Just In
- 1 hr ago
Flipkart Republic Day Sale: iPhone 13 पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट
- 2 hrs ago
Poco X5 Pro 5G की कीमत भारत में लीक, जाने कब होगा लॉन्च
- 19 hrs ago
खरीदें कुछ बेहतरीन 5G बजट स्मार्टफोन, जाने कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन यहां
- 1 day ago
Noise Buds कॉम्बैट TWS गेमिंग ईयरबड्स 36 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च
Don't Miss
- Movies
पठान से पहले इन फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं सलमान खान, किया मुफ्त में काम
- News
Shahdol News : कोयला खदान में चोरी करने गए चार चोर, दम घुटने से चारों की हो गई मौत, पुलिस कर रही जांच
- Automobiles
मारुति सुजुकी 2030 तक धड़ाधड़ 6 इलेक्ट्रिक वाहन करेगी लॉन्च, टाटा मोटर्स को देगी टक्कर
- Education
Career in B.com Capital Market 2023: बीकॉम कैप्टिल मार्केट में कैसे बनाएं करियर
- Finance
Rupee-Dollar Exchanges Rate : डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, 3 पैसे टूटा
- Lifestyle
करना है बेहतर वेट लॉस तो आज से अच्छी नींद लेना कर दें शुरू
- Travel
यात्रा करने से मिलते हैं ये सबक, जिंदगी को बनाते हैं और भी मजेदार
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
दमदार रैम और स्टोरेज के साथ आते हैं ये 6 टॉप ब्रांड स्मार्टफोन
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट तेजी से आगे डेवलप हो रहा है। भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या हर रोज बढ़ रही है, जिसे देखते हुए विदेशी कंपनियां भी भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। मोबाइल मेकर्स यूजर्स की स्मार्टफोन से जुड़ी हर जरूरत समझते हैं, इसे ध्यान रखते हुए मार्केट हर बजट और फीचर से लैस स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं। अगर आप अपने फोन में बेहतरीन कैमरा चाहते हैं, तो आप कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। वहीं, आप अपने फोन में बेहतरीन बैटरी चाहते हैं, तो आपको कई ऑप्शन मौजूद हैं।

अगर आप अपने लिए दमदार रैम और स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बेस्ट रैम-स्टोरेज वाले 6 टॉप स्मार्टफोन ब्रांड के बारे में बता रहे हैं।

OnePlus 5T- कीमत 32,999 रुपए
OnePlus 5T में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी है। एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसका फोकल लेंथ 27.22 मिलीमीटर कर दिया है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/1.7 है। वनप्लस 5टी को स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। OnePlus 5T एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है। वनप्लस 5टी में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, लेकिन इसमें वायरलैस चार्जिंग फीचर नहीं दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी शामिल हैं। ये फोन डुअल सिम है।

OnePlus 5- कीमत 29,875 रुपए
स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है। फोन में 2.5डी गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। वनप्लस 5 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में अड्रेनो 540 जीपीयू है। फोन कंपनी के ऑक्सीजन ओएस पर आधारित एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। इस फोन के दो वैरिएंट पेश हुए हैं। पहला 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, वहीं दूसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। वनप्लस 5 स्मार्टफोन में 16एमपी + 20एमपी डूअल रियर कमेरा सेटअप दिया गया है। 16एमपी सेंसर में f/1.7 अपर्चर है। कंपनी के अनुसार यह वनप्लस 3टी से 34% अधिक लाइट कैप्चर कर सकता है। जबकि 20एमपी सेंसर में टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है। साथ ही यह 4के विडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। वनप्लस का यह नया डिवाइस 3300mAh बैटरी के साथ आता है, और जी हां इसमें डैश चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी की मानें तो यह बैटरी एक प्पोरे दिन का चार्ज देती है, वो भी केवल आधे घंटे की चार्जिंग पर।

Samsung galaxy note 8- कीमत 67,900 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का बिग स्क्रीन दिया गया है। ये क्वाड एचडी+ (2960×1440 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले है और साथ ही गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की तरह इनफिनिटी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 521 पिक्सल प्रति इंच है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एक्सीनॉस ऑक्टा कोर 8895 एसओसी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। आपको 6 जीबी रैम और 64, 128 और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में मिलेगा। इसे 256 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा। Galaxy Note 8 के सबसे अहम डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिएगए हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में डूअल सिम सपोर्ट है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 3300mAh की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, WiFi 802, ब्लूटूथ v5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, NFC और GPS दिया है।

