अगले 6 महीने में बंद हो जाएंगे 6 करोड़ सिम कनेक्शन

|

टेलिकॉम सेक्टर में आने वाले कुछ समय में काफी बदलान देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि टेलिकॉम सेक्टर से अगले 6 महीनों में 6 करोड़ कनेक्शन कम हो जाएंगे। ईटी की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि सभी टेलिकॉम कंपनियों के टैरिफ काफी हद तक एक जैसे हो गए हैं।

अगले 6 महीने में बंद हो जाएंगे 6 करोड़ सिम कनेक्शन

जिसके चलते मल्टीपल कार्ड सिम को छोड़ा जा सकता हैा। अब लोग एक ही सिम कार्ड को प्राथमिकता दे सकते हैं। जिससे यूजर्स के लिए भी आसानी हो जाएगी। बता दें, इंडस्ट्री एग्जिक्यूटिव और एनालिस्ट का कहना है कि देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल और मार्केट लीडर वोडाफोन-आइडिया ने हाल में मिनिमम रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। यह प्लान रिलायंस जियो से काफी मिलते जुलते हैं। ऐसे में कस्टमर्स के पास तीनों ऑपरेटर्स के बजाए किसी एक कंपनी को चुनने का ऑप्शन बढ़ जाएगा।

आंकड़ों के अनुसार

आंकड़ों की मानें तो अगस्त के अंत तक टेलिकॉम स्पेस में ओवरऑल सब्सक्राइबर्स की संख्या 1.2 अरब हो गई थी। जिसमें अब कुछ कमी आ सकती है। हालांकि नए कनेक्शन बढ़ने से यूनिक सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ सकती है। ओवरऑल सब्सक्राइबर्स बेस में अभी यूनिक कस्टमर्स की संख्या 73 से 75 करोड़ के बीच है। इसके अलावा बाकी लोगों के पास दो सिम हैं।

यह भी पढ़ें:- Jio की VoLTE बेस्ड इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस लॉन्च, जानिए यूजर्स को कैसे होगा फायदायह भी पढ़ें:- Jio की VoLTE बेस्ड इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस लॉन्च, जानिए यूजर्स को कैसे होगा फायदा

वहीं, सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के डायरेक्टर जनरल राजन मैथ्यूज ने बताया कि आने वाले छह महीनों में टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स की संख्या में 2.5 से 3 करोड़ की कमी आ सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि अगली दो तिमाहियों में 4.5 से 6 करोड़ कनेक्शन कम हो सकते हैं। जिससे टेलिकॉम सेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
In the telecom sector, there may be a lot of change in some time to come. According to the ET report, 6 million connections will be reduced from the telecom sector in the next 6 months. This can be because the tariffs of all telecom companies have become largely alike. So people will use the same SIM card except multiple SIM cards.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X