5 तरीके जिनसे आप बढ़ा सकते हैं अपने एपल आईपैड की बैटरी लाइफ

By Rahul
|

एपल आइपैड जहां अपने फीचरों की वजह से दुनिया भर में मशहूर है वहीं दूसरी ओर टैबलेट की रेंज में ये बेस्‍ट बैटरी बैकप वाला टैब भी है। मगर जहां एक बार बैटरी खत्‍म हुई आपके पास मेटल टैब से ज्‍यादा कुछ भी नहीं बचेगा।

वहीं अगर आप ध्‍यान दें तो आईपैड एयर और आईपैड एयर 2 में पिछले मॉडलों के मुकाबले ज्‍यादा तेजी से बैटरी खत्‍म होती है। हम आपको आज कुछ ऐसी टिप्‍स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने आईपैड का बैटरी बैकप बढ़ा सकते हैं।

Identify what is draining the battery

Identify what is draining the battery

आईओएस 8 में आप ये पता लगा सकते हैं कि कौन सी ऐप ज्‍यादा बैटरी बैकप खर्च कर रही है। इसके लिए Settings > General > Usage > Battery Usage में क्‍लिक करें।

Adjust Display Brightness

Adjust Display Brightness

अपने आईपेड की ब्राइटनेस कम करें ये आपके आईपेड की बैटरी ज्‍यादा तेजी से खत्‍म करता है।

Turn Off Notifications
 

Turn Off Notifications

क्‍या आपके आईपेड में हमेशा नोटिफिकेशन आते रहते हैं तो उसे बंद कर दें क्‍योंकि नोटिफिकेशन आपके आईपेड की बैटरी काफी तेजी से कम करते हैं।

Always use Wi-F

Always use Wi-F

आईपेड में जहां तक हो सके वाईफाई यूज़ करें क्‍योंकि इसमें लगी ए8 चिप वाईफाई के दौरान कम बैटरी खर्च करती है जबकि टैब डेटा यूज़ करने के दौरान ज्‍यादा बैटरी खर्च होती है। 

Turn off Bluetooth

Turn off Bluetooth

अगर आप अाईपैड में ब्‍लूटूथ प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो उसे ऑफ कर दें क्‍योंकि ये आपके आईपैड की काफी बैटरी खर्च करता है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
5 Best Ways To Preserve Battery Life For Apple iPad

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X