चाइनीज कंपनियों के 5 स्मार्टफोन जल्द होंगे भारत में लॉन्च

|

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन का तांता लगा हुआ है। यूजर्स अपने बजट और पंसद के हिसाब से अपना स्मार्टफोन चुन सकते हैं। भारत में इस साल भी काफी स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। वहीं, शाओमी Mi MIX 3, Honor Magic 2 और Nubia X जैसे स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया है। यह सभी स्मार्टफोन चीनी निर्माता कंपनियों द्वारा लॉन्च किए थे।

 
चाइनीज कंपनियों के 5 स्मार्टफोन जल्द होंगे भारत में लॉन्च

इन स्मार्टफोन्स को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इन स्मार्टफोन में यूजर्स को बेहतर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। जो अच्छे प्राइज रेंज के साथ आतें हैं। इन सभी स्मार्टफोन भारत में अभी लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। चलिए बात करते हैं कुछ स्मार्टफोन्स के बारें में जिन्हें जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Mi MIX 3

Xiaomi Mi MIX 3

Xiaomi Mi MIX 3 स्मार्टफोन का नाम सबसे पहले इस लिस्ट में शामिल है। हैंडसेट मैनुअल स्लाइडर डिजाइन के साथ आता है जिसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 6.4-इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जिसका बॉडी रेश्यो 93.8 पर्सेंट है। स्मार्टफोन को Emerald Green, Sapphire Blue और Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। बता दें, Xiaomi Mi MIX 3 को चीन में RMB 3,299 की कीमत में लॉन्च किया गया है। जिससे भारतीय रुपये में इस स्मार्टफोन की कीमत 34,900 रुपये बैठती है।

Honor Magic 2
 

Honor Magic 2

Honor Magic 2 स्मार्टफोन मैनुअल स्लाइड डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.5% है। Honor Magic 2 स्मार्टफोन इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3D फेशियल रिक्गनाइजेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा, 40W फास्ट चार्जिंग, ड्यूल बैंड जीपीएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है। फोन को ब्लैक, रेड और ब्लू के कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Honor Magic 2 की कीमत RMB 3,799 यानी लगभग 40,000 रुपये है।

Xiaomi Black Shark Helo

Xiaomi Black Shark Helo

बता दें, Black Shark Helo एक गेमिंग स्मार्टफोन है। बता दें, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो 10 जीबी रैम के साथ आता है। Black Shark Helo में दो लिक्विड कूलिंग पाइप्स हैं, जो गेम खेलने के दौरान स्मार्टफोन में हीटिंग इश्यू को रोकते हैं। Xiaomi Black Shark Helo वेरिएंट की कीमत RMB 3,199 यानी लगभग 33,700 रुपये है।

Nubia X

Nubia X

Nubia X स्मार्टफोन की बात की जाए तो फोन में सेल्फी कैमरा नहीं है। जिससे यूजर्स को फोन में 6.26-inch LCD FHD+ स्क्रीन मिलती है। फोन का स्क्रीन बॉडी रेश्यो 93.5 पर्सेंट है। स्मार्टफोन में टू डिस्प्ले शामिल है। स्मार्टफोन में ड्यूल साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। बता दें, फोन को फ्लिप करने पर इसमें 5.1इंच OLED डिस्प्ले मिलता है। इसका ड्यूल रियर कैमरा सेल्फी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इस डिवाइस की कीमत RMB 3,299 यानी लगभग 34,700 रुपये है।

Huawei Mate 20 X

Huawei Mate 20 X

Huawei Mate 20 X स्मार्टफोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस फ्लैगशिप फैबलेट को हाई एंड गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। Huawei Mate 20 X स्मार्टफोन में 7.12इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जो 5,000mAh बैटरी के साथ आता है। हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। Mate 20 X की कीमत यूरोप में 900 Euros यानी लगभग 74,800 रुपये है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphones have been tuned in the Indian market. Users can choose their smartphones according to their budgets and preferences. Many smartphones have been launched this year in India too. At the same time, smartphones such as Chaomi Mi MIX 3, Honor Magic 2 and Nubia X have also been launched. All these smartphones were launched by Chinese manufacturers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X