अगर आप भी हैं स्टार वॉर्स फैन तो ले आइए ये गैजेट

By Neha
|

कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी इवेंट्स जो सिर्फ कभी कभी होते हैं, अनुभव को बेहतर या उसे बिल्कुल बदलकर रख देते हैं। वनप्लस और स्टार वॉर्स की एसोशिएशन भी इन्ही में से एक है। दोनों ही कंपनियों ने अपने प्रॉडक्ट से लोगों को प्रेरित किया है। पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारत में 02 दिसंबर 2017 को अपनी एनिवर्सिरी सेलिब्रेशन के लिए इस साल की बहुप्रतीक्षित मूवी Star Wars: The Last Jedi के साथ हाथ मिलाया है।

अगर आप भी हैं स्टार वॉर्स फैन तो ले आइए ये गैजेट

इस शानदार एसोसिएशन के साथ भारत में स्टार वॉर्स फैन को कुछ खास मिलने वाला है। अगर आपको अभी भी कोई आइडिया नहीं मिल पाया है, तो यहां हम आपके लिए 5 Star Wars गैजेट्स और कॉलेक्टिबल्स की लिस्ट पेश करने जा रह हैं। अगर आप भी हैं स्टार वॉर्स फैन तो आपके पास ये गैजेट्स होने चाहिए।

OnePlus 5T लिमिटेड एडिशन स्टार वॉर्स वेरिएंट-
 

OnePlus 5T लिमिटेड एडिशन स्टार वॉर्स वेरिएंट-

वनप्लस 5T स्टार वॉर्स एडिशन स्टार वॉर्स फैन के लिए एक परफेक्ट ट्रीट है। ये कॉम्बिनेशन यूजर के लिए टेक्नोलॉजी और शानदार स्टोरी टेलिंग का मिक्सअप है, जो वनप्लस और स्टार वॉर्स के फैन्स को इस फोन से दूर नहीं रख सकता है।

बैंगलोर में OnePlus 5T के इवेंट में सामने आए टीजर वीडियो में वनप्लस5टी स्टार वॉर्स लिमिटेड लॉन्च साफ हो गया। इस फोन की बिक्री 15 दिसंबर से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। जैसा कि हम बता चुके हैं कि ये वनप्लस का लिमिटेड एडिशन वेरिएंट है, तो अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो इस फोन को खरीदने के लिए तैयार हो जाइए।

वनप्लस स्टार वॉर्स लिमिटेड एडिशन मुंबई में लॉन्च होने जा रहा है। अगर आप पनप्लस और स्टार वॉर्स फैन हैं, तो इस सिर्फ 999 रुपए में पेटीएम से टिकट बुक कर इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। इस लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनना आपके लिए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस साबित हो सकता है।

स्टार वॉर्स और वनप्लस के फैन्स के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया- वनप्लस 5T स्टार वॉर्स लिमिटेड एडिशन को खासतौर पर भारत में मौजूद वनप्लस कम्यूनिटी और स्टार वॉर्स फैन के लिए डिजाइन किया गया है। वनप्लस के इस लिमिटेड एडिशन को स्टार वॉर्स मूवी थीम के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन में वाइट कलर का रियर पैनल रेड कलर के Star Wars ट्रेडमार्क के साथ आता है। ये ट्रेडमार्क फोन के बॉटम में दिया गया है, जो फोन का लुक शानदार बनाता है। स्टेंडर्ड OnePlus 5T से अलग स्टार वॉर्स लिमिटेड एडिशन में क्रिमसन कलर नोटिफिकेशन स्लाइड दिया गया है, जो इस फोन के रेड थीम को कंपलीट करता है।

OnePlus 5T स्टार वॉर्स लिमिटेड एडिशन में यूजर्स को कुछ प्री इंस्टॉल स्मार वॉर्स थीम और वॉलपेपर मिलेंगे। ये स्पेक्स OnePlus 5T को बेस्ट टेक्नोलॉजी एक्सेसरीज बनाते हैं, जो स्टार वॉर्स फैन के लिए होना काफी जरूरी है।

बेस्ट प्राइस पॉइंट में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर- वनप्लस 5T स्टार वॉर्स लिमिटेड एडिशन सिर्फ डिजाइन या अपने यूनिक थीम को लेकर ही फैन्स के लिए खास नहीं है, बल्कि इस एडिशन में दिए गए स्पेसिफिकेशन भी इस फोन को खास बनाते हैं। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट दिया गया है। इस लिमिटेड एडिशन को 6जीबी रैम और 8जीबी रैम के साथ पेश किया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 20MP+16MP लेंस के साथ आता है। फोन में 6-इंच की ऑप्टिक अमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। ये फोन ऑक्सीजन ओएस बेस्ड एंड्राइड 7.1.1 नॉगट पर रन करता है। वनप्लस का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन फेस अनलॉक सिस्टम के साथ आता है।

स्टार वॉर्स फैन्स के लिए ये भी हैं शानदार कलेक्शन-
स्टार वॉर्स फैन के लिए वनप्लस 5T स्टार वॉर्स लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि कुछ और शानदार कलेक्शन भी हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

a) Star Wars The Black Series Darth Vader 6

a) Star Wars The Black Series Darth Vader 6" Figure (Amazon.in)

स्टार वॉर्स कलेक्शन तब तक पूरा नहीं हो सकता है, जब तक आपके पास Black Darth Vader एक्शन फिगर न हो। 6 इंच के साइज का ये स्टार वॉर्स फिगर Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

b) Special Edition BB-8 Sphero with Force Band

b) Special Edition BB-8 Sphero with Force Band

अगर आप वाकई स्टार वॉर्स के फैन हैं, तो आपके पास ये स्पेशल एडिशन Battle-Worn BB-8 स्टार वॉर्स फॉर्स बैंड होना ही चाहिए। BB-8 ऐप के जरिए आप इसे अपने एक हाथ को हिलाकर कंट्रोल कर सकते हैं। आप इसे Thingeek.com वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

c) Star Wars R2-D2 USB Car Charger

c) Star Wars R2-D2 USB Car Charger

अगर आपसे कहा जाए कि आपके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए यूनिक यूएसबी चार्जर दिया जाए। R2-D2 यूएसबी कार चार्जर दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स के जरिए एक साथ दो डिवाइस को चार्ज कर सकता है। ये दोनों पोर्ट्स 2.1 Amps प्रोवाइड करते हैं। घुमने वाले हैड के साथ ये चार्जर बिल्कुल R2-D2 की तरह दिखता है। इसमें ब्लू और रेड एलईडी इंटीकेटर दिए हैं। इस चार्जर को Thingeek.com वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

d) Star Wars Millennium Falcon Book Light

d) Star Wars Millennium Falcon Book Light

आखिर में स्टार वॉर्स Millennium Falcon बुक लाइट आता है। अगर आप स्टार वॉर्स फैन होने के साथ बुक लवर भी हैं, तो आपके पास होना चाहिए। ये आपके लिए काफी यूजफुल है। इसे आप Thingeek.com वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इसके साथ आपकी स्टार वॉर्स एक्सेसरीज और गैजेट की ये लिस्ट यहां पूरी होती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
5 Star Wars gadgets or collectibles you must own as a fan. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X