स्‍मार्ट टीवी खरीदने से पहले ध्‍यान रखें ये बातें

|

अगर आप स्‍मार्ट टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपका निर्णय सराहनीय है। लाइफ में मनोरंजन की बेहद आवश्‍यकता होती है और इस जरूरत को सिर्फ एक अच्‍छी स्‍मार्ट टीवी की पूरा कर सकती है।

स्‍मार्ट टीवी खरीदने से पहले ध्‍यान रखें ये बातें

आजकल बाजार में कई तरीके की टीवी आई हुई हैं जिनमें से अच्‍छी टीवी लेना एक मुश्किल टास्‍क है।

आ गया सबसे सस्ता 31 इंच एलईडी टीवी, कीमत 9,900 रुपएआ गया सबसे सस्ता 31 इंच एलईडी टीवी, कीमत 9,900 रुपए

आइए जानते हैं किस प्रकार अपने लिए एक परफेक्‍ट स्‍मार्टटीवी का चयन करें और किन बातों को ध्‍यान में रखें:

एलसीडी, एलईडी या प्‍लाज्‍मा

एलसीडी, एलईडी या प्‍लाज्‍मा

सबसे पहले आप यह तय कर लें कि आपको किस तरह की टीवी लेनी है।

पिक्‍चर क्‍वालिटी

पिक्‍चर क्‍वालिटी

अगर आप अच्‍छी पिक्‍चर क्‍वालिटी चाहते हैं तो उस बजट की टीवी को मार्केट में सर्च करें या ऑनलाइन देखें।

एचडी या थ्रीडी

एचडी या थ्रीडी

आप किस तरह की टीवी अपने हॉल में रखना पसंद करेंगे। अगर आप एचडी चाहते हैं तो उसे देखें, या आप थ्री डी चाहें तो उसे सर्च करें।

स्‍मार्ट टीवी लालच देती हैं

स्‍मार्ट टीवी लालच देती हैं

आप जब मार्केट में टीवी देखते हैं तो आपको होश ही नहीं रहता है कि आप क्‍या करें। ऐसे में अपना बजट सेट करके ले जाएं। उसी के हिसाब से सर्च करें।

सर्विस

सर्विस

आप जो भी टीवी लें उसके इफेक्‍ट में न आकर, उसकी सर्विस को भी देख लें। कितने समय की गांरटी-वारंटी आपको दी जा रही है और सर्विस चार्ज क्‍या होंगे, यह भी ध्‍यान दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are planning to buy a new TV, you might be wondering the factors that you need to consider before purchasing one. Take a look at the factors that you need to know from here. Read more...

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X