ऑगमेंटेड रिएलिटी के हैं दीवाने तो अभी डाउनलोड करें ये 5 फ्री गेम्स ऐप

By Neha
|

ऑगमेंटेड रिएलिटी तकनीक को इंडिया में काफी पसंद किया गया है और गेमर्स के बीच ये काफी पॉपुलर है। बता दें कि ऑगमेंटेड रिएलिटी में यूजर्स रियलिटी के साथ वर्चुअल रियलिटी तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका सबसे पॉपुलर उदाहरण है पॉकेमोन गो गेम, जो वास्तविक लोकेशन के साथ कुछ वर्चुअल चीजों पर खेला जाता है। ये गेम पूरी दुनिया समेत इंडिया में भी काफी पॉपुलर हुआ था। ऑगमेंटेड रिएलिटी गेम्स में सिर्फ पॉकेमोन ही नहीं बल्कि कई और गेम्स शामिल हैं, जिनके ऐप्स आप फ्री में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑगमेंटेड रिएलिटी के हैं दीवाने तो अभी डाउनलोड करें ये 5 फ्री गेम्स ऐप

यहां हम आपको इस लिस्ट में ऐसे ही कुछ पॉपुलर एंड्रॉइड और आईफोन एप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं।

क्या आपको पता है इस साल कितने मोबाइल बिके ?क्या आपको पता है इस साल कितने मोबाइल बिके ?

Ingress-

Ingress-

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Ingress ऐप का। ये एक फ्री गेम ऐप है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर पर उपलब्ध है। इस गेम में एक साइंस फिक्शन थ्रिलर कहानी बनाई गई है, जिसमें कई प्लेयर्स एक सीक्रेट सोसाइटी में ज्वॉइन करते हैं और दुनियाभर में लीक हो रहे एग्जॉटिक मामलों के खिलाफ लड़ते हैं।

Pokémon Go-

Pokémon Go-

ऑगमेंटेड रिएलिटी वाला ये ऐप भी बिल्कुल फ्री है, जिसका मजा एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स ले सकते हैं। इस एप में यूजर्स को एक-जगह से दूसरी जगह जाकर पॉकेमोन पकड़ने होते हैं।

Stack AR-

Stack AR-

यह गेम ऐप आईओएस यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। यह गेम Ketchapp के पुराने स्टैक गेम का नया AR वर्जन है। इस गेम के नए वर्जन में कुछ नए डायमेंशन भी जोड़े गए हैं।

पुराने स्मार्टफोन से हो चुके है परेशान, तो ऐसे हासिल कर सकते हैं नया फ़ोनपुराने स्मार्टफोन से हो चुके है परेशान, तो ऐसे हासिल कर सकते हैं नया फ़ोन

World Brush-

World Brush-

जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं, ये ऑगमेंटेड रिएलिटी वाला पेंट ब्रश ऐप है। इस ऐप के जरिए रियल लोकेशन को आप अपने हिसाब से पेंट कर सेव कर सकते हैं। इस ऐप में कई तरह के वर्चुएल ब्रशेज दिए गए हैं। ये एक फ्री ऐप है, जो आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Holo-

Holo-

होलो ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए फ्री में अवेलेबल है। इस ऐप के जरिए फोटोज और वीडियोज में होलोग्राफिक मॉडल्स को इंसर्ट किया जा सकता है। इन फोटो को सेव करके सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
5 Best Augmented Reality Games free apps for Android and iOS. Mpre detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X