6 आदतें जो आपकी बैटरी को रखेंगी सुरक्षित

|

किसी भी डिवाइस को चार्ज करने से पहले अगर आप कुछ बातों का ध्‍यान रखें तो न सिर्फ आपकी डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ जाएगी बल्‍कि आपको उसे जल्‍दी जल्‍दी चार्ज भी नहीं करना पड़ेगा। आईए जानते हैं बैटरी लाइफ बढ़ाने के कुछ आसान टिप्‍स।

चार्जिंग गाइडलाइन पढ़ें
कोई भी नया गैजेट लेने से पहले उसकी चार्जिंग गाइड लाइन पढ़ लें, जैसे उसे फुल चार्ज होने में कितना समय लगेगा, या डिस्‍चार्ज होने के बाद वो कितनी देर तक चल सकती है। इससे आपको डिवाइस चार्ज करने का सही तरीका पता चल जाएगा।

फुल चार्ज बैटरी को दुबारा चार्ज न करें
कभी भी फुल चार्ज बैटरी को दुबारा चार्ज न करें इससे बैटर की क्षमता कम होती चली जाती है। नॉन रिचार्बेल बैटरी को चार्जिंग पोर्ट में न चार्ज करें क्‍योंकि इससे आपकी डिवाइस को नुकसान पहुंच सकता है।

Follow the Chargin Guidelines

Follow the Chargin Guidelines

कोई भी नया गैजेट लेने से पहले उसकी चार्जिंग गाइड लाइन पढ़ लें, जैसे उसे फुल चार्ज होने में कितना समय लगेगा, या डिस्‍चार्ज होने के बाद वो कितनी देर तक चल सकती है। इससे आपको डिवाइस चार्ज करने का सही तरीका पता चल जाएगा।

Never Charge a Fully-Charged Battery

Never Charge a Fully-Charged Battery

कभी भी फुल चार्ज बैटरी को दुबारा चार्ज न करें इससे बैटर की क्षमता कम होती चली जाती है।

Don't Leave it on an Unplugged Charger

Don't Leave it on an Unplugged Charger

चार्जिग पोर्ट में डिवाइस को छोड़कर ऐसी ही न चलें जाए क्‍योंकि ज्‍यादादेर तक बैटरी बेकार में चार्ज होने पर खराब हो जाती है।

Let Batteries Cool Before Recharging

Let Batteries Cool Before Recharging

बैटरी चार्ज होने के बाद हो सके तो बैटरी को थोड़ा ठंडा होने दें क्‍योंकि चार्जिंग के दौरान बैटरी हीट हो जाती है ऐसे ही डिवाइस को यूज करने के दौरान बैटरी पर असर पड़ता है।

Only Charge Batteries That are Close to Dying

Only Charge Batteries That are Close to Dying

बैटरी को तभी चार्ज करें जब वो बिल्‍कुल खत्‍म होने वाली हो इससे बैटरी की लाइफ भी बनी रहती है और वो पूरी तरह से चार्ज भी हो जाती है।

चार्जिग पोर्ट में डिवाइस ऐसे न छोड़ें
चार्जिग पोर्ट में डिवाइस को छोड़कर ऐसी ही न चलें जाए क्‍योंकि ज्‍यादादेर तक बैटरी बेकार में चार्ज होने पर खराब हो जाती है।

चार्ज करने के बाद उसे ठंडा होने दें
बैटरी चार्ज होने के बाद हो सके तो बैटरी को थोड़ा ठंडा होने दें क्‍योंकि चार्जिंग के दौरान बैटरी हीट हो जाती है ऐसे ही डिवाइस को यूज करने के दौरान बैटरी पर असर पड़ता है।

फुल डिर्स्‍चाज होने के बाद बैटरी चार्ज करें
बैटरी को तभी चार्ज करें जब वो बिल्‍कुल खत्‍म होने वाली हो इससे बैटरी की लाइफ भी बनी रहती है और वो पूरी तरह से चार्ज भी हो जाती है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X