7000 रुपए से कम में खरीदें ये 5 शानदार VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन्स

By Neha
|

स्मार्टफोन मार्केट में इस समय हर बजट और फीचर्स के स्मार्टफोन अवेलेबल हैं। वैसे इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में इस समय लो रेंज और मिड रेंज फोन तेजी से लॉन्च हो रहे हैं, जो हर यूजर के बजट में होते हैं। अगर आप भी लो बजट स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, लेकिन आप फोन के फीचर्स और स्पेक्स के साथ समझौता नहीं करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको 7000 रुपए के अंदर आने वाले VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

 
7000 रुपए से कम में खरीदें ये 5 शानदार VoLTE सपोर्ट स्मार्टफोन्स

Xiaomi Redmi 4- कीमत (2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट) 6,999 रुपए

Xiaomi Redmi 4- कीमत (2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट) 6,999 रुपए

शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 435 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर आधारित हैं और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यूनिबॉडी डिजाइन और कर्व्ड ऐज के साथ आने वाले इस फोन की डिसप्ले में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है। इसके अलावा फोन में 2जीबी/3जीबी/4जीबी रैम और 16जीबी/32जीबी/64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश, ऑटो फोकस (पीडीएएफ सपोर्ट) के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,100एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन की बैटरी 18 दिन स्टैंड बाए टाइम देगी।

जियो के बाद ये 5 टेलीकॉम कंपनी भी महंगे करेंगी प्लानजियो के बाद ये 5 टेलीकॉम कंपनी भी महंगे करेंगी प्लान

Motorola Moto C Plus- कीमत 6,999 रुपए
 

Motorola Moto C Plus- कीमत 6,999 रुपए

मोटो सी प्लस में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है। वहीं इस स्मार्टफोन में 1.3GHz मीडियाटेक एमटी6737 क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए53 एसओसी दिया गया है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 2जीबी की रैम दी गई है। जबकि इसकी इंटरनल स्टोरेज 16जीबी की है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है, जिसकी मदद से इनबिल्ट स्टोरेज को 128जीबी तक किया जा सकता है। मोटो सी प्लस स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आएगा। इसमें डूअल एलईडी फ़्लैश दिया गया है। इसका फ्रंट कमेरा 2मेगापिक्सल का है। बैटरी के मामले में यह फोन कई आगे है। इसमें 4000mAh की शानदार बैटरी है जो कि कमाल का बैटरी बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm हैडफ़ोन जैक और एफएम, डूअल सिम साथ ही 4जी VoLTE ऑप्शन भी है।

सिर्फ 181 रुपए मिल रहा है अनलिमिटेड कॉल और डेटा, पूरे 1 महीने के लिएसिर्फ 181 रुपए मिल रहा है अनलिमिटेड कॉल और डेटा, पूरे 1 महीने के लिए

iVoomi Me 3S- कीमत 6,499 रुपए

iVoomi Me 3S- कीमत 6,499 रुपए

iVoomi Me 3s डूअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 4जी VoLTE सपोर्ट भी है। साथ ही ये फोन 5.2 इंच की HD IPS डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेसोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। यह फोन 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इस डिस्प्ले की खास बात है कि यह shatterproof है और कंपनी का कहना है कि अनब्रेकेबल डिस्प्ले है। Me 3s में 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 64 बिट क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर दिया गया है। Me 3s में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में ब्यूटी मोड और फ़्लैश दोनों फीचर हैं। पावर के लिए फोन में 3000mAh बैटरी के साथ आते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में टर्बो बैटरी पॉवर सेवर और सपोर्ट दिया गया है। इनमें 4जी VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, OTG और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट है।

पढ़ें- SAMSUNG प्राइस कट: ये स्मार्टफोन हुए 11,000 रुपए सस्तेपढ़ें- SAMSUNG प्राइस कट: ये स्मार्टफोन हुए 11,000 रुपए सस्ते

Xiaomi Redmi 4A- कीमत 5,999 रुपए

Xiaomi Redmi 4A- कीमत 5,999 रुपए

रेड्मी 4ए स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.4GHz क्वाड कोर स्नैपड्रैगन 425 एसओसी प्रोसेसर है, जिसके साथ 2जीबी की रैम है। फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट भी दिया गया है। श्याओमी के इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोंमें 3120mAh पॉवर की बैटरी दी गई है। श्याओमी स्मार्टफोन में 13एमपी रियर कैमरा दिया गया है।

अगर आप भी रिटेल शॉप से स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो हो जाएं सावधानअगर आप भी रिटेल शॉप से स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो हो जाएं सावधान

Yu Yunique 2- कीमत 6,999 रुपए

Yu Yunique 2- कीमत 6,999 रुपए

Yu Yunique 2 में 5 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720-एमपी1 650 इंटिग्रेटेड है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। 4जी वॉयस ओवर एलटीई को सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा विद फ्लैश और 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस वाला कैमरा दिया गया है। फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका डाइमेंशन 72.7x145x9.15 मिलीमीटर है और वज़न 159 ग्राम। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी, वीओएलटीई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और यूएसबी कनेक्टिविटी शामिल हैं।

इस ऐप से फोन पर सुन सकते हैं किसी की भी सीक्रेट बातेंइस ऐप से फोन पर सुन सकते हैं किसी की भी सीक्रेट बातें

 
Best Mobiles in India

English summary
5 Best VoLTE Smartphones to Purchase Under 7000 rupees. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X