यूट्यूब नहीं पसंद, तो इन साईट पर देखिए मजेदार विडियो

By Agrahi
|

जब से इंटरनेट की दुनिया में आए हैं, विडियो देखने के लिए पहला नाम जो ध्यान में आता है वो है यूट्यूब। यूट्यूब में पिछले सालों में कई बदलाव हुए हैं, जिससे यह विडियो स्ट्रीमिंग साईट बेहतर हुई है। साथ ही यूट्यूब एक ऐसी विडियो साईट है जिस पर सबसे अधिक और कई तरह का कंटेंट देखा जा सकता है।

यूट्यूब नहीं पसंद, तो इन साईट पर देखिए मजेदार विडियो

इस सब के बावजूद कई बार एक ही चीज देख देख कर हम बोर हो जाते हैं। साथ ही जब एक चीज की आदत हो जाए तो नई चीजों का पता भी नहीं चलता है। यदि आपको विडियो देखने के लिए केवल यूट्यूब याद आता है, तो बता दें कि यूट्यूब के अलावा भी यहां काफी कुछ है।

<strong>ये है प्री-जीएसटी सेल, महंगे होने से पहले लूट लो</strong>ये है प्री-जीएसटी सेल, महंगे होने से पहले लूट लो

इन वीडियो स्ट्रीमिंग साइट्स में आपको भले ही बॉलीवुड कंटेंट कम मिले, लेकिन अन्य तरह के वीडियो की यहां भरमार है। इसमें कई तरह के फनी वीडियो, अन्य इंटरनेट वायरल स्टफ और ट्रेंडिंग विडियो आपको मिल जाएंगे। तो चलिए देखते कौन सी हैं यह विडियो स्ट्रीमिंग साइट्स-

विमिओ

विमिओ

विमिओ विडियो स्ट्रीमिंग साईट पर आपको कई तरह का कंटेंट मिलेगा। बॉलीवुड शायद आप यहां मिस करें, लेकिन इसके अलावा आप यहां कई तरह के ट्रेंडिंग विडियो देखने को मिलेंगे।

डेलीमोशन

डेलीमोशन

यूट्यूब का एक पॉपुलर विडियो स्ट्रीमिंग साईट है डेलीमोशन। इसमें आपको काफी कुछ यूट्यूब जैसा ही लगेगा। यहां कई तरह विडियो क्लिप्स, वायरल चीजें मिलेंगी। आप यूट्यूब की ही तरह यहां भी चैनल फॉलो कर सकते हैं।

मेटाकैफ़े

मेटाकैफ़े

वीडियो आदि देखने के लिए मेटाकैफ़े भी काफी पॉपुलर है। यहां आपको लेटेस्ट, पॉपुलर और ट्रेंडिंग सभी तरह के विडियो मिलेंगे।

फ्लिकर

फ्लिकर

फ्लिकर भी एक मजेदार साईट है जहां विडियो का आनंद लिया जा सकता है। इसमें भी लोगों को फॉलो किया जा सकता है। इस साईट पर भी यूज़र्स वीडियो शेयर और अपलोड कर सकते हैं।

हंगामा

हंगामा

इसमें सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के गानों से भरे हंगामा की। यहां आपको हर तरह के लेटेस्ट फिल्मों के ऑडियो गाने मिलेंगे, साथ ही आप विडियो भी देख सकते हैं। इसमें आपको टीवी शो मिलेंगे, फिल्में मिलेंगी और बच्चों के लिए भी खास कंटेंट है। यदि आप चाहें तो कुछ प्लान भी खरीद सकते हैं, जिसमें आपको अधिक कंटेंट का एक्सेस मिलेगा। हालाँकि इस पर आप विडियो अपलोड नहीं कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Bored of youtube? Here are the 5 best alternatives of youtube. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X