5 कारण :यूजर्स को नहीं भा रहा एयरटेल 4जी फोन

By Agrahi
|

एयरटेल ने नया 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जैसा की उम्मीद थी यह फोन कंपनी 2500 रुपए के आस-पास ही लॉन्च किया है। इस फोन की ओरिजिनल कीमत 2899 रुपए है जबकि ग्राहक को यह फोन 1399 रुपए के इफेक्टिव price पर मिलेगा।

जियो का दिवाली धन धना धन पैक एकदम मुफ्त, 399 के रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैकजियो का दिवाली धन धना धन पैक एकदम मुफ्त, 399 के रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक

5 कारण :यूजर्स को नहीं भा रहा एयरटेल 4जी फोन

एयरटेल की सीधी टक्कर है रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन से, लेकिन क्या वाकई यह जियोफोन को टक्कर दे पाएगा? दोनों के बेच क्या अंतर है यह तो हमने देख लिया, अब नज़र डालते हैं एयरटेल 4जी स्मार्टफोन कार्बन ए40 इंडियन की उन कमियों पर जिसकी वजह से यह फोन यूज़र को नापसंद हो सकता है।

2,899 रुपए का है फोन!
एयरटेल के इस फोन की ओरिजिनल कीमत 2,899 रुपए बताई जा रही है, जो कि जियो के 4जी फीचर फोन से लगभग दोगुनी है। हालांकि फोन इस पर आपको 1,500 रुपए वापस भी मिल जाएंगे। अब लगभग 3 हज़ार रुपए के फोन पर कोई रुपए क्यों खर्च करे जब थोड़े रुपए और मिलकर एक बेहतर स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है। श्याओमी और इंटेक्स जैसी कंपनियों ने अपने ग्रहकों को कई बेहतर ऑप्शन दिए हैं। जिनमें कई कम कीमत के फोन भी शामिल हैं।

Android phones के लिए Google ने पेश किया नया फीचर, इससे बेहतर और कुछ नहींAndroid phones के लिए Google ने पेश किया नया फीचर, इससे बेहतर और कुछ नहीं

6000 रुपए का हैवी रिचार्ज
सबसे ज्यादा खटकने वाली बात जो इस फोन के साथ है वो है 6000 रुपए का रिचार्ज कराने की शर्त। शर्त इसलिए क्योंकि 1,500 रुपए का कैशबैक आपको तभी मिलेगा जब आप रिचार्ज कराएंगे। यह रिचार्ज आपको हर महीने 169 रुपए के रूप में कराना होगा जो 3 साल यानी 36 महीनों के लिए है।

तीन साल की मजबूरी
एयरटेल के इस फोन पर कैशबैक चाहिए तो आपको तीन साल का इंतजार करना होगा, ठीक जियोफोन की तरह। लेकिन एयरटेल आपको यह 1500 रुपए किश्तों में देगा। पहले 18 महीने में 3000 रुपए का रिचार्ज कराने के बाद 500 रुपए और अगले 18 महीने रिचार्ज कराने के बाद 1000 रुपए और कैशबैक मिलेगा। साथ ही ध्यान रहे कि यह कैशबैक आपको एयरटेल अकाउंट में मिलेगा।

अनलिमिटेड कॉलिंग में भी है ट्विस्ट
कहने को तो एयरटेल के 169 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है लेकिन यह रोमिंग पर काम नहीं करेगी। रोमिंग पर आपको इनकमिंग तो मुफ्त मिलेगी लेकिन आउटगोइंग नहीं। जबकि जियो में आपको यह सरदर्दी नहीं है।

बेहतर ऑप्शन हैं उपलब्ध

एयरटेल के इस 4जी स्मार्टफोन को यदि सस्ते के चक्कर में कोई लेना चाहता है तो उसके लिए अन्य कई बेहतर ऑप्शन मौजूद हैं। वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए आपको जियोफोन ज्यादा पसंद आएगा। इसके अलावा बिना फोन लिए भी एयरटेल और जियो के अनलिमिटेड कॉल और डाटा ऑफर उपलब्ध हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
5 Reasons Why Airtel 4 smartphone Karbonn A40 Indian may fail to impress users. Read more about the phone and offers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X