6000 रुपए के अंदर ये हैं बेस्‍ट ब्‍लूटूथ स्‍पीकर

By Rahul
|

ब्‍लूटूथ स्‍पीकर अब आम हो चुके हैं, इन्‍हें न सिर्फ आप आराम से कैरी कर सकते हैं बल्‍की अगर आप अच्‍छा ब्‍लूटूथ स्‍पीकर खरीद रहे हैं तो इसकी साउंड क्‍वालिटी भी आपको पसंद आएगी। वैसे ब्‍लूटूथ स्‍पीकर को आप ज्‍यादा बड़े कमरे में प्रयोग नहीं कर सकते मगर 15x15 के कमरे में ये आपको अच्‍छी साउंड परफार्मेंस देंगे। इन्‍हें आप अपने स्‍मार्टफोन के अलावा टैबलेट और लैपटॉप से कनेक्‍ट कर सकते हैं।

बाजार में आपको ढेरों ब्‍लूटूथ स्‍पीकर मिल जाएंगे, मगर कम पैसो के चक्‍कर में बिना ब्रांड का स्‍पीकर कभी मत खरीदें क्‍योंकि भले ही ये आपको देखने में अच्‍छे लगें मगर इनकी साउंड क्‍वालिटी काफी खराब होती है।

Zebronics Zebstation Dynamite, ZEB-BT013

Zebronics Zebstation Dynamite, ZEB-BT013

Zebronics के जेबस्‍टेशन डॉयनमिक में यूएसबी प्‍लेबैक सपोर्ट के साथ 3.5 एमएम ऑक्‍स जैक दिया गया है जिससे आप अपने स्‍मार्टफोन और लैपटॉप को कनेक्‍ट कर सकते हैं, इसमें लगी बैटरी 5 घंटे का बैटरी बैकप देती है साथ में एफएम ट्यूनर दिया गया है यानी इसमें आप रेडिया का मज़ा भी ले सकते हैं।

Portronics Sublime 2 Mobile Speaker

Portronics Sublime 2 Mobile Speaker

अगर आप सीधे यूएसबी पेन ड्राइव से किसी फाइल को प्‍ले करना चाहते हैं तो प्रोट्रॉनिक्‍स सबलाइम 2 मोबाइल स्‍पीकर में दिए गए यूएसबी पोर्ट से पेन ड्राइव कनेक्‍ट कर म्‍यूजिक का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट दिया गया है जिसे 32 जीबी तक का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं इसमें माइक्रोमैक्‍स भी लगा हुआ है जिसकी मदद से आप हैंडफ्री मोबाइल कॉल भी रिसीव कर सकते हैं।

Jabra Solemate Mini

Jabra Solemate Mini

जेबस्‍टेशन डायनामाइट के साइज वाले जाबरा सोलमेट मिनी की कीमत भले ही थोड़ी ज्‍यादा हो लेकिन इसकी साउंड क्‍वालिटी में भी आपको काफी अंतर मिलेगा साथ ही एक बार फुल चार्ज करने पर ये 8 घंटे का बैटरी बैकप देता है। इसमें हैंडफ्री कॉल करने के लिए माइक्रोफोन सपोर्ट भी दिया गया है।

Osaki Jukebox

Osaki Jukebox

ब्‍लूटूथ कनेक्‍टीविटी, ऑक्‍स पोर्ट, माइक्रोफोन के अलावा ज्‍यूकबॉक्‍स की खासियत है इसमें एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। यानी अगर आपके फोन या फिर किसी दूसरी डिवाइस में एनएफसी फीचर दिया गया है तो आप स्‍पीकर से डिवाइस बड़े आराम से कनेक्‍ट कर सकते हैं। फुल चार्ज होने पर ये 6 घंटे का बैटरी बैकप देता है।

Creative D100

Creative D100

क्रिएटिव का 2.1 डी 100 स्‍पीकर में ब्‍लूटूथ सपोर्ट के साथ 3 बैटरी ऑप्‍शन दिया गया है, इसमें 5 वोल्‍ट एसी पॉवर के साथ ब्‍लूटूथ पेयरिंग बटन दी गई है। स्‍पीकर का भार 1 किलो हैं।

Amkette Trubeats Metal

Amkette Trubeats Metal

एमकेटी के ट्रू बीट मेटल स्‍पीकरों का शेप दूसरे स्‍पीकरों के मुकाबले थोड़ा अलग है, वैसे इसकी साउंड क्‍वालिटी हो सकता है आपको महंगे स्‍पीकरों के मुकाबले थोड़ी कम पसंद आए लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए ये एक अच्‍छा सौदा कहा जा सकता है। इसमें यूएसबी चार्जिंग के अलावा इनबिल्‍ड माइक्रोफोन लगा हुआ है जिससे आप हैंडफ्री कॉल कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are looking for a speaker which is value for money, handy and gives you good battery life then check out these 6 best Bluetooth speakers under Rs 6,000

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X