर्ट स्मार्टफोन में यूजर्स डायरेक्ट पैन ड्राइव और ओटीजी केबल को माइक्रोयूएसबी पोर्ट के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स बिना लैपटॉप और डेस्कटॉप की मदद के डायरेक्ट स्मार्टफोन से फाइल और डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

10.or D First impression (Hindi)
10.or D
 

10.or D

टेनॉर डी स्मार्टफोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर चलता है। कंपनी के मुताबिक, जल्द ही एंड्रॉयड ओरियो अपडेट को जारी किया जाएगा। डुअल सिम वाले 10.or D में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ एक 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3500 एमएएच बैटरी दी गई है। कंनी का दावा है कि ये बैटरी 2 दिन की बैटरी लाइफ, 70 घंटे तक का एमपी3 प्लेबैक टाइम, 10 घंटे तक वेब ब्राउज़िंग और 25 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।

Karbonn Titanium Jumbo 2

Karbonn Titanium Jumbo 2

इस फोन में 5.5-इंच की आईपीएस डिसप्ले दी है, जो 720×1280 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। इस फोन का डिसप्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन की 4000mAh बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 400 घंटों का स्टेंडबाय टाइम देती है। इस फोन की मोटाई 8.4mm और वजन 170 ग्राम है। इस फोन में क्वाड कॉर 1.3GHz चिपसेट दिया है। फोन में 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए इस फोन में 64जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में दिया फिंगर प्रिंट सेंसर भी शामिल है, जो फोन के बैक पैनल पर दिया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन का फ्रंट और रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। एयरटेल वोल्ट सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी फीचर की बात करें, तो फोन में वाईफाई, 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया है।

Xolo Era 3

Xolo Era 3

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया है और यह कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी है. इस फोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास भी दिया है. यह फोन 1जीबी रैम के साथ आएगा, जबकि इसकी इंटरनल मैमोरी 8जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 2500 mAh बैटरी दी गई है. Xolo Era 3 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है यह LED फ़्लैश के साथ आएगा. इस फोन में 8मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में है.

Karbonn K9 smart grand

Karbonn K9 smart grand

कार्बन के9 स्मार्ट ग्रैंड के स्पेसिफिकेशन की तरफ ध्यान दें तो इसमें एंड्रायड का 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इस फोन में 1.3GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है, फोन की की रैम 1जीबी की है. इस फोन में 5.2 इंच का FWVGA स्क्रीन दिया गया है, जो कि 480*854 पिक्सल के साथ आता है. इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है. के9 स्मार्ट ग्रैंड में 8जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इस बजट फोन में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो LED फ़्लैश के साथ ही पैनोरमा शॉट, continous shot और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जो कि विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दिया है. इस फोन के कनेक्टिविटी फीचर में फिंगरप्रिंट सेंसर, वाईफाई, GPS, FM रेडियो, 3.5mm जैक, USB OTG और 4जी VoLTE ऑप्शन शामिल हैं. फोन में 2300mAh की बैटरी भी है.

Videocon Krypton 22

Videocon Krypton 22

इसमें 5 इंच की 480x854 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 1.1 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। फोन में फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में एंड्रॉयड 7.0 नूगट, 2450 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी ओटीजी और एफएम रेडियो हैं। फोन 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Agar app 5000 rs me powerfull battery aur OTG support ke sath 4G smartphones kharidna chahte hain to yaha hum best 5 option bata rahe hain.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X