इन 5 खूबियों के साथ 15,000 रुपए में OPPO A83 है बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

|
Oppo A83 First impression Hindi

स्मार्टफोन मेकर ओप्पो ने पिछले कुछ समय में शानदार स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी लगातार अपने स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी पर काम करती रही है, जिससे यूजर्स को फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में समझौता न करना पड़े। इसी उद्देश्य से ओप्पो ने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के परफेक्ट बैलेंस के साथ दमदार फोटोग्राफी वाले कईस्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

 

ओप्पो का लेटेस्ट स्मार्टफोन OPPO A83 भी कंपनी के स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में माइलस्टोन साबित हुआ है। ओप्पो A83 की कीमत 13,999 रुपए है, जो फ्लैगशिप हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ आता है। ऑनलाइन के अलावा इस फोन को ऑफलाइन मार्केट से भी उपलब्ध है, जिसने पूरे देश में 15000 रुपए प्राइस कैटेगिरी में आने वाले स्मार्टफोन के लिए एक बेंच मार्क सेट कर दिया है।

इन 5 खूबियों के साथ 15,000 रुपए में OPPO A83 है बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन

यहां हम आपको ओप्पो A83 के 5 ऐसे खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस फोन को 15,000 रुपए की प्राइस कैटेगिरी में आने वाला बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन बनाते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी से लैस कैमरा-
 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी से लैस कैमरा-

इस फोन के कैमरा की बात करें, तो 15000 रुपए वाले स्मार्टफोन में आपको एवरेज क्वालिटी का बेसिक कैमरा या डुअल कैमरा मिल जाएगा। वहीं बात ओप्पो के A83 स्मार्टफोन की करें, तो इस फोन में 4 कैमरा दिए गए हैं, जो डुअल रियर कैमरा और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है। बाकी फोन से अलग इस फोन का कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी से लैस है। फोन के रियर में F/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो F2.2 अपर्चर के साथ 1/2.8" सेंसर के साथ आता है।

ओप्पो ए83 में शानदार कैमरा हार्डवेयर दिया है, लेकिन इसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेटअप इस फोन को 15000 रुपए की प्राइस कैटेगिरी में आने वाला बेस्ट कैमरा फोन बना देता है। इस फोन के कैमरा की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पिक्चर क्लिक करने के दौरान सब्जेक्ट को आसानी से आइडेंटिफाइ कर लेती है और स्किन कलर टोन, उम्र, जेंडर के हिसाब से ब्यूटीफिकेशन इंहेंसमेंट करती है।

कॉम्प्लेक्स एल्गोरिदम के जरिए मेल, फीमेल सब्जेक्ट्स, बेबी, एडल्ट के चेहरे के अलग फीचर, स्कीन टोल को पहचानते हुए बारीक डिटेल्स को भी पिक्चर में उभार देती है। कई स्मार्टफोनके कैमरा में देखा होगा कि मेल सब्जेक्ट के फीचर्स को फीमेल की तरह नजर आने लगते हैं, लेकिन OPPO A83 स्मार्टफोन से क्लिक की गई इमेज में फेक इंहेन्समेंट नहीं मिलता है।

अगर बात फोन के फ्रंट कैमरा की करें, तो इसमें पोर्टरेट मोड दिया है, जो पिक्चर के बैकग्राउंट में बोकेह इफेक्ट क्रिएट कर सकता है। इसका कैमरा बैकग्राउंड ब्लर कर सेल्फी सब्जेक्ट पर भी फोकस करता है। इसके अलावा कैमरा ऐप में यूजर्स को कई मोड्स और फिल्टर्स मिलते हैं, जिससे अपनी सेल्फी को और भी खास बनाया जा सकता है।

18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ 5.7 इंच की स्क्रीन-

18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ 5.7 इंच की स्क्रीन-

ओप्पो ए83 फोन में 5.7 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और यह HD+ स्क्रीन के साथ आती है। इसका रिजॉल्यूशन 1440*720 पिक्सल है और यह 18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले है। इस फोन की बड़ी स्क्रीन यूजर्स के गेम प्ले, एज टू एज वीडियो प्लेबैक और बेहतर मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस देती है। इसमें वीडियो देखने पर यूजर्स को बैजल लैस वीडियो फील मिलता है।

बजट स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर-

बजट स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर-

ओप्पो A83 स्मार्टफोन ने 15000 रुपए प्राइस कैटेगिरी में फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर के साथ बाकी स्मार्टफोन के लिए एक बार सेट कर दिया है। इस फोन को सिर्फ 0.4 सेकेंड में फेस अनलॉक किया जा सकता है। इस फीचर की सबसे खास बात है कि न सिर्फ ब्राइट लाइट बल्कि डार्क लाइट में भी इस फोन को फेस अनलॉक किया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का शानदार कॉम्बिनेशन-

सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का शानदार कॉम्बिनेशन-

मार्केट में इस समय सभी प्राइस कैटेगिरी के स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन आप जब भी बजट स्मार्टफोन खरीदने का सोचते हैं, तो कभी सॉफ्टवेयर तो कई बार हार्डवेयर से समझौता करना पड़ता है। लेकिन जब बात आती है, ओप्पो की तो कंपनी का हमेशा से बजट प्राइस में शानदार क्वालिटी देने का रहा है। ओप्पो A83 स्मार्टफोन में 2.5 GHz ऑक्टा कोर 2.5GHz मीडियाटेक हेलिओ P23 प्रोसेसर दिया गया है। ये प्रोसेसर यूजर को गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान बेहतरीन अनुभव देता है। इसके साथ ही फोन में 3जीबी रैम दी गई है, जिसकी मदद से मैमोरी इश्यू के बिना मल्टीपल ऐप्ल को इस्तेमाल किया जा सकता है।

फोन स्लो या हैंग होने जैसी परेशानी के बिना यूजर पिक्चर एडिट कर सकते हैं, मल्टीपल वेब पेज ओपन कर सकते हैं, म्यूजिक प्ले करते हुए मेल लिख सकते हैं। इस फोन में दिया प्रोसेसर और रैम यूजर की मल्टीटास्किंग को और आसान बना देता है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो इस फोन में 32GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस फोन में एंड्रॉइड नॉगट 7.1.1 ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो कंपनी के ही ColorOS 3.2 पर बेस्ड है, जिसके साथ कंपनी ने कई फीचर्स पेश किए हैं, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा बेहतर कर देता है। इस फोन में स्क्रीन कलर टोन को चेंज गिया जा सकता है और सिर्फ तीन उंगलियों से फोन में स्क्रीन शॉट लिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स ब्लूटूथ की तुलना में 100 गुना तेजी से अपना डेटा ओप्पो क्लाउड पर सेव कर सकते हैं।

दमदार बैटरी लाइफ और खरीदने में आसान-

दमदार बैटरी लाइफ और खरीदने में आसान-

अगर आप हमेशा से ही दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में थे, तो आपकी वो तलाश ओप्पो A83 स्मार्टफोन के साथ पूरी हो सकती है। इस फोन में 3,180mAh की दमदार बैटरी दी गई है। अगर आपके पास फोन चार्ज करने की व्यवस्था नहीं है, तो आप फोन के पावर सेवर मोड पर सेव कर सकते हैं।

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि ये फोन ऑफलाइन मार्केट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, जहां आप इस फोन को खरीदने के पहले यूज करके देख सकते हैं। कंपनी ने इस फोन को शैम्पेन गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OPPO A83 smartphone budget smartphone hai, jo Artificial intelligence camera, 5.7-inch screen aur 3,180 mAh battery ke sath aata hai, jo budget category me ise best option banate hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X