आईफोन लेने वालें हो जाएं सावधान, ये 5 चीजें नहीं कर पाएगा आईफोन 5

|

अब 48 हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर आप अपने स्‍मार्टफोन से संतुष्‍ट न हो पाएं तो फिर क्‍या फायदा, आईफोन 5 में कई ऐसे फीचरों की कमी है जो उससे कम कीमत के स्‍मार्टफोन में आपको मिल जाएंगे। हम आपको 5 ऐसे फीचरों के बारे में बताएंगे जो आईफोन 5 में नहीं दिए गए हैं।

 

अपना बिल नहीं पे कर सकते
एप्‍पल में अभी भी एनएफसी सपोर्ट नहीं है, अगर आपको आईफोन से कोई भी बिल पेमेंट करना है तो उसके लिए पासबुक सिस्‍टम का प्रयोग करना पड़ेगा जो काफी पुराना सिस्‍टम है। सैमसंग ने अपने गैलेक्‍सी एस में एनएफसी का फीचर देकर इसका फायदा उठाया।

Pay bill

Pay bill

एप्‍पल में अभी भी एनएफसी सपोर्ट नहीं है, अगर आपको आईफोन से कोई भी बिल पेमेंट करना है तो उसके लिए पासबुक सिस्‍टम का प्रयोग करना पड़ेगा जो काफी पुराना सिस्‍टम है। सैमसंग ने अपने गैलेक्‍सी एस में एनएफसी का फीचर देकर इसका फायदा उठाया।

Swype

Swype

नए स्‍मार्टफोनों में स्‍वाइप टाइपिंग का फीचर दिया गया है, यानी आपकि जिन अक्षरों पर स्‍वाइप कर देंगे वहीं एक सेटेंस के रूप में टाइप हो जाएगा जबकि आईफोन में अभी भी अक्षरों को टाइप करने के लिए एक एक शब्‍द चुनने पड़ते हैं।

 Store stuff on SD cards
 

Store stuff on SD cards

इंटरनल मैमोरी चाहे जितनी भी हो लेकिन मैमोरी कार्ड स्‍लॉट का अपना एक अगल यूज़ होता है जैसे मानलीजिए आप अपने फोन के डेटा को सेव रखना चाहते हैं या फिर उसे लैपटॉप में सेव करना चाहते, तो मैमोरी कार्ड को फोन से निकाल कर आसानी से कर सकते हैं या फिर मैमोरी कार्ड ही रख सकते हैं लेकिन आईफोन से डेटा ट्रांसफर करने के लिए आपको दूसरे तरीके अपनाने पड़ते हैं।

You can't easily replace an iPhone battery by yourself

You can't easily replace an iPhone battery by yourself

आईफोन की बैटरी खराब होने पर या फिर उसे रिप्‍लेस करने के लिए आपको बैटरी को खुद नहीं बदल सकते। जबकि दूसरे स्‍मार्टफोनों में ऐसा नहीं हैं।

Use a standard cable for syncing

Use a standard cable for syncing

इस बात को समझने में थोड़ी मुश्‍किल होती है कि आखिर अभी भी एप्‍पल पुराने यूएसबी पोर्ट और स्‍टैंडर्ड केबल का प्रयोग क्‍यों कर रहा है। आईफोन 5 में माइक्रो डॉक केबल दी गई अगर आपको अपनी पुरानी केबल से फोन कनेक्‍ट करना पड़े तो इसके लिए अलग से एडॉप्‍टर खरीदना पड़ेगा जो शायद नया फोन लेने के बाद कोई अलग से लेना पसंद नहीं करेगा।

फास्‍ट टेक्‍ट टाइपिंग
नए स्‍मार्टफोनों में स्‍वाइप टाइपिंग का फीचर दिया गया है, यानी आपकि जिन अक्षरों पर स्‍वाइप कर देंगे वहीं एक सेटेंस के रूप में टाइप हो जाएगा जबकि आईफोन में अभी भी अक्षरों को टाइप करने के लिए एक एक शब्‍द चुनने पड़ते हैं।

एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं
इंटरनल मैमोरी चाहे जितनी भी हो लेकिन मैमोरी कार्ड स्‍लॉट का अपना एक अगल यूज़ होता है जैसे मानलीजिए आप अपने फोन के डेटा को सेव रखना चाहते हैं याफिर उसे लैपटॉप में सेव करना चाहते, तो मैमोरी कार्ड को फोन से निकाल कर आसानी से कर सकते हैं या फिर मैमोरी कार्ड ही रख सकते हैं लेकिन आईफोन सेडेटा ट्रांसफर करने के लिए आपको दूसरे तरीके अपनाने पड़ते हैं।

आप खुद से आईफोन की बैटरी नहीं बदल सकते
आईफोन की बैटरी खराब होने पर या फिर उसे रिप्‍लेस करने के लिए आपको बैटरी को खुद नहीं बदल सकते। जबकि दूसरे स्‍मार्टफोनों में ऐसा नहीं हैं।

स्‍टैंडर्ड केबल का प्रयोग
इस बात को समझने में थोड़ी मुश्‍किल होती है कि आखिर अभी भी एप्‍पल पुराने यूएसबी पोर्ट और स्‍टैंडर्ड केबल का प्रयोग क्‍यों कर रहा है। आईफोन 5 में माइक्रो डॉक केबल दी गई अगर आपको अपनी पुरानी केबल से फोन कनेक्‍ट करना पड़े तो इसके लिए अलग से एडॉप्‍टर खरीदना पड़ेगा जो शायद नया फोन लेने के बाद कोई अलग से लेना पसंद नहीं करेगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X