मार्केट में धूम मचा रहे हैं ये 5 बेस्‍ट लैपटॉप

By Rahul
|

कालेज में आते ही ढेरों प्रोजेक्‍ट सर पर आ जाते हैं अब इसके लिए या तो आप रोज-रोज साइबर कैफे के चक्‍कर लगाएं या फिर एक अच्‍छा सा लैपटॉप खरीदें जिसमें अपनी पढ़ाई के साथ-साथ आप अपने पसंदीदा पीसी गेम भी खेल सकते हैं।

इस समय बाजार में ढेरों लैपटॉप ब्रांड मौजूद हैं जैसे एचपी, लिनोवो, सैमसंग, सोनी, कॉम्‍पैक। हम में से कई लोग लैपटॉप खरीदते समय उसकी स्‍क्रीन और लैपटॉप फिनिशिंग पर ध्‍यान देते हैं जबकि लैपटॉप लेते समय उसके हार्डवेयर यानी रैम, हार्डडिस्‍क, प्रोसेसर और मैमोरी देखनी चाहिए।

HP Pavilion 15-P045TX

HP Pavilion 15-P045TX

15.6 इंच की एचडी स्‍क्रीन
1366x768 पिक्‍सल सपोर्ट
2 गीगाहर्ट इंटल कोर आई7 प्रोसेसर
टर्बो बूस्‍ट 3.1 गीगा 2 जीबी एनवीडिया जीफोर्स ग्राफिक कार्ड
बीट्स ऑडियो स्‍पीकर
2 यूएसबी 3.0 पोर्ट
2.44 किलो भार
कीमत- 61,500

 HP Pavilion 15-P077TX

HP Pavilion 15-P077TX

15.6 इंच की एचडी स्‍क्रीन
1.7 गीगाहर्ट इंटल कोर आई 5
एनवीडिया जीफोस 2 जीबी कार्ड
बीट्स ऑडियो
2.0 यूएसबी पोर्ट
विंडो 8.1 ओएस
कीमत- 52,000 रुपए

Lenovo Ideapad Y510P

Lenovo Ideapad Y510P

फुलएचडी डिस्‍प्‍ले
15.6 इंच की एचडी स्‍क्रीन
2.5 गीगाहर्ट इंटल कोर आई 5 प्रोसेसर
टर्बो बूस्‍ट
एनवीडिया जीटी 750
जेबीएल स्‍टीरियो स्‍पीकर
डॉल्‍बी हो थियेटर
विंडो 8 ओएस
2.7 किलो भार
कीमत- 58,500 रुपए

Lenovo IdeaPad Z510

Lenovo IdeaPad Z510

15.6 इंच की एचडी स्‍क्रीन
2.2 गीगाहर्ट इंटल कोर आई 7
3.2 गीगाहर्ट टर्बो बूस्‍ट
जीफोर्स 2जीबी कार्ड
जेबीएल स्‍पीकर
विंडो 8.1 ओएस
2.32 किलो भार
कीमत- 65,000 रुपए

Dell Inspiron 15R

Dell Inspiron 15R

15.6 इंच की स्‍क्रीन
1.8 गीगाहर्ट इंटल कोर आई 7
रेडियॉन एचडी 2जीबी ग्राफिक कार्ड
1 टीबी हार्ड डिस्‍क
4 यूएसबी पोर्ट
2.32 किलो भार
कीमत- 65,000 रुपए

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X