हैकर इन तरीको से करते हैं ऑनलाइन धोखाधड़ी

|

हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इंटरनेट कितना मायने रखता है इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं, स्‍मार्टफोन से लेकर लैपटॉप यहां तक अब तो घर भी इंटरनेट से कनेक्‍ट हो चुके हैं।

यानी अब होम नहीं स्‍मार्टहोम बनने लगे हैं। ऐसे में अगर इंटरनेट में ही कोई सेंध लगाने लगे तो वो न सिर्फ आपके घर की सारी जानकारी ले सकता है बल्‍कि फोन, लैपटॉप में सेव सारी जानकारी उसे मिनटों में मिल सकती है। ज्‍यादातर फ्रॉड मेल के द्वारा होता है जिसमें ईनाम जीतने के लिए कई निजी जानकारियां मांगी जाती हैं।

ऐसे में इंटरनेट में काम करते वक्‍त आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

Fake websites/apps

Fake websites/apps

फेक वेबसाइटों और ईमेल से हमेशा सावधान रहे, साथ ही अपने टैबलेट और स्‍मार्टफोन में ऐसी कोई भी एप्‍लीकेशन मत इंस्‍टॉल करके जो आपके फोन को हैक करने में हैकरों की मदद करें। हमेशा वहीं एप्‍स इंस्‍टॉल करें जो ट्रस्‍टेड सोर्स द्वारा दी जा रही हों।

Ads that are too good to be true

Ads that are too good to be true

अगर आप मोबाइल या फिर लैपटॉप पर कोई ऐसा प्रचार देखते हैं जो इतनी कम कीमत में कोई सामान दे रहा हो जिसके बारे में आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते तो उस प्रचार पर क्‍लिक न करें क्‍योंकि 99 प्रतिशत हो सकता है वो ऐड आपकी डिवाइस में कोई मालवेयर इंस्‍टॉल कर दे।

Key loggers

Key loggers

कीलॉगर आपके सारे पासवर्ड सेव रखता है मगर ये हैकरों के लिए एक साथ सारे पासवर्ड हथियानें का सबसे आसान तरीका भी होता है इसलिए अगर आप कीलॉगर प्रयोग कर रहे है तो जरा सोंच समझ कर करें।

Credit card detail on phone

Credit card detail on phone

बैंकों द्वारा मेल पर कर्इ प्रचार भेजे जाते हैं, लेकिन अगर कॉल करके आपसे बैंक एकाउंट के पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर ऐसी कोई दूसरी जानकारी मांगता है तो भूल कर ऐसी जानकारी किसी को भी मत दें।

virtual keyboard

virtual keyboard

बैंक या फिर पेमेंट करने वाली अधिक्‍तर साइटों में वर्चुअल कीबोर्ड का ऑप्‍शन होता है, कीबोर्ड की जगह अगर हो सके तो वर्चुअल कीबोर्ड का इस्‍तेमान करें ये सबसे सेफ होता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The internet is an integral part of our daily lives. We use it for communication, searching for information, making payments.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X