पिछले हफ्ते लांच हुए 5 बेस्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोन

By Rahul
|

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्‍स ने कुछ दिनों पहले यूनाइट 2 और कैनवास इंगेज स्‍मार्टफोन बाजार में लांच किए जो खासतौर से मोटो ई के मुकाबले बाजार में उतारे गए हैं। दोनों हैंडसेटों में किटकैट ओएस कम दामों में दिया गया है। इसके साथ लावा ने भी आईरिस सीरीज के तहत एक्‍स 1 किटकैट स्‍मार्टफोन पेश किया ।

इन सभी लो कॉस्‍ट स्‍मार्टफोन किटकैट फोन के अलावा कई दूसरे हैंडसेट बाजार में पिछले हफ्ते लांच हुए। लेकिन सबसे खास बात है ज्‍यादातर कंपनियों ने महंगे स्‍मार्टफोन के मुकाबले सस्‍ते स्‍मार्टफोनों की ओंर अपना रुख कर लिया है। आईए नजर डालते पिछले हफ्ते बाजार में आए 5 लेटेस्‍ट एंड्रायड स्‍मार्टफोनों पर,

LG G Pro 2

LG G Pro 2

खरीदने के लिए क्लिक करें
एंड्रायड 4.4 किटकैट
2.26 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 800
5.9 इंच ट्रू आईपीएस एलसीडी स्‍क्रीन
13 मेगापिक्‍सल ओआईएस कैमरा
लिड फ्लैश
2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
16 जीबी इंटरनल मैमोरी
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

 

 

Wickedleak Wammy Neo

Wickedleak Wammy Neo

खरीदने के लिए क्लिक करें
5 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन
1280 x 720 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन
मीडियाटेक ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर
1.7 गीगाहर्ट माली जीपीयू
2 जीबी रैम
एंड्रायड 4.2 जैलीबीन ओएस
5 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
13 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
8 जीबी इंटरनल मैमोरी
2,220 एमएएच बैटरी
64 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी

 

 

Xolo Q1200

Xolo Q1200

खरीदने के लिए क्लिक करें
1.3 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
1 जीबी रैम
8 जीबी इंटरनल मैमोरी
एंड्रायड 4.2 अपग्रेड किटकैट ओएस
5 इंच एचडी आईपीएस डिस्‍प्‍ले
8 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
2000 एमएएच बैटरी

Alcatel One Touch IDOL X+

Alcatel One Touch IDOL X+

खरीदने के लिए क्लिक करें
2 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
1.5 गीगाहर्ट क्‍वॉड कोर प्रोसेसर
13.1 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
एंड्रायउ 4.2 जैलीबीन ओएस
5 इंच की फुल एचडी स्‍क्रीन
वाईफाई इनेबल
2 जीबी रैम

 

 

LG L80 Dual

LG L80 Dual

खरीदने के लिए क्लिक करें
5 इंच की स्‍क्रीन
800 x 480 स्‍क्रीन रेज्‍यूलूशन
1.2 गीगाहर्ट ड्युल कोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैबन ओएस
1 जीबी रैम
4 जीबी इंटरनल मैमोरी
5 मेगापिक्‍सल रियर कैमरा
वीजिए फ्रंट कैमरा
एंड्रायड 4.4 किटकैट
3जी सपोर्ट

 

 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X