TikTok ने अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट किए 60 लाख वीडियो

|

TikTok के बारे में रोजाना कोई ना कोई ख़बरें सामने आती रहती है। इस बार भी टिकटॉक की एक बड़ी ख़बर सामने आई है। टिकटॉक ने अपने प्लेटफॉर्म से 60 लाख वीडियो को डिलिट किया है। आपको बता दें कि टिकटॉक ने ऐसी वीडियो को डिलीट किया है जो कंपनी के गाइडलाइन्स का उल्लंघन कर रही थी। आपको बता दें कि टिकटॉक को लेकर भारत में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है।

TikTok ने अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट किए 60 लाख वीडियो

आपने सुना होगा कि बीच में टिकटॉक विवाद बढ़ने के बाद इस ऐप को भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटा दिया गया था लेकिन उसके कुछ ही दिनों के बाद इसे वापस स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया। उसके बाद से टिकटॉक ने लगातार अपनी सफाई सरकार के सामने पेश की है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने टिकटॉक को नोटिस देते हुए उससे 24 सवालों के जवाब मांगे थे।

TikTok ने डिलीट किए 60 लाख वीडियो

भारत सरकार ने टिकटॉक पर देश-विरोधी गतिविधियों के लिए चल रहे और चलाए जा रहे वीडियो के बारे में टिकटॉक को नोटिस भेजा था। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस ने भारत सरकार ने टिकटॉक और हेलो ऐप को बैन करने की मांग की थी। आरएसएस ने कहा था कि चीन की ये दोनों ऐप अपने फायदे के लिए देशभर में देश-विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- TikTok में आएंगे कुछ नए फीचर्स, खुश हो जाएंगे वीडियो किएटर्सयह भी पढ़ें:- TikTok में आएंगे कुछ नए फीचर्स, खुश हो जाएंगे वीडियो किएटर्स

आरएसएस की इस शिकायत के बाद भारत सरकार ने टिकटॉक को नोटिस भेजकर अपने 24 प्रश्नों के उत्तर मांगे थे। इस नोटिस के बाद टिकटॉक हरकत में आई और टिकटॉक ने अपने प्लेटफॉर्म से 60 लाख वैसी वीडियो को डिलीट किया, जो उनके गाइडलाइन्स का उल्लंघन कर रही थी। इस कदम को उठाते हुए टिकटॉक ने कहा कि वो इन नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

टिकटॉक ने क्या कहा...?

टिकटॉक के सेल्स और पार्टनरशिप निदेशक सचिन शर्मा ने टाइम ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, टिकटॉक ऐसी किसी भी गतिविधियों को सपोर्ट नहीं करता है। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि टिकटॉक अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे किसी भी कंटेंट को प्रमोट नहीं करता है जो उनकी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करती है। उन्होंने कहा कि, वो यूज़र्स की क्रिएटिविटी और अनोखे टेलेंट को सामने लाने के लिए अपने इस प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और अच्छा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Any news or news about TikTok comes out daily. This time also a big news of the stamp has been revealed. Ticket has dealt 60 million videos from its platform. Let me tell you that the ticketor has deleted a video which was violating the company's guidelines.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X