HTC U11- कीमत 47,999 रुपए
एचटीसी यू11 कंपनी का नया फ्ल्ग्शिप स्मार्टफोन है, यह 5.5 इंच की क्वाड एचडी सुपर एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1440 * 2560 पिक्सल है। कंपनी का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप 2.45GHz क्वाड कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी दिया गया है। यानी कि प्रोसेसर के मामले में यह फोन बेहद दमदार है। फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। एचटीसी यू11 फोन में 128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 2टीबी तक किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन कई अन्य फ्लैगशिप की तरह ही एंड्रायड 7.1 नॉगट पर काम करता है। एचटीसी से के इस नए फोन के साथ बेशक यूज़र्स का सेल्फी एक्सपीरियंस और भी कमाल होने को है। इस फोन में 16मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही बीएसआई सेंसर इसमें है। यह फील एचडी रिकॉर्डिंग कर सकता है। इस फोन का रियर कैमरा 12मेगापिक्सल का है। फोन में डूअल एलईडी फ़्लैश भी है। एचटीसी यू11 की बैटरी 3000mAh की है। यह 24.5 घंटों का टॉक टाइम, साथ ही 14 दिनों का स्टैंडबाय टाइम भी देती है। फोन में क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एनएफसी सपोर्ट, यूएसबी 3.1 टाइप सी पोर्ट, और ब्लूटूथ है।

Samsung Galaxy S8+ कीमत 58,900 रुपए
सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस में डूअल सिम सपोर्ट दिया गया है। यह वैरिएंट हाइब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट करते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस में जो डिस्प्ले दिया गया है उसे इनफिनिटी डिस्प्ले कहा गया है, इसमें 6.2 इंच स्क्रीन है। बिग स्क्रीन साइज़ होने के बावजूद भी यह फोन एक नॉर्मल स्क्रीन साइज़ फोन लगता है। फेशियल रिकग्निशन फीचर स्मार्टफोन में नया नहीं है, लेकिन सैमसंग ने पहली बार यह टेक्नोलॉजी प्रयोग की है। इस फीचर में सैमसंग ने एक सिक्योरिटी लेयर भी ऐड की है। Galaxy S8+ में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए ऑटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। गैलेक्सी Galaxy S8+ में ऑलवेज ऑन डिसप्ले की सुविधा दी गई है। इस फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। ये फोन आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसे पानी व धूल-मिट्टी से सुरक्षित बनाता है। सैमसंग गैलेक्सी एस8+ पहला स्मार्टफोन है जो कि ब्लूटूथ 5 के साथ आएगा। यह नेक्स्ट जनरेशन ब्लूटूथ है। फिलहाल मौजूद ब्लूटूथ से अधिक एडवांस है यह वर्जन। इस फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Honor 8 Pro- कीमत 29,999 रुपए
ऑनर 8 प्रो ग्लास और मेटल से बनाया गया है। यह कॉम्बिनेशन फोन को प्रीमियम लुक देता है और साथ ही इसे मजबूत भी बनाता है। इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। इस फोन में 5.7 इंच का एलटीपीएस एलसीड डिस्प्ले है और साथ ही इसमें गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी गई है। ऑनर 8 प्रो में कंपनी का किरिन 960 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी की रैम भी है और इसकी इंटरनल मैमोरी 128जीबी की है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड कि मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 ओएस पर काम करता है। हुवावे ऑनर का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 12एमपी डूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें लेइका लेंस का प्रयोग किया गया है। यह डूअल कैमरा शानदार रिजल्ट देता है। यह 4के विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है। इस फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। ऑनर 8 प्रो स्मार्टफोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन में ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई, हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनफीसी, जीपीएस और आईआर ब्लास्टर दिया गया है।
-
54,999
-
36,599
-
39,999
-
38,990
-
1,29,900
-
79,990
-
38,900
-
18,999
-
19,300
-
69,999
-
79,900
-
1,09,999
-
1,19,900
-
21,999
-
1,29,900
-
12,999
-
44,999
-
15,999
-
7,332
-
17,091
-
29,999
-
7,999
-
8,999
-
45,835
-
77,935
-
48,030
-
29,616
-
57,999
-
12,670
-
79,